Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी जारी रहेगी - केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान महिंद्रा ने लांच किया वीरो एलसीवी, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा
सौरजेश कुमार
7 अगस्त 2024

अशोक लेलैंड ने हैदराबाद में मिनी एक्सपो का आयोजन किया

By सौरजेश कुमार News Date 07 Aug 2024

अशोक लेलैंड ने हैदराबाद में मिनी एक्सपो का आयोजन किया

हैदराबाद में आयोजित मिनी एक्सपो में पेश किए नए भारी कमर्शियल वाहन

अशोक लेलैंड ने हैदराबाद में एक 'मिनी एक्सपो' की मेजबानी की, जिसमें नए मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों (एमएचसीवी) को पेश किया गया है। कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने लेटेस्ट इनोवेशन को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से हैदराबाद में यह मिनी एक्सपो आयोजित किया। बता दें कि यह मिनी एक्सपो का उद्देश्य अशोक लेलैंड के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को ग्राहकों को प्रदर्शित करना है। हैदराबाद के बाद अशोक लेलैंड का यह मिनी एक्सपो पुणे, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर में भी आयोजित किया जाएगा।

किन किन वाहनों का किया गया प्रदर्शन

हैदराबाद एक्सपो में, अशोक लेलैंड कई तरह के वाहनों का प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें एवीटीआर 5525एएन 4X2 एसी, एवीटीआर 4825एचएन एसी 30 फीट, एवीटीआर 4825टीएन एचडी एसी, एवीटीआर 3532टीएन 8X4, बॉस 1915 22 फीट, पार्टनर सुपर 1114 20 फीट, ऑयस्टर वीआई स्कूल (53 सीटर), ऑयस्टर वीआई स्टाफ (40 सीटर), 15 एम बस चेसिस, बॉस ईवी और एवीटीआर 3522 एलएनजी आदि शामिल हैं।

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने क्या कहा, जानिए

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा, "हैदराबाद में मिनी एक्सपो एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क है क्योंकि हम कमर्शियल वाहन सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह ग्राहकों के लिए मोबिलिटी फ्यूचर को और अधिक एडवांस बनाने के क्षेत्र में उपयोगी कदम साबित होगा। हमें विश्वास है कि ग्राहक हमारी क्षमता को अनुभव करने के अवसर का लाभ उठाएंगे। हम अपने ग्राहकों को व्यापक ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रदान करने के प्रति समर्पित हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us