Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
14 सितंबर 2022

टाटा मोटर्स के 4 दमदार ट्रांजिट मिक्सर, जानें कीमत फीचर्स

By News Date 14 Sep 2022

टाटा मोटर्स के 4 दमदार ट्रांजिट मिक्सर, जानें कीमत फीचर्स

जानें, टाटा ट्रांजिट मिक्सर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने में हैवी कमर्शियल व्हीकल्स सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। इन भारी वाणिज्यक वाहनों में ट्रांजिट मिक्सर शामिल है। यहां पर आपको ट्रांजिट मिक्सर के संबंध में जानकारी दी जा रही है। निर्माण सामग्री को मिक्स करने वाले ट्रांजिट मिक्सर की उपयोगिता हर जगह रहती है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स की टॉप 4 ट्रांजिट मिक्सर मॉडल्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में फुल जानकारी दी जा रही है। 

 टाटा 20 टन से 40 टन के ट्रांजिट मिक्सर उपलब्ध

ट्रक जंक्शन पर आप 20 टन से लेकर 40 टन तक टाटा के ट्रांजिट मिक्सर खरीद सकते हैं। ट्रांजिट मिक्सर बीएस 6 एमिशन नॉम्र्स के साथ उपलब्ध हैं। टाटा ट्रांजिट मिक्सर की कीमत  39.00 लाख से 51.68 लाख तक हैं। 

टाटा मोटर्स के टॉप 4 ट्रांजिट मिक्सर

भारत में टाटा मोटर्स के चार लोकप्रिय ट्रांजिट मिक्सर उपलब्ध हैं।

  • टाटा सिग्ना 2823 के आरएमसी एसटीडी 6 एस 
  • टाटा सिग्ना 2821 के आरएमसी एसटीडी 6 एस
  • टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो 
  • टाटा सिग्ना 2825 के रेप्टो आरएमसी 

1. टाटा सिग्ना 2823 के आरएमसी एसटीडी 6 एस

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह एडवांस तकनीक से निर्मित है इसमें दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज भी मिलती है। इंजन पावर 219 HP है। इसका डीजल टैंक 300 लीटर का है। इसका  जीवीडब्ल्यू 28000 Kg  है। यह 10 टायर वाला कमर्शियल ट्रांजिट मिक्सर वाहन है।

इंजन क्षमता

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर का इंजन कमिंस आईएस बीई 5.6 इंजन के साथ आता है, इसमें 219 HP की पावर मिलती है। इस ट्रांजिट मिक्सर वाहन में 850 NM का टार्क जनरेट होता है। इंजन 5600 CC का है।

डायमेंशन

टाटा सिग्ना 2823 के आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर का व्हीलबेस 3880 MM का है। यह इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के मापदंड के अनुसार निर्मित है। कंपनी ने इसे बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है।

सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर का फ्रंट सस्पेंशन सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग या पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग एवं रियर सस्पेंशन सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग वाला है।

केबिन

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर का केबिन चेचिस के साथ है। यह ट्रांजिट मिक्स ऑप्सन में आता है। इसमें पावर स्टियरिंग है जो जी 950 और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ पार्किंग ब्रेक आते हैं। ड्राइवर सीट आरामदायक और एडजस्टेबल है।

माइलेज

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर की माइलेज 2.75-3.75 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

वेरिएंट

टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस 3880 / 6 एम 3 ट्रांजिट मिक्सर ड्रम
टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6  एस 3880/7  एम 3 ट्रांजिट मिक्सर ड्रम 

टाटा सिग्ना 2823 के आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट की कीमत 

 टाटा सिग्ना 2823 के आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट की  कीमत 39 लाख से 43.63 लाख* रुपए है।

2. टाटा सिग्ना 2821 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर

टाटा सिग्ना 2821 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर असाधारण गुणवत्ता वाले कमर्शियल व्हीकल्स में आता है। यह उच्च प्रदर्शन वाला वाहन है। इसकी जीवीडब्ल्यू 28000 Kg है और इंजन पावर 197 HP की है। यह 10 टायर में आता है। इसके डीजल टैंक की क्षमता 300 लीटर है। आकर्षक डिजायन में निर्मित यह ट्रांजिट मिक्सर कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है।

इंजन क्षमता

इस ट्रांजिट मिक्सर के इंजन की क्षमता 5000 CC की है। यह इंजन 6 सिलेंडर और टाटा 5.0एल टर्बोट्रान इंजन के साथ है। टाटा सिग्ना 2821 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस 850 NM का टार्क है। इसमें बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स विकल्प है।

डायमेंशन

टाटा सिग्ना 2821 के. ट्रांजिट मिक्सर का डायमेंशन इसके 3880 MM व्हीलबेस के साथ है। 

सस्पेंशन

इस ट्रांजिट मिक्सर का फ्रंट सस्पेंशन सेमी-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग और रियर सस्पेंशन भी सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ है। कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से डिजायन किया है।

केबिन

टाटा सिग्ना 2821 के आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर का केबिन बॉडी केबिन है। यह केबिन विद चेचिस के साथ निर्मित है। वहीं इस ट्रांजिट मिक्सर का निर्माण डे केबिन के साथ किया गया है। केबिन के अंदर ड्राइवर की कंफर्ट और एडजस्टेबल सीट है। इसमें सीट बेल्ट है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ नये आईसीजीटी ब्रेक आते हैं। इसका स्टीयरिंग टाइप 6 फारवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ है।

माइलेज

टाटा सिग्ना 2821 के आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर की माइलेज  3-4 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

वेरिएंट

टाटा सिग्ना 2821 के आरएमसी एसटीडी 6 एस 3880/एम 3 ट्रांजिट मिक्सर ड्रम

टाटा सिग्ना 2821 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर की कीमत

टाटा सिग्ना 2821 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर की कीमत 42.79 लाख से 42.85 लाख रुपये  है।

3. टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर

टाटा मोटर्स कंपनी का तीसरा लोकप्रिय ट्रांजिट मिक्सर है  टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर। इस ट्रांजिट मिक्सर में 300 HP पावर है वहीं इसका जीवीडब्ल्यू 28,000 Kg है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 300 लीटर की है। यह ट्रांजिट मिक्सर 10 टायर में आता है। इसके सभी फीचर्स शानदार हैं और माइलेज अधिक होने से यह ईंधन की बचत करने वाला ट्रांजिट मिक्सर है। इसकी उच्च प्रदर्शन की क्षमता है।

इंजन क्षमता

इस गाडी का इंजन कमिंस आईएसबीई 6.7 लीटर एससीआर और 9 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। इंजन में बीएस 6 मानक का विकल्प है। इंजन 1100 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।

डायमेंशन

टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर का व्हीलबेस 4550 MM है। कंपनी ने इसे आकर्षक ढंग से डिजायन किया है जिससे ग्राहकों की दृष्टि एक बार में ही इस पर जमती है।

सस्पेंशन

इस ट्रांजिट मिक्सर का फ्रंट सस्पेंशन सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग में और रियर सस्पेंशन बॉगी सस्पेंशन में है।

केबिन

टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर का केबिन बॉडी केबिन है। यह चेचिस के साथ निर्मित है और डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्ट और एडजस्टेबल है। वहीं इंजन ब्रेक की सुविधा है। टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग के साथ केबिन में अन्य कई फीचर्स हैं। अच्छी पकड़ के लिए इसमें आईसीजीटी ब्रेक भी हैं।

माइलेज

टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर की माइलेज  2.5-3.5 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

वेरिएंट

टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो 4550/ 9 एम 3 ट्रांजिट मिक्सर ड्रम्र
टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो 4550/ 8एम 3 ट्रांजिट मिक्सर ड्रम

टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर की कीमत
टाटा प्राइमा 2830 के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर की कीमत 51.62 लाख रुपये से 51.68 लाख रुपए है।

4. टाटा सिग्ना 2825 के रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर

टाटा सिग्ना 2825 के. रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर आधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित है।  इस गाडी में उच्च प्रदर्शन की क्षमता के साथ 250 HP की पावर उपलब्ध है वहीं इसके सभी फीचर्स शानदार एवं मजबूत हैं। इसकी माइलेज शानदार है। यह पार्किंग ब्रेक के साथ आईसीजीटी ब्रेक में आता है। इसमें उच्च प्रदर्शन की क्षमता है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार निर्मित है। यह प्रभावी कार्य प्रदान करने के साथ एक शक्तिशाली ट्रांजिट मिक्सर है।

इंजन

टाटा सिग्ना 2825 के. रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर में सिलेंडर के साथ 250 HP पावर और कमिंस आईएसबीई 6.7 एल. बीएस 6 इंजन मिलता है। टाटा सिग्ना 2825 के. रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर में 950 NM का टार्क उत्पन्न होता है।

सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 2825 के. रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर का फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इसे कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है।

केबिन

टाटा सिग्ना 2825 के. रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर का केबिन  बॉडी केबिन के रूप में आता है। इसका स्टियरिंग जी. 1150 गियरबॉक्स के साथ है। केबिन में पर्याप्प्त स्पेस है और इसमें ड्राइवर की सीट कंफर्ट एवं एडजस्टेबल है।

माइलेज

टाटा सिग्ना 2825 के रेप्टो आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर की माइलेज शानदार है।

अधिक जानकारी के ट्रक जंक्शन मोबाइल एप डाउनलोड करें या ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर विजिट करें।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us