अमेजन इंडिया और जेंटारी के सहयोग से बढ़ेगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी
अमेज़न इंडिया ने 2025 तक लास्ट माइल डिलीवरी के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) बेड़े को तैनात करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फर्म जेंटारी के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस अगले तीन सालों में 10 हजार ईवी की तैनाती करेगा। जेंटारी अपने इस सहयोग से अमेज़न के साथ एसोशिएट होकर उत्पादों की डिलीवरी में सहयोग करेगा। जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी, अमेजन डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स (डीएसपी) को व्यापक फ्लीट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे ईवी बेड़े का बिना किसी रुकावट अच्छे से संचालन और रखरखाव सुनिश्चित हो सकेगा। यह साझेदारी अमेज़न को डिलीवरी के लिए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर प्रदान करेगी।
अमेजन इंडिया के ऑपरेशन डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष ने क्या कहा, जानिए
अमेजन इंडिया के ऑपरेशन डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष अभिनव सिंह ने कहा, "हम अपने डिलीवरी सेवा पार्टनर को सही इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स, एंड-टू-एंड व्हीकल लाइफ साईकल, मैनेजमेंट सेवाओं के साथ-साथ चार्जिंग और पार्किंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना चाहते हैं और अपनी डिलीवरी इन्फ्रा को सशक्त बनाना चाहते हैं।
बता दें कि 2023 के अंत तक, अमेजन इंडिया ने देश के भीतर 7,200 से ज्यादा ईवी की तैनाती की थी। अब कंपनी 2025 तक घरेलू बाजार में 10,000 ईवी तैनात करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। अमेजन इंडिया देश के 400 शहरों में अपना ऑपरेशंस चला रही है।
जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया के सीईओ ने क्या कहा, जानिए
जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया के सीईओ निखिल थॉमस ने कहा, "जैसा कि हम ज्यादा से ज्यादा ईवी तैनात करने और भारत के जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य में योगदान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि यह सहयोग भारत के परिवहन क्षेत्र के लिए एक स्वच्छ और इलेक्ट्रिक भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी इंडिया ईवी चार्जिंग पॉइंट, व्हीकल-एज-ए-सर्विस (वीएएएस) के माध्यम से ईवी सब्सक्रिप्शन और अन्य वैल्यू एडेड सेवाओं का एक विस्तृत नेटवर्क प्रदान करता है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT