Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
03 Feb 2023
Automobile

वीईसीवी ट्रक की घरेलू बिक्री में 26.01 फीसदी वृद्धि

By News Date 03 Feb 2023

वीईसीवी ट्रक की घरेलू बिक्री में 26.01 फीसदी वृद्धि

सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 के आंकड़े आए सामने

ट्रक दुनिया में जानी-मानी कंपनी वोल्वो ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स के निर्माण के लिए भारत में आयशर मोटर्स के साथ साझेदारी कर रखी है। इसके द्वारा निर्मित ट्रक ग्लोबल टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन डिजायन और उच्च गुणवत्ता के साथ आते हैं। हाल ही ब्रांड की जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें वीईसीवी ट्रकों की घरेलू बिक्री में 26.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं वोल्वो आयशर के कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री में भी 11.22 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। जारी किए गए आंकड़ों अनुसार जनवरी 2023 में 5,241 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज हुई, वहीं जनवरी 2022 में यह बिक्री 4,159 इकाइयों की थी। यहां  वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स की जनवरी 2022 के मुकाबले जनवरी 2023 में हुई घरेलू और कुल बिक्री के आंकड़ों सहित इस निशि्चत अवधि के दौरान निर्यात किए गए कमर्शियल वाहनों की  पूरी जानकारी ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

वीईसीवी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (VECV) की सीवी बिक्री की जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट में यह भी आंकड़े सामने आए हैं कि इसकी कुल सीवी बिक्री रिपोर्ट में 9.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आयशर की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2023 में  5,388  कमिर्शियल वाहन बेचे गए है, जबकि गत वर्ष के जनवरी माह में 4,905 कमिर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी।

आकड़ों में वीईसीवी की जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (VECV) की सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2023 के तहत कंपनी के 3.5 टन से 15 टन तक के हल्के और मध्यम श्रेणी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2023 में 3,599 इकाइयों की रही जबकि वर्ष 2022 के जनवरी माह में यह बिक्री 3,184 यूनिट रही थी। इससे 13 प्रतिशत का इजाफा इस बिक्री में हुआ। इसके अलावा हैवी ड्यूटी वाले कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री जनवरी 2023 में 1,642 इकाइयां हुई जबकि जनवरी 2022 में यह बिक्री मात्र 975 इकाइयां थी। इससे 68.40 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। इस प्रकार वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल की  एक वर्ष के दौरान साल दर साल कुल घरेलू बिक्री में 26.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

निर्यात बिक्री 

जनवरी 2023 में वीईसीवी आयशर के ट्रकों के निर्यात के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कुल निर्यात में 80.29 प्रतिशत की गिरावट हुई है। जनवरी 2023 में इसने 147 ट्रकों का निर्यात किया है, वहीं जनवरी 2022 में यह निर्यात 746 इकाइयों तक पहुंचा था। इसके अलावा LMD (हल्के और मध्यम ड्यूटी ) के वाहनों का निर्यात जनवरी 2023 में 110 इकाइयों का हुआ जो कि जनवरी 2022 में 592 इकाइयां था। इससे निर्यात में 81.40 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं हैवी ड्यूटी वाले ट्रकों के निर्यात के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2023 में 37 इकाइयों का निर्यात हुआ जो जनवरी 2022 में निर्यात किए गए 154 इकाइयों के मुकाबले 76.00 प्रतिशत कम है।

कुल वीईसीवी बिक्री 

वीईसीवी की जनवरी सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों में यह भी देखने में आया है कि जनवरी 2023 में वोल्वो सीवी की 189 इकाइयां सेल हुई वहीं जनवरी 2022 में यह बिक्री 109 इकाइयां थीं।  इससे यह बिक्री 73.40 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा वीईसीवी की कुल सीवी सेल जनवरी 2023 में 5,577 इकाइयां रही जो जनवरी 2022 में 5,014 इकाइयां थीं। इस तरह वीईसीवी की कुल सीवी बिक्री में साल दर साल के हिसाब से 11.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर जाएं, पाएं  तुरंत समाधान

क्या आप नया या पुराना किसी भी ब्रांड का ट्रक बेचना या खरीदना चाहते हैं? इसके अलावा आपको ट्रक खरीदने के लिए लोन लेना है ? अथवा फाइनेंस की व्यवस्था करानी है? इन सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आपको भारत के सबसे तेज बढ़ते डिजीटल मार्केट प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करने की जरूरत है। यहां आप एक क्लिक कर ट्रक जंक्शन मोबाइल एपि्लकेशन को डाउनलोड करें। इससे संबंधित लेटेस्ट समाचारों के साथ आपको किसी भी ट्रक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT


 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us