अपोलो टायर्स और टाटा मोटर्स कंपनियों ने साझेदारी का किया निर्णय
भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है वैसे-वैसे ईवी इंफ्रास्टै्रक्चर भी मजबूत होता जा रहा है। ईवी इस्तेमाल करने वालों के एक और खुशखबर यह है कि आने वाले समय में उन्हे भारत के किसी भी कोने में ईवी की बैटरी चार्जिंग समस्या नहीं रहेगी। आपको बता दें कि देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी अपोलो टायर्स और टाटा मोटर्स ने हाल ही एक समझौता प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के अंतर्गत ये दोनों कंपनियां देश भर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन निर्माण के लिए मिल कर काम करेंगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहन संचालन को और गति मिलेगी और लोग बेझिझक होकर इन वाहनों को खरीदेंगे। आइए, जानते हैं टाटा पावर और अपोलो टायर्स के बीच हुए समझौते के अंतर्गत देश में कैसे और किन स्थानों पर किया जाएगा ईवी चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण?
टाटा के पास ईवी चार्जर की विस्तृत श्रंखला
बता दें कि टाटा पावर और अपोलो टायर्स ने पूरे देश में सार्वजनिक स्टेशन तैनात करने की योजना बनाई है। ईवी चार्जर की टाटा पावर के पास एक लंबी श्रृंखला है। इसे वह पूरे ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम में तैनात कर सकता है। टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा है कि कंपनी अपने वाणिज्यिक और यात्री वाहन क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए अपोलो टायर्स के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह देश में इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और विस्तार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
150 ब्रांडेड रिटेल और पीवी जोन में बनेंगे स्टेशन
अपोलो टायर्स और टाटा पावर के बीच हुए समझौते के तहत देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। अपने स्थान के आधार पर ये चार्जर दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए उपयोगी होंगे। वहीं 150 ब्रांडेड रिटेल आउटलेट्स, सीवी और पीवी जोन में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वहीं इन चार्जिंग स्टेशनों का यह भी फायदा होगा कि आम जनता के साथ अपोलो टायर्स आउटलेट्स भी ग्राहकों के लिए पूरे साल खुले रहेंगे। अपोलो टायर्स लिमिटेड के एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने एक बयान में कहा है कि हमारे बिजनेस पार्टनर के परिसर में स्थापित किया जा रहा बुनियादी ढांचा भारत में हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है। टाटा के सेवा संस्थानों के बड़े नेटवर्क से हर जगह निर्बाध तरीके से चार्जिंग बुनियादी ढांचा तैयार होगा।
ईजी चार्ज के 200 से अधिक शहरों में चार्जिंग प्वाइंट
यहां बता दें कि ईजी चार्ज टाटा पावर के स्वामित्व वाला एक ब्रांड है। यह 200 से अधिक विभिन्न शहरों में ईवी चार्जिंग प्वाइंट प्रदान करता है। इसके साथ ही डिजीटल प्लेटफार्म जो एक आसान ग्राहक अनुभव की सुविधा प्रदान करता है। सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन कार्यालयों, मॉल, होटलों, खुदरा दुकानों और सार्वजनिक पहुंच के स्थानों के नेटवर्क में स्वच्छ गतिशीलता और रेंज चिंता से मुक्ति के उपयोग को सक्षम करता है। इसके अलावा टाटा पावर ईजी चार्जर्स का पारिस्थितिकी तंत्र सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों, चार्जिंग स्टेशनों, बस फ्लीट चार्जिंग स्टेशनों और होम चार्जिंग स्टेशनों की एक पूरी श्रंखला प्रदान करता है। टाटा पावर के स्वामित्व वाले ई चार्ज ने अपने ग्राहकों को एक सरल और आसान चार्जिंग अनुभव प्रदान करने के लिए टाटा पावर ने एक मोबाइल आधारित एप्लिकेशन और अधिक साफ्टवेयर प्लेटफॉर्म विकसित किया है।
जानें, टाटा पावर कंपनी के बारे में
यहां बता दें कि टाटा पावर टाटा घराने की एक ही एक कंपनी है जो विद्युत उत्पादन, संप्रेषण और इसके वितरण का कार्य करती है। विद्युत वितरण के क्षेत्र में तो यह पहले से ही कार्यरत थी लेकिन अब यह ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भी आगे आई है। इसने अपोलो टायर्स के साथ टाई-अप किया है। टाटा पावर कंपनी के सीईओ प्रवीर सिन्हा हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है। इस कंपनी की स्थापना सन् 1911 में हुई। इसके संस्थापक दोराबजी टाटा थे।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT