लास्ट माइल डिलीवरी के लिए ईवी लीज प्रोग्राम हुआ शुरू, 400 से ज्यादा शहरों में मिली सुविधा
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी बीच विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी भारत में प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। अमेजन इंडिया ने देश के 400 से ज्यादा शहरों में पैकेज वितरित करने के लिए 6000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल की तैनाती कर दी है। वैश्विक स्तर पर अमेजन इंडिया ने भारत में पहला 100% ईवी कार्यक्रम शुरू किया है। अमेजन अब अपने डिलीवरी पार्टनर को लीज पर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर देगा ताकि डिलीवरी पार्टनर कम लागत में इको फ्रेंडली तरीके से सामानों की डिलीवरी शुरू करे। ये व्हीकल कस्टमाइज तरीके से डिजाइन किए गए हैं जो डिलीवरी पार्टनर की जरूरतों को पूरा करता है।
ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम अमेजन इंडिया के ईवी लीज प्रोग्राम के बारे में, खासियत, प्रोग्राम के लक्ष्य आदि की जानकारी दे रहे हैं।
किस प्रोग्राम के तहत दी जा रही सुविधा
अमजेन द्वारा डिलीवरी पार्टनर्स को अमेजन डिलीवरी सर्विस पार्टनर यानी डीएसपी प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल से सामान की डिलीवरी करने की सुविधा दी जा रही है। इस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल से प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाने हैं। बुनियादी जरूरतों, सेफ्टी फीचर्स, चार्जिंग प्वाइंट, पार्किंग, मेंटनेंस एवं तकनीक आदि सभी जरूरतों को अमेजन डीएसपी प्रोग्राम के तहत पूरा किया जाना है। इस प्रोग्राम के तहत शुरुआती दौर में डिलीवरी के लिए 3 व्हीलर और 4 व्हीलर कार्गो गाड़ियों को उपयोग में लाया जाएगा। इसके तहत अमेजन का डिलीवरी पार्टनर लीज पर व्हीकल लेकर उसका उपयोग कस्टमर के सामानों की डिलीवरी के लिए कर सकते हैं।
कितना होगा फायदा
गौरतलब है कि देश और दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के तौर पर अमेजन को जाना जाता है। करोड़ों पैकेट्स सामानों की डिलीवरी देश में अमेजन के माध्यम से की जाती है। ऐसे में अगर अमेजन डिलीवरी सर्विस के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की तैनाती की जानी, भारत के ट्रांसपोर्ट विद्युतीकरण के लिए एक बड़ा स्टेप साबित हो सकता है।
अमेजन इंडिया के ऑपरेशन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने बताया कि हम भारत में 2040 तक शून्य कार्बन एमिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डिलीवरी नेटवर्क को डी कार्बनाइज करना इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोग्राम को भारत में लांच करते हुए हम बेहद खुश हैं क्योंकि भारत दुनिया का पहला देश है, जहां से हम इस कार्य की शुरुआत कर रहे हैं। 2025 तक कंपनी के बहुआयामी लक्ष्य हैं जिसमें भारत में 10 हजार व्हीकल की तैनाती करने जैसे लक्ष्य हैं।
कैसे उठाएं लाभ
अमेजन इंडिया ने डिलीवरी जरूरतों को पूरी करने के लिए महिंद्रा के महिंद्रा जोर ग्रैंड 3 व्हीलर की तैनाती शुरू कर दी है। महिंद्रा का यह थ्री व्हीलर पिकअप मॉडल ट्रक जंक्शन पर भी उपलब्ध है। अगर आप इस शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार्गो की खरीदी करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर महिंद्रा जोर ग्रैंड पिकअप 3 व्हीलर के पेज पर जाकर फ्री टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। अगर आप इस इस व्हीकल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऑफर प्राप्त करें या चेक ऑफर पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर सबमिट करें। अगर आप इस व्हीकल पर 80% तक आसान किश्तों में लोन या फाइनेंस की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो अप्लाई लोन या लोन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करते हुए फॉर्म भरकर सबमिट करें। हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT