ऑर्डर के तहत 25 अशोक लेलैंड 1916 हॉलेज ट्रकों की पहली खेप सौंपी
भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड को पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड से 250 ट्रकों का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 25 ट्रकों (अशोक लेलैंड 1916 हॉलेज ट्रक) की पहली खेप की औपचारिक डिलीवरी एक विशेष समारोह के दौरान सौंपी गई। इस अवसर पर अशोक लेलैंड के एमएचसीवी (मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल्स) डिवीजन के अध्यक्ष संजीव कुमार और पतंजलि परिवहन के संस्थापक राम भरत सहित दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आइए, इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
2014 में 20 ट्रकों के ऑर्डर के साथ शुरू हुआ सहयोग का सिलसिला
अशोक लेलैंड एमएचसीवी डिवीजन के अध्यक्ष संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा, "हम पतंजलि परिवहन को 1916 हॉलेज ट्रकों की पहली खेप सौंपकर रोमांचित हैं। यह साझेदारी हमारे ब्रांड पर उनके भरोसे को दर्शाती है और यह हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूती देती है कि हम वाणिज्यिक वाहन उद्योग में ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को नवीन तकनीक और उत्कृष्ट सेवाओं के साथ पूरा करें।"
उन्होंने यह भी बताया कि पतंजलि और अशोक लेलैंड के बीच यह सहयोग 2014 में 20 ट्रकों के ऑर्डर के साथ शुरू हुआ था, जो अब एक सशक्त और विकसित साझेदारी में बदल चुका है। कंपनी का लक्ष्य लॉजिस्टिक्स सेक्टर को और अधिक कुशल, टिकाऊ और प्रगतिशील बनाना है।
पतंजलि परिवहन के पास आज 1000 ट्रकों का बेड़ा
पतंजलि परिवहन उत्तर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स ब्रांड्स में से एक है और वर्तमान में करीब 1,000 ट्रकों का संचालन कर रही है। कंपनी ने अपने बेड़े का विस्तार करते हुए अशोक लेलैंड को नए 250 ट्रकों का ऑर्डर दिया है जो उनके बढ़ते बेड़े और संचालन क्षमताओं को और मजबूती देगा।
इस अवसर पर पतंजलि परिवहन के संस्थापक राम भरत ने कहा, "हमें अशोक लेलैंड के ट्रकों की क्वालिटी, परफॉर्मेंस और सर्विस ऑफ्टर सेल पर पूरा विश्वास है। उनका मजबूत सर्विस नेटवर्क हमारे संचालन को निर्बाध बनाए रखने में मदद करता है और हमें अधिक लॉजिस्टिक दक्षता हासिल करने में सक्षम बनाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह डिलीवरी सिर्फ नए ट्रकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी का संकेत है, जो भविष्य के ट्रांसपोर्ट समाधानों और इनोवेशन को दिशा देगी।
अशोक लेलैंड ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध
अशोक लेलैंड ने इस ऑर्डर के साथ एक बार फिर यह साबित किया है कि वह न केवल एक वाहन निर्माता है, बल्कि वह एक समग्र मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में उभर रहा है। कंपनी अत्याधुनिक तकनीक, मजबूत नेटवर्क और नवाचार की बदौलत ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह साझेदारी भारतीय लॉजिस्टिक्स उद्योग में एक नए युग की शुरुआत को दर्शाती है, जहां तकनीक, भरोसे और सहयोग के साथ व्यवसायिक परिवहन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यहां ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट हैवी कमर्शियल वाहन चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY