Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
21 दिसंबर 2021

अशोक लेलैंड ने लांच किए नये AVTR टिपर मॉडल

By News Date 21 Dec 2021

अशोक लेलैंड ने लांच किए नये AVTR टिपर मॉडल

अशोक लेलैंड की एवीटीआर 2832 और एवीटीआर 3532 के साथ एवीटीआर टिपर मॉडल की नई रेंज 

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन उत्पादक कंपनी अशोक लेलैंड ने हाल ही उच्च हॉर्स पावर वाले टिपर की एक रेंज लांच की है। बता दें कि अशोक लेलैंड की एवीटीआर (AVTR) 2832 और एवीटीआर 3532 के साथ एवीटीआर टिपर मॉडल की नई रेंज के सभी मॉडल  स्वदेशी रूप से डिजायन और विकसित किए गए हैं। इनमें उत्कृष्ट टॉर्क, खींचने की गजब शक्ति और बेजोड़ ईंधन दक्षता है। बता दें कि अशोक लेलैंड के इन नये टिपर वाहनों से सडक़ निर्माण, सिंचाई, गहरे खदान आदि कार्यों में काफी हद तक मदद मिलेगी। आइए, जानते हैं अशोक लेलैंड के इन नये टिपर वाहनों की क्या-क्या मुख्य विशेषताएं हैं? 

अशोक लेलैंड के एवीटीआर टिपर की विशेषताएं 

यहां बता दें कि अशोक लेलैंड की ओर से टिपर वाहन की जो नई रेंज लांच की गई है उसकी कई विशेषताएं हैं जो इन्हे अन्य टिपर से अलग पहचान दिलाती हैं। ये विशेषताएं इस प्रकार हैं- 

  • वाणिज्यिक उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए अशोक लेलैंड के नये टिपर एवीटीआर 2832 एवं एवीटीआर  3532, उच्च हॉर्स पावर से भरपूर हैं। 
  • इनमें CVs iGEN6  तकनीक के साथ 8.0L A6 सीरीज इंजन द्वारा संचालित हैं और 328 एचपी उत्पन्न करते हैं जो 1200 एनएम टार्क देते हैं। 
  • अशोक लेलैंड के नये टिपर स्वदेशी रूप से डिजायन और विकसित किए गए हैं। 
  • इन वाहनों के इंजन में बेजोड़ ईंधन दक्षता एवं भार को खींचने की शक्ति है। 

अधिक पेलोड के कारण ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोगी 

अशोक लेलैंड के एवीटीआर (AVTR) रेंज के नये टिपर वाहन एच-6 और ए- 4 इंजन के साथ आते हैं जो 250 एचपी प्रदान करते हैं। इनकी पेलोड क्षमता ज्यादा होने से ग्राहक इनका उपयोग डीप माइनिंग में भी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि एवीटीआर-2832 और एवीटीआर 3532 के लांच के टिपर पोर्टफोलियो में मजबूती आएगी। वहीं उच्च हार्स पावर वाले ए-6 इंजन के कारण इन वाहनों को सडक़ निर्माण, सिंचाई, गहरे खनन और बोल्डर खदानों जैसे कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। अशोक लेलैंड के एम एंड एचसीवी के प्रमुख संजय सारस्वत ने कहा है कि हाई हॉर्स पावर टिपर्स के लांच के साथ एवीटीआर 2832 एवं एवीटीआर 3532 के जरिए उच्च उत्पादकता एवं दक्षता वाले उत्पाद प्रदान करना है। ये  वाहन हाई हॉर्स पावर टिपर्स अत्याधुनिक ए-6 सीरिज इंजनों के साथ इनबिल्ट है। 

नये टिपर में हाइड्रोलिक सिस्टम पर फोकस 

बता दें कि अशोक लेलैंड की ओर से लांच किए गए एवीटीआर 2832 एवं एवीटीआर 3235 भौगोलिक दृष्टि से हैदराबाद शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में खनन, बागवानी, कृषि जैसे कई उभरते हुए उद्योगों में इन ट्रकों की मांग को और बढ़ावा देने में सहायक होंगे। कंपनी के मध्यम एवं हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के सेल्स एवं नेटवर्क के हैड संजीव कुमार का कहना है कि दोनो नये अशोक लेलैंड टिपर को इन हाउस डिजायन किया गया है और इनके हाइड्रोलिक सिस्टम पर ध्यान दिया गया है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top