Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
05 Dec 2022
Automobile

5 टिप्स जो ट्रक में लोडिंग-अनलोडिंग को बनाते हैं आसान

By News Date 05 Dec 2022

5 टिप्स जो ट्रक में लोडिंग-अनलोडिंग को बनाते हैं आसान

जानें ट्रक में लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया से जुड़े 5 जरूरी टिप्स

यदि आप कमर्शियल व्हीकल्स का इस्तेमाल करते हैं और रोजाना आपको भारी माल को चढ़ाना और उतारवाना पड़ता है तो, आपके भी मन में एक बार ख्याल तो जरूर आता होगा। कहीं गलती से ये सामान गिर ना जाएं या फिर हो सकता हैं कि कई बार सामान गिरकर खराब भी हो गया हो। अधिकतर इस तरह के कामों में माल को चढ़ाने और उतारने वाले मजदूरों के चोट लगने की भी संभावना होती है। बता दें ट्रक (Trucks) के बिजनेस में अक्सर सबसे ज्यादा चोट लगने के कारणों में मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और कूरियर उद्योग के सामान की अनलोडिंग सबसे प्रमुख है। इस तरह का काम करने वाले मजदूरों को अपने आपको किसी बड़े हादसे से बचाने के लिए हर समय सतर्क रहना चाहिए। इसके अलावा आपको बता दें कि शिपमेंट लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया बेहद खतरनाक होती है क्योंकि यदि इस काम में सावधानी नहीं बरती जाती है तो इससे ब़ड़ा हादसा हो सकता है या फिर इसमें मजदूर की मृत्यु भी हो सकती है। खासकर इन कामों को करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको ट्रक में लोडिंग और अनलोडिंग करते या करवाते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी देंगे।

(1) प्रोफेशनल और ट्रेंड स्टाफ को रखें

ट्रक में लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मजदूरों को पहले सामान चढ़ाने और उतारने की ट्रेनिंग देनी चाहिए। साथ ही उन्हें इस बात की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए जिस सामान को वो उतार रहे हैं वो किस तरह का सामान है। यदि सावधानी से काम नहीं लिया गया तो इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। आपको बता दें ट्रक या रेल से खतरनाक ज्वलनशील और दहनशील रसायनों की लोड़िंग और अनलोडिंग का काम होता है। ट्रक में लोड या अनलोड का उपयोग करने के लिए संचाचित औद्योगिग ट्रक को इस्तेमाल किए जाना चाहिए इससे मजदूरों के लिए खतरा कम हो जाता है, लेकिन इसके लिए भी किसी ट्रेंड व्यक्ति की आवश्यकता होती है। अक्सर कई कर्मचारी फोर्कलिफ्ट से कुचल जाते हैं या फिर ज्यादा लोडिंग होने की वजह से गिर जाते है तो कई बार मजदूर की मृत्यु भी हो जाती है। इस काम के लिए हमें हमेशा ही इसकी पूरी जानकारी रखने वाले स्टाफ को ही रखना चाहिए, जिससे की आपके काम के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा सकें। लोडिंग के काम के लिए कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना बेहद जरूरी हो जाता है। बता दें कि अनलोडिंग ट्रक का मतलब होता है ट्रक मौजूद सामान को वापस से उतारना। ट्रक से सामान उतारने के लिए कई लोगों की और उपकरणों की आवश्यकता होती है ताकि बिनी किसी नुकसान के ट्रक से सामान को उतार लिया जाए। 

(2) आधुनिक उपकरण (Fork Lift)

आपको बता दें कई औद्योगिक कार्यों के लिए टिकाऊ और विश्वसनीय फोर्कलिफ्ट की जरूरत होती है जिनकी मदद से आप ट्रक को लोड और अनलोड करने के अलावा भारी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लें जा सकते है। विशेष रूप से कंटेनर स्टेकर ट्रेनों, जहाजों और लॉरी पर से कंटेनरों को अच्छी मजबूती से पकड़ने के लिए बनाएं जाते है। कंटेनर स्टेकर के लिए सबसे कठीन काउंटरवेट सिस्टम के संतुलन को बनाते हुए भारी सामान को उठाना है। इसको खरीदकर अपने बिजनेस का हिस्सा बनाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। यदि आप इसे अपने बिजनेस के साथ जोड़ते है तो इससे आपको कार्य क्षेत्र लाभ के साथ-साथ अपने मजदूरों की सुरक्षा भी मिलती है। इसके अलावा ये जितना फायदेंमत होता है उतने ही इसके नुकसान भी हो सकते है। यदि इस मशीन का कोई अमुभव की कमी वाला व्यक्ति इस्तेमाल करता है तो इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप फार्कलिफ्ट को अपने बिजनेस में शामिल कर रहे है तो पहले इसके लिए एक सही और इसकी पूरी जानकारी रखने वाले व्यक्ति की स्टाफ में शामिल करें।

(3) लोडिंग-अनलोडिंग चार्ट तैयार करें

ट्रक से या किसी भी वाहन से लोडिंग- अनलोडिंग के लिए चार्ट तैयार करवाना बेहद आवश्यक हो जाता है। क्योंकि भारी सामानों की लोड़िंग और अनलोडिंग बड़ा जोखिम वाला काम होता है, कागजी कार्रवाई इसे सुरक्षित बनाती है क्योंकि इसके लिए पूरी प्रकिया की रूपरेखा तैयार की जाती है। इससे आपके कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ साथ में व्यवसाय को भी गति प्रदान होती है। एक कर्मचारी हमेशा ही लोडिंग-अनलोडिंग करने से पहले सुनिश्चित करें कि वाहन रुका है और इसमें ब्रेक लगा है और ये एक जगह स्थिर है। यदि ऐसा नहीं होता है तो इससे बड़ी घटना होने की संभावना हो जाती है। इसके अलावा कार्यस्थल में क्या हो रहा है किस किस का काम यहां किया जाता है या फिर किस माल को कहां भेजा जाता है इसकी पूरी जानकारी कर्मचारियों के पास होनी चाहिए। कार्यस्थल पर लाइटें या रोशनी भी पूरी तरह से होनी चाहिए क्योंकि यदि रोशनी की कमी रहती है तो वहां लोडिंग-अनलोडिंग के समय खतरा बना रहता है। जहां ट्रक में लोडिंग की जाती है वहां गड्ढ़े या फिर मलबा नहीं होना चाहिए इससे भी खतरें बढ़ जाते है। बता दें यदि आपकी कंपनी के कर्मचारी कम जोखिम में काम करते है तो हैं, तो इससे आपके व्यवसायों का कार्यस्थल भी दुर्घटनाओं से मुक्त रहेगा।

(4) ट्रक लोडिंग सॉफ्टवेयर

यदि आप अपने बिजनेस से दुगुना बढ़ाना चाहतें हो तो आपका ट्रक लोडिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते। इसके इस्तेमाल से लोड और अनलोड की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है क्योंकि जो हो रहा होता है वो स्वचालित होता है और बेहद कम समय में होता है। आपको बता दें पूरी तरह से स्वचालित लोडिंग और अनलोडिंग प्रक्रिया के लिए ट्रक या ट्रेलर में से एक और एक लोडिंग के लिए कोई प्लेटफॉर्म या गोदाम को पहले से चुनना जरूरी होता है। वहीं ट्रकों में या फिर किसी अन्य में सामानों को भरने के लिए स्वचालित कन्वेयर लोड उत्पादकता को बढ़ाते है। इसका कार्यस्थल पर उपयोग करने से लोडिंग में लगने वाला लगभग आधे से एक घंटा घटकर कुछ ही मिनटों का रह जाता है।

(5) सभी आने जाने वाले ट्रकों का रिकोर्ड रखना

जब कभी छोटे पैमाने पर कारोबार होता है तो वहां जगह को लेकर खास ध्यान नहीं दिया जाता और गोदम में परिचालन की कमी होने लगती है। इसे आसान बनाने के लिए आपको अपने गोदाम के सभी ट्रकों का एक रिकोर्ड रखना चाहिए। जिसमें ये साफ हो कि अब आने वाला ट्रक इस सामान के साथ इस समय तक पहुंचेगा। वहीं इसके अलावा ट्रक में लोडिंग होने से पहले रिकोर्ड तैयार रखना चाहिए जिससे की आप समय के अपने समय के साथ साथ बिजनेस को भी आगे बढ़ा सकें। इसके लिए आपको रिकोर्ड में सही समय पर, सही मात्रा, सही स्थिति, वजन और माप सभी को रखाना चाहिए।

ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए जरूरी टिप्स क्या है?
Ans ट्रक में लोडिंग और अनलोडिंग करने से पहले आपको प्रोफेशनल और ट्रेंड स्टाफ को रखे, आधुनिक उपकरण, लोडिंग-अनलोडिंग चार्ट तैयार करें, ट्रक लोडिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल और सभी आने जाने वाले ट्रकों का रिकोर्ड बनाकर तैयार रखें।
 
Q.2 लोडिंग-अनलोडिंग के लिए फोर्कलिफ्ट किस काम आता है?
Ans ट्रक में लोडिंग और अनलोडिंग के लिए फोर्कलिफ्ट काम को आसान बनाता है। ये भारी से भारी कंटेनरों को लोडिंग करने के साथ साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर लें जानें के लिए भी सक्षम है।
 
Q.3 ट्रक लोडिंग सॉफ्टवेयर क्या है?
Ans ट्रक लोडिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप कम से कम समय में ट्रक में लोडिंग अनलोडिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने से लोड और अनलोड की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है।
 
Q.4 ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

Ans ट्रक में लोडिंग और अनलोडिंग के लिए सबसे महत्वूर्ण कमर्चारी की सुरक्षा और उसकी ट्रेनिंग हो जाती है क्योंकि अक्सर ऐसे कई मामलें देखें गए है जिनमें कमर्चारी को अनुभव ना होनें की वजह से दुर्घटनाएं हुई है।
 
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us