Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री
Saurjesh Kumar
14 मई 2024

ईको फ्रेंडली सफर : 50 ई-बसों के साथ अलवर की पहली सिटी सर्विस होगी शुरू

By Saurjesh Kumar News Date 14 May 2024

ईको फ्रेंडली सफर : 50 ई-बसों के साथ अलवर की पहली सिटी सर्विस होगी शुरू

प्रधानमंत्री ई-बस योजना : Alwar की पहली सिटी सेवा में 50 ई-बसें होंगी, 8 रूटों पर चलेंगी

भारतीय मंत्रिमंडल द्वारा लागू पीएम ई-बस सेवा या प्रधानमंत्री-इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना का लाभ अब अलवर शहर को भी मिलने वाला है। योजना की मंजूरी के बाद देश के विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस योजना का लक्ष्य सार्वजनिक और निजी भागीदारी मॉडल से 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत करना है। इस योजना का लाभ अब राजस्थान के अलवर शहर को भी मिलेगा। अलवर नगर निगम इस योजना के तहत 50 ई बसों का संचालन करेगा और प्रत्येक ई बस में 35 सीटें होगी। ये बसें मुख्य शहर के आउटर जैसे चिकानी, बुर्जा, अकबरपुर, बगड़-तिराया, डहरा-शाहपुर, ढाई पैड़ी सहित कुल 8 रूटों पर चलेगी। बता दें कि नगर निगम ने रूट प्लान बनाकर सरकार को भेज दिया है। वहीं इस ई बस सेवा के मुख्य स्टैंड की बात करें तो ये बुध विहार में बनेगा और यहीं से सभी बसों का संचालन होगा।

कहां-कहां चलेगी बस और कब से होगा संचालन?

चिकानी से बुर्जा वाया चिरखाना, कटोरीवाला, छठी मील, टेल्को सर्किल, एसएमडी सर्किल, जेल चौराहा, भगतसिंह सर्किल, मिनी सचिवालय, भूगोर बायपास में कुल 7 बसें 30 फेरे लगाएंगी। वहीं कालीमोरी फाटक से अकबरपुर वाया एसएमडी सर्किल, उमरैण, घोड़ाफेर चौराहा, ढाई पैड़ी में भी कुल 7 बसें 30 फेरे लगाएंगी।

इसके अलावा काशीराम, अग्रसेन, भगतसिंह, मंडी मोड़, बख्तल की चौकी और देसूला, हनुमान सर्किल, बुधविहार, विजय नगर, धोबी घट्टा, जेल चौराहा, दाई की गुमटी, नंगली सर्किल, मन्नी की बड़, अशोका टॉकीज, रामायणी हनुमान मंदिर, शांतिकुंज, रेलवे स्टेशन, आर्ट्स कॉलेज, तिजारा फाटक, शिवाजी पार्क, हसन खां मेवात नगर, डबल फाटक, पीएचडी ऑफिस के अलावा 200 फुट रोड नमन होटल, हनुमान सर्किल, अंबेडकर नगर को भी इस बस के माध्यम से कनेक्टिविटी मिलेगी। 

पीएम ई-बस सेवा के फायदे

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक वाहन सेवा के कई फायदे हैं जैसे इससे देश में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही हरित शहरी गतिशीलता को भी प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं इस बस सेवा के माध्यम से रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हो रही है। बता दें कि इस योजना से देशभर में 45,000 से 55,000 लोगों को रोजगार मिलना अनुमानित है।। इसके अलावा इससे अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर बढ़ने का भी अनुमान है। इस सेवा योजना के तहत सरकार सिटी बस संचालन में इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करेगी जो शहरी गतिशीलता की जरूरतों को पूरा करते हुए आर्थिक विकास में अपना योगदान देगा। इसके अलावा इसका एक बड़ा और विशेष पर्यावरणीय प्रभाव भी होगा। जैसे GHG  यानी कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। यह ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करके कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाएगा। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks