Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने 1.99 लाख रुपए में ईब्लू सेटी ई रिक्शा लॉन्च किया अशोक लेलैंड ने बंधन बैंक के साथ की साझेदारी, व्हीकल फाइनेंस के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,78,731 वाहन बेचे विश्व इलेक्ट्रिक व्हीकल डे विशेष : ईवी के रिसर्च एंड डवलपमेंट पर निवेश दोगुना करने की सलाह टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन : 3 टन के अंदर दमदार पिकअप फेम 3 सब्सिडी स्कीम को लेकर बड़ी अपडेट, 1 से 2 महीने में मिलेगी मंजूरी इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों के लिए खुशखबरी : इन 50 हजार लोगों को सब्सिडी देगी सरकार
सौरजेश कुमार
13 अगस्त 2024

अमारा राजा ने की नई बैटरी प्लांट की शुरुआत, सस्ते होंगे ईवी

By सौरजेश कुमार News Date 13 Aug 2024

अमारा राजा ने की नई बैटरी प्लांट की शुरुआत, सस्ते होंगे ईवी

महबूबनगर में शुरू हुई है नई ईवी बैटरी प्लांट, एक्सपेन्शन को लेकर ये है स्ट्रेटजी

अमारा राजा बैटरी ने हाल ही में तेलंगाना के महबूब नगर जिले में अपने बैटरी पैक प्लांट की शुरुआत की है। इस प्लांट में लिथियम आयन बैटरी का निर्माण किया जाएगा और इसकी सप्लाई कंपनी पूरे देश में करेगी। बता दें कि अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी की सब्सिडियरी कंपनी अमारा राजा एडवांस सेल टेक्नोलॉजी ने इस प्लांट की शुरुआत की है। वर्तमान में इस बैटरी पैक प्लांट की क्षमता 1.5 GWh है और भविष्य में इसे 5 Gwh तक बढ़ाया जाएगा।

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के चेयरमैन एंड एमडी ने क्या कहा, जानिए

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के चेयरमैन एंड एमडी जयदेव गल्ला ने कहा कि “बैटरी प्लांट की शुरुआत एक ट्रांसफार्मेटिव जर्नी है, इससे क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि कंपनी 2029 तक 5 गीगावाट क्षमता को बढ़ाकर 16 गीगा वाट क्षमता का बैटरी पैक निर्माण करेगी। इसके लिए कंपनी गीगा कॉरिडोर की स्थापना कर रही है। 260 एकड़ जमीन पर करीब 9500 करोड़ रूपए का निवेश कंपनी 2031 तक करेगी, इसमें बैटरी पैक फैसिलिटी एडवांस सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्टरी भी शामिल होगी। इसके अलावा कंपनी हैदराबाद में एनर्जी रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर का भी निर्माण कर रही है जो ई पॉजिटिव लैब के नाम से जाना जाएगा। यह एनर्जी पर रिसर्च और इन्वेंशन करेगी।

5 साल के अन्दर 5 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का है लक्ष्य

अमारा राजा समूह तेलंगाना में अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य और विकास योजनाओं का उल्लेख किया है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी पांच साल के अंदर 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर रेवेन्यू का लक्ष्य हासिल कर सकती है। कंपनी के अनुसार यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है और ईवी मार्केट की गतिशीलता इसी तरह बनी रहती है तो यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। हम नए ई-रिक्शा, ट्रक, पिकअप, और अन्य व्हीकल्स के लॉन्च की जानकारी सबसे पहले देते हैं। प्रमुख कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us