पीएम-ई-ड्राइव योजना के अनुरूप साझेदारी से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा
भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन, जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप 'पिकअप' के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत चालू वर्ष 2025 के अंत तक 300 JEM TEZ इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन (e-LCVs) पिकअप के बेड़े में शामिल किए जाएंगे। यह साझेदारी भारत सरकार की पीएम ई-ड्राइव योजना के अनुरूप है, जो वाणिज्यिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करती है। भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि सरकार स्वच्छ गतिशीलता समाधानों के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दे रही है। आइए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं।
पायलट परीक्षण के बाद फाइनल हुई डील
यह साझेदारी से पहले दोनों कंपनियों ने मिलकर एक पायलट परीक्षण किया था, जिसमें JEM TEZ वाहनों ने दिल्ली से चंडीगढ़ जैसे शहरी और अंतर-शहरी मार्गों पर एक बार चार्ज में 190 से 220 किलोमीटर तक की दूरी सफलतापूर्वक तय की। ये वाहन 1,050 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और CCS2 चार्जिंग सुविधा के साथ आते हैं।
चार साल पहले स्थापित पिकअप को 5 लाख डालर की फडिंग, अब बढ़ाएगी अपना बेड़ा
लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप ‘पिकअप’ की स्थापना चार साल पहले हुई थी। पिकअप, वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर, मोहाली और चंडीगढ़ जैसे टियर-2 शहरों में तिपहिया और चौपहिया इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को ऑपरेट कर रही हे। कंपनी ने फरवरी 2025 में वी फाउंडर सर्कल से $500,000 की सीड फंडिंग प्राप्त की थी, जिसका उपयोग परिचालन और तकनीकी विस्तार में किया जा रहा है।
अब तक पिकअप ने अपने ईवी बेड़े के जरिए 1.5 लाख किलोमीटर से अधिक की डिलीवरी पूरी की है और 100 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। कंपनी अपने परिचालन क्षेत्रों में ऑन-डिमांड, कॉर्पोरेट और वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने में जुटी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पीथमपुर (इंदौर) स्थित विनिर्माण इकाई की सालाना उत्पादन क्षमता 8,000 से 10,000 इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहनों की है। कंपनी आने वाले समय में चरणबद्ध विस्तार के माध्यम से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने की योजना बना रही है। जुपिटर वैगन्स लिमिटेड, जो बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और मोबिलिटी समाधान के क्षेत्र में कार्यरत है। EV और ऊर्जा भंडारण समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से ही कंपनी ने जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना की थी।
कुल मिलाकर, यह सहयोग भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अंतिम-मील और मध्य-मील डिलीवरी के विद्युतीकरण की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन या इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY