Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
19 जुलाई 2024

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक खरीदने की 5 सबसे बड़ी वजह

By सौरजेश कुमार News Date 19 Jul 2024

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक खरीदने की 5 सबसे बड़ी वजह

जानें महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक की खासियत, फीचर्स 

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक भारत का लोकप्रिय ट्रक है जो बीएस 6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। साथ ही बेहतरीन माइलेज और पेलोड कैपेसिटी प्रदान करता है। यह ट्रक अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। हाल ही में महिंद्रा ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके तहत कंपनी का दावा था कि बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले कमर्शियल वाहनों के जरिए कंपनी ने देश में 900 करोड़ रुपए की बचत की। जिसमें बड़ा योगदान महिंद्रा के हेवी ड्यूटी ट्रकों का भी रहा है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और यह इसी रेंज में अन्य ट्रकों की तुलना में बेहद किफायती भी है। माल परिवहन के लिए महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस 6 ट्रक काफी उपयोगी है जो इसे व्यवसायों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं।

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस6 ट्रक खरीदने की 5 वजह 

महिंद्रा का यह ट्रक कई कारणों से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। इस ट्रक की बहुत सारी खासियतें हैं जो इसे ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बनाता है। महिंद्रा के इस ट्रक को खरीदने की 5 बड़ी वजह नीचे दी गई हैं :

1. सुपीरियर परफॉर्मेंस

महिंद्रा का यह ट्रक अपने पावरफुल इंजन की वजह से बेहद उपयोगी साबित हो जाता है। महिंद्रा फुरियो सीरीज का महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक एक बेहद शक्तिशाली इंजन के साथ आता है और यह जबरदस्त प्रदर्शन प्रदान करता है। इसमें 2.5 लीटर का एमडीआई टेक इंजन लगा है, जो ज्यादा पावर आउटपुट और ज्यादा पावरफुल टॉर्क देने का वादा करता है। इसके अलावा इस ट्रक का 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्मूथ गियर शिफ्ट इसे और भी बेहतर बनाता है और इसके ओवर ऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा दुर्गम या मुश्किल रोड या भीड़भाड़ वाली शहर की सड़क पर गाड़ी चलाते समय इससे अच्छा नियंत्रण और स्टेबिलिटी हासिल कर सकते हैं। इस ट्रक का  ट्रांसमिशन सिस्टम भी आधुनिक है।

2. बेहतर सेफ्टी फीचर्स 

ट्रकों में सेफ्टी फीचर्स का होना बेहद जरूरी है, यह भारी वाहन होता है जिससे किसी भी प्रकार की अपातकालीन स्थिति से बचने के लिए इसमें बहुत सारी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा के इस ट्रक में उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है। चूंकि किसी भी व्यवसाय के लिए, सेफ्टी पहले आती है। सेफ्टी से समझौता न करते हुए, महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस 6 ट्रक एक उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम-एबीएस के साथ एयर ब्रेक से लैस है। यह सिस्टम एक्सीडेंट के रिस्क को कम करता है।

इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग, टिल्ट-एंड-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, व्हील और एर्गोनोमिक सीटिंग जैसी ड्राइवर फैसिलिटी भी प्रदान की गई है। ये सुविधाएं ड्राइवर के कंफर्ट को बढ़ाती है और थकान को कम करती हैं। जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान हो पाती है और ड्राइविंग प्रोडक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होती है।

3. बड़ा कार्गो स्पेस

महिंद्रा के इस ट्रक में बड़ा कार्गो स्पेस देखने को मिल जाता है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक में थोक सामान से लेकर बड़े आकार के उत्पादों तक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। यह ट्रक  लॉजिस्टिक्स, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े व्यवसायों के लिए एक आदर्श विकल्प है। GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट की बात करें तो महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक की जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है। यह ट्रक अपने डिजाइन की वजह से कार्गो लोडिंग और ऑफलोडिंग को बेहद आसान बनाता है। 

4. आसान रखरखाव 

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस 6 ट्रक का डिजाइन और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी इसे कम निवेश के साथ-साथ इसकी मेंटेनेंस लागत भी कम करता है। महिंद्रा के पास एक बड़ा सर्विस नेटवर्क है, जो आसान और किफायती स्पेयर पार्ट्स और तकनीशियनों की पेशकश करता है। इसके अलावा, कंपनी अच्छी क्वालिटी वाले पार्ट्स का उपयोग करती है। 

5. किफायती कीमत और अच्छी रीसेल वैल्यू 

महिंद्रा के इस ट्रक की कीमत काफी आकर्षक है। किफायती कीमत के साथ यह वाहन अच्छी रीसेल वैल्यू भी प्रदान करता है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो बीएस 6 ट्रक उन्नत सुविधाओं से लैस कमर्शियल वाहन है। कीमत की बात करें तो  महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक की कीमत 15.11 लाख से 16.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके अलावा इस ट्रक की अच्छी रीसेल वैल्यू भी मिल जाती है। यह ब्रांड काफी लोकप्रिय है, और इसमें निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top