वाणिज्यिक वाहनों की सालाना खुदरा बिक्री के आंकड़े हुए जारी
भारत में वाणिज्यिक गतिविधियों के चलते कमर्शियल वाहनों की उपयोगिता लगातार बनी रहती है। पिछले अरसे से सरकार की आर्थिक नीतियों में आए सुधार एवं देश में निर्माण कार्यों सहित अन्य कई प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री के ग्राफ को सालाना आधार पर ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। हाल ही फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स एसोसिएशंस ने मई 2022 और मई 2021 के आधार पर वाणिज्यिक वाहनों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार मई 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले कमर्शियल वाहनों में थ्री व्हीलर कार्गो है। इसकी बिक्री 695 प्रतिशत से अधिक रही। इसके अलावा सीवी, एलसीवी, एमसीवी, एचसीवी की बिक्री के आंकड़े भी चौंकाने वाले रहे। आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में श्रेणीवार वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में साल दर साल के हिसाब से कितनी वृद्धि हुई।
थ्री व्हीलर्स बिक्री ने बनाया रिकार्ड
आपको बता दें कि थ्री व्हीलर की बिक्री ने मई 2022 में नया रिकार्ड बनाया है। तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो इस वाहन की जबर्दस्त बिक्री जहां मई 2021 में 5,215 इकाई थी वह बढ़ कर मई 2022 में 41,508 यूनिट पर पहुंच गई। यह वृद्धि दर 695.95 प्रतिशत हो गई। इसकी मुख्य वजह यह भी है कि थ्री व्हीलर कार्गो आजकल अंतिम छोर तक सामान की डिलीवरी करने में उपयुक्त माने जाते हैं, ये तंग बाजारों और गलियों में बिना रुकावट के चलने में सक्षम होते हैं।
कमर्शियल व्हीकल्स की 278.44 प्रतिशत इकाइयां ज्यादा बिकीं
वित्त वर्ष 2022 की कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री की बात की जाए तो फैडा की रिपोर्ट के अनुसार सीवी की बिक्री में मई 2021 के मुकाबले 278.44 प्रतिशत अधिक इजाफा हुआ। बता दें कि वर्ष मई 2022 में सभी श्रेणी के कमर्शियल वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 66,632 यूनिट रही जबकि मई 2021 में यह बिक्री 17,607 यूनिट हुई थी। यहां आपको यह भी बता दें कि अप्रैल 2022 में भी कमर्शियल वाहनों की मांग अच्छी रही। इससे इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 52.18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी।
एलसीवी की बिक्री में हुई चार गुना से ज्यादा वृद्धि
यहां बता दें कि लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की सेल में भी मई 2022 में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। फैडा की रिपोर्ट के मुताबिक एलसीवी की मई 2022 की बिक्री 38,665 यूनिट रही जबकि एक साल पहले इसी समान अवधि में यह बिक्री 9,463 इकाइयां रहीं। इस तरह साल दर साल के हिसाब से यह बिक्री 308.27 प्रतिशत अधिक रही है।
एमसीवी की बिक्री में 329.30 प्रतिशत का उछाल
आपको बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में विगत करीब दो सालों से खासी बढ़ोतरी हो रही है। मई 2022 में एमसीवी की बिक्री 3,941 यूनिट थी। इससे एक साल पहले मई 2021 में एमसीवी की कुल खुदरा बिक्री मात्र 918 यूनिट थी। इससे पहले यदि मई 2020 की बात की जाए तो उस दौरान एमसीवी की 196959 यूनिट बिक्री हुई थी। इसकी मुख्य वजह आर्थिक गतिविधियों में होने वाले सुधारों के अलावा कई उद्योगों में हल्के लोडिंग वाहनों की अधिक डिमांड रहती है।
भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 2.35.1 प्रतिशत की वृद्धि
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारी वाणिज्यिक वाहनों की सेल में भी वित्त वर्ष 2022 के मई माह में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिली। इस दौरान भारी वाणिज्यिक वाहनों की 20,945 इकाइयां बेची गई जबकि मई 2021 में एचसीवी की 6,252 यूनिट ही बिक पाईं। इससे इन वाहनों बिक्री में साल दर साल के हिसाब से 235.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
समग्र बिक्री 16,46,773 इकाइयां रहीं
बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों एवं अन्य वाहनों सहित कुल बिक्री मई 2022 में 16,46,773 इकाइयां रहीं। वहीं मई 2021 में 5,36,795 इकाइयां बेची गईं। इस तरह सभी श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 206.78 प्रतिशत रही। इससे पूर्व विगत माह अप्रैल 2022 में भी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 78,393 यूनिट रही।
2021-22 में किस कंपनी ने कितने वाहन बेचे
वर्ष 2022 के मई माह की कमर्शियल वाहनों की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि देखने को मिली। बता दें कि टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी ने मई 2022 में 27,553 इकाइयोंं की बिक्री की वहीं मई 2021 में 7,373 इकाइयां बेची गईं। इस तरह से इनकी बाजार हिस्सेदारी 41 प्रतिशत से ज्यादा रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा में मई 2022 में 14,739 यूनिट एवं मई 2021 में 3,372 यूनिट का विक्रय किया। इसी तरह अशोक लैलेंड ने मई 2022 मेें 10,391 इकाइयों बेचीं, इससे एक साल पहले इसी समान अवधि में मात्र 27,92 इकाइयां बिक पाई थी।
इन कंपनियों की भी सालाना बिक्री बढ़ी
फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशंस की कमर्शियल वाहनों की सालाना बिक्री की रिपोर्ट के आधार बता दें कि टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड और महिंद्रा के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण कंपनियो ने भी एक साल में कमर्शियल वाहनों का अच्छा बिजनेस किया है। वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने मई 2022 में 4,528, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने 1,161, फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने 1,141 एवं एसएमएल ईसुजू ने 860 इकाइयों का बेचान किया। इस तरह से कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 66,662 यूनिट रही।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT