जानें, अशोक लेलैंड ईकोमेट 1615 एचई सीएनजी ट्रक की माइलेज, लोडिंग कैपेसिटी कीमत सहित पूरी जानकारी
अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता है। इसके ट्रक उच्च गुणवत्ता और ग्राहकों के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। अशोक लेलैंड ईकोमेट 1615 एचई सीएनजी ट्रक 16 टन का आईसीवी सेगमेंट का बेहतरीन 10.8 टन पेलोड कैपेसिटी ट्रक है। इस ट्रक में केबल शिफ्ट सीएसओ सिस्टम के कारण इसमें ड्राइवर को बार-बार गियर बदलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती जिससे ड्राइविंग बहुत आसान हो जाती है। इसका इंजन आईजेएन 6 टेक्नॉलॉजी के साथ आता है जो काफी शक्तिशाली है अच्छी माइलेज से ईंधन की बचत के साथ कमाई में खूब बरकत होती है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको दी जा रही है इसके इंजन,फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत सहित पूरी जानकारी |
अशोक लेलैंड ईकोमेट 1615 एचई सीएनजी ट्रक पूरी जानकारी इस वीडियो पर क्लिक करे
शक्तिशाली इंजन
अशोक लेलैंड ईकोमेट 1615 एचई सीएनजी ट्रक का इंजन एच सीरीज में आईजेएन 6 तकनीक के साथ 4 सिलेंडर में आता है। यह 148 एचपी पावर प्रदान करता है वहीं इसमें 450 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस केबिन
अशोक लेलैंड ईकोमेट 1615 एचई सीएनजी ट्रक का केबिन डे और स्लीपर केबिन के रूप में आता है। यह बॉडी कस्टमाइजेबल है। केबिन में पर्याप्त स्पेस है। ड्राइवर की कंफर्ट और एडजस्टेबल सीट के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के लिए भी आरामदायक सीट है। केबिन को बेहतर तरीके से डिजायन किया गया है। इसमें सनमाइजर, स्टीयरिंग और वाईपर कंट्रोल स्विच, एबीसी पैडल, हैंडब्रेक, एलईडी लाइट, डोर पास विंडो, केबिन पर चढऩे के लिए मैटल वाला फुट स्टेप, मोबाइल चार्जर शॉकिट, डॉक्यूमेंट बॉक्स, स्पीड मीटर, फायर कंट्रोलर आदि सभी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं।
स्टीयरिंग और क्लच
इस ट्रक में आपको जीएसएएस यानि गियर शिफ्ट एडवाजरी सिस्टम मिलता है। इससे कम से कम गियर बदलने की जरूरत होती है। वहीं इससे माइलेज भी बढ़ सकती है। स्टीयरिंग इंटीग्रल पावर वाला है। वहीं इकोमेट 1615 एचई 330 डाया सिंगल प्लेट, क्लच बूस्टर के साथ ड्राई टाइप क्लच सिस्टम है। इसके अलावा क्लच का केबल सीएसओ सिस्टम के साथ 6 स्पीड सिंक्रोमेश ओडीजीबी गियरबॉक्स से जुड़ा है।
व्हीलबेस
इस ट्रक का व्हीलबेस 3950 एमएम का है वहीं 14,700 एमएम का बेस्ट न्यूनतम टर्निंग रेडियस है।
सस्पेंशन एवं एक्सल
अशोक लेलैंड 1615 एचई इकोमेट ट्रक में फुल फ्लोटिंग सिंगल स्पीड रियर एक्सल आता है। वहीं इसका फ्र्रंट सस्पेंशन सेमी एलिप्टिक मल्टी लीफ में एवं रियर सस्पेंशन भी इसी के दिया गया है।
टायर साइज एवं ब्रेक्स
अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक में एबीएस ब्रेक सिस्टम के साथ फुल एयर लाइन ब्रेक और रियर व्हील पर पार्किंग ब्रेक आते हैं। इसके अलावा एक ऑटो एग्जॉस्ट ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इस ट्रक के टायर 9.00 आर 20 16 पीआर श्रेणी के हैं। इनके दोनों भागों का इस तरह से गठजोड़ किया गया है कि सडक़ पर तेज गति में भी फिसलन को रोक सकते हैं।
जानिए, अशोक लेलैंड 1615 एचई सीएनजी ट्रक स्पेसिफिकेशंस
अशोक लेलैंड 1615 एचई ट्रक की कई स्पेसिफिकेशंस के साथ निर्मित किया गया है। इसके खास स्पेक्स इस प्रकार हैं-:
- यह ट्रक आईजेएन सिस्टम से लैस होने के कारण मालिक को ईंधन की निगरानी रखने सहित कई प्रकार की मदद करता है।
- इसके ईंधन टैंक की क्षमता 185 लीटर है। वहीं 105 लीटर के साथ मैटल टैंक आता है।
- यह ट्रक शक्तिशाली इंजन और अधिकतम 450 का टॉर्क प्रदान करने के कारण बाधारहित काम करता है।
- इसमें अधिक लोड डिलीवरी को भी जल्दी और आसानी से लाया ले जाया जा सकता है।
- अशोक लेलैंड 1615 एचई ट्रक में गियर शिफ्ट एडवाइजरी सिस्टम ड्राइवर के लिए वाहन की गति को नियंत्रित करने और आसान ड्राइविंग में मददगार है।
- इसमें एडवांस्ड डिजीटल ड्राइविंग असिस्ट सुरक्षा एवं ड्राइवर की दक्षता बढ़ाने में सहायक है।
कीमत
अशोक लेलैंड 1615 एचई सीएनजी की कीमत 20.31 लाख रुपये से 28.55 लाख रुपये ( एक्स शोरूम ) है।
अशोक लेलैंड 1615 एचई सीएनजी वारंटी
इस ट्रक पर 4 लाख केएम तक चलने या 4 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY