Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
22 Nov 2022
Automobile

अशोक लेलैंड लोकप्रिय एलसीवी दोस्त पिकअप को कई विदेशी बाजारों में उतारेगी

By News Date 22 Nov 2022

अशोक लेलैंड लोकप्रिय एलसीवी दोस्त पिकअप को कई विदेशी बाजारों में उतारेगी

एलसीवी कारोबार में एक साल में 18 प्रतिशत की हुई वृद्धि 

भारत में वाणिज्यिक वाहनों के निर्माताओं में अपनी खास पहचान रखने वाली हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड अपने मोस्ट पॉपुलर एलसीवी सेगमेंट के मॉडल दोस्त को अब अफ्रीकी और मध्यपूर्व के देशों में बेचने की बड़ी योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने दोस्त के बांए हाथ से ड्राइव विकल्प का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। अशोक लेलैंड कंपनी दोस्त मॉडल  के लिए बड़ा विदेशी बाजार तलाश रही है, इसके पीछे इस एलसीवी दोस्त मॉडल की जबर्दस्त पब्लिसिटी है। इसके चलते इस मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहकों को मोह हटने का नाम नहीं ले रहा। हल्के वाणिज्यिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिकने के कारण अशोक लेलैंड की वर्ष 2021 अक्टूबर माह में कुल एलसीवी बिक्री 4,789 इकाइयों से 18 प्रतिशत बढ़ कर अक्टूबर 2022 में 5,671 इकाइयां हो गई। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड की इस महत्वाकांक्षी योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें। 

बाएं हाथ से ड्राइव करने का विकल्प बनाया 
बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी दोस्त एलसीवी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश करने से पहले इसके परीक्षण में जुटी हुई है। इस संबंध में  कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ने कहा है कि वर्तमान में अशोक लेलैंड का एलसीवी मॉडल की घरेलू और विदेशी दोनों बिक्री राइट हैंड ड्राइव विकल्प के रूप में ही है। इसी के साथ यह कंपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री करती है। अब इस ब्रांड को अफ्रीका एवं मध्य पूर्व के विदेशी बाजारों में लेफ्ट हैंड ड्राइव विकल्प के रूप में पेश किये जाने की योजना है। इसके लिए उत्पादों का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी इसके एलएचडी ब्रांड के लांच की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की गई है। 

बड़ा दोस्त और एवीटीआर के लिए भी नये बाजार की तलाश 
अशोक लेलैंड कंपनी ने अपनी भावी योजना के बारे में कहा है कि एलसीवी सेगमेंट की दोस्त रेंज के अलावा बड़ा दोस्त और एवीटीआर रेंज के लिए भी पूरे प्रयास किए जाएंगे कि ये दोनो मॉडल उन नये विदेशी बाजारों में पेश किए जा सकें जहां यह कंपनी पहले से नहीं है। दोस्त मॉडल  के वाहनों का जल्द ही इलेक्ट्रिक मॉडल भी कंपनी पेश करेगी।  

पिछली तिमाही में भी एलसीवी बिक्री 28 प्रतिशत ज्यादा 
अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों में सबसे अधिक बिक्री हो रही है एलसीवी सेगमेंट के वाहनों की। इस सेगमेंट के कमर्शियल वाहनों में दोस्त ब्रांड की एलसीवी  मार्केट में अच्छी पकड़ है। इसी के चलते जुलाई से सितंबर 2022 की गत तिमाही में अशोक लेलैंड ने 17040 इकाइयों की सेल की जो कि गत वित्त वर्ष की इसी समान अवधि में बेची गई 13,328 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। 

कंक्ल्यूजन:
कुल मिला कर निष्कर्ष तौर पर यही कहा जा सकता है कि अशोक लेलैंड कंपनी एलसीवी सेगमेंट के वाहनों के कारोबार में लगातार प्रगति कर रही है। इसके मोस्ट पॉपुलर मॉडल दोस्त सहित एवीटीआर एवं बड़ा दोस्त को भी कंपनी अब विदेशी बाजार का बड़ा नेटवर्क उपलब्ध कराने की प्लानिंग बना रही है। 
ट्रक जंक्शन आपके बीच हमेशा ही कमर्शियल वाहनों से जुड़ी जानकारियां आपके लिए लाता रहता है। यदि भारतीय बाजार में कोई नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होता है तो सबसे पहले हम आप तक उसकी सभी विशेषताएं पहुंचाते है। भारत में रिलीज होने वाले ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर प्रतिदीन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। अगर आपने भी हमसे जुड़ना का मन बना लिया है तो आप हमसे इस बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us