Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
28 जून 2022

अल्टिग्रीन ने पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस सेंटर किया शुरू

By News Date 28 Jun 2022

अल्टिग्रीन ने पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस सेंटर किया शुरू

अल्टिग्रीन ने नेटवर्क विकसित करने के लिए जुटाए 300 करोड़ रुपये

एक के बाद एक ईवी निर्माता कंपनियां भारत में इलेेेेेेेेक्ट्रिक क्रांति में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मेकर अल्टिग्रीन ने लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर विद्युत परिवहन के साथ मिलकर पुणे के वाघोली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का सर्विस सेंटर खोला है। इस ईवी सेवा केंद्र के विधिवत उद्घाटन के अवसर पर अल्टिग्रीन के संस्थापक सीईओ अमिताभ सरन ने कहा कि हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए जल्द ही देशभर में अन्य सेवा केंद्र भी शुरू किए जाएंगे। पुणे के वाघोली ईवी सेवा केंद्र के शुभारंभ पर इनका यह भी कहना था कि हमें विश्वास है कि हम एक सहज अनुभव सुनिश्चित कर सकते हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बताते हैं अल्टिग्रीन का यह  ईवी सेवा केंद्र कैसे बनेगा इलेक्ट्रिक क्रांति में मील का पत्थर और कंपनी की इस दिशा में क्या भावी योजनाएं हैं?

अल्टिग्रीन विस्तार  मोड पर

बता दें कि रिलायंस समर्थित इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता अल्टिग्रीन विस्तार के मोड पर है। उसने नये उत्पादों को लांच करने और अपने नेटवर्क को विस्तारित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।  हाल ही में बढ़ती टीम को समायोजित करने के लिए अल्टिग्रीन ने अपने बेंगलुरु कार्यालय को एक बड़े स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने पुणे के औंध इलाके में अपनी बिक्री, विपणन और अनुसंधान एवं विकास कार्यालय भी खोला, अन्य मेट्रो शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना के बारे में भी कंपनी की योजना है।

ईवी होल्डर्स को बुनियादी चार्जिंग ढांचा उपलब्ध होगा

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन वाहनों के लिए चार्जिंग नेटवर्क एवं इंफ्रास्ट्रैक्चर की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए अल्टिग्रीन कंपनी ने अपने सेवा केंद्रों के जरिए जनता को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसीलिए कंपनी अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है।

जानें, अल्टिग्रीन ईवी निर्माता के  बारे में

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में अल्टिग्रीन की विशिष्ट पहचान है। यह कंपनी रिलायंस समर्थित है और इसका मिशन कार्बन मुक्त परिवहन है। इसे पाने के लिए अल्टिग्रीन लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इस कंपनी ने ना सिर्फ भारत वरन पूरी दुनिया में अपनी साख कायम की है। वर्तमान में कंपनी का पेटेंट पोर्टफोलियो 60 देशों में फैला हुआ है। इसमें 25 पेटेंट  दिए गए हैं। इसमें यूएस में 6 पेटेंट हैं। बता दें कि अल्टिग्रीन को वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर, नीति आयोग, एआरएआई, इकोनॉमिक टाइम्स, एलेक्रामा, आईओटी नेक्सट, आईडीटेकएक्स आदि वैश्विक मान्यताएं मिली हैं। इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स का 100 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक से निर्माण किया। कंपनी की स्थापना 2013 में हाइब्रिड रूपांतरणोंं के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन बनाने के लिए की गई थी। अल्टिग्रीन ने 2020 में अपनी पहली थ्री व्हीलर रेंज को कमर्शियल उद्देश्य से लांच किया था। कंपनी मेड इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया के उद्देश्य से काम करती है।

अल्टिग्रीन के थ्री व्हीलर्स की विशेषताएं

यहां आपको अल्टिग्रीन कंपनी के इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-:

  • ये इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलते हैं।
  • अल्टिग्रीन इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर मॉडल उच्च टार्क के साथ शानदार माइलेज प्रदान करते हैं।
  • इन वाहनों में अधिक सुरक्षा और स्थिरता के फीचर्स हैं।
  • इन वाहनों को बरसात के मौसम में भी डिलीवरी के लिए दरवाजे और खिड़कियों के साथ एक संलग्न केबिन के साथ डिजायन किया गया है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks