बोर्ड ने धीरज हिन्दुजा से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद संभालने का अनुरोध किया
भारत की कमर्शियल वाहन निर्माता शीर्ष कंपनी अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ विपिन सोंधी ने अपना पद छोड़ दिया है। इनके पद छोडऩे के तुरंत बाद तत्काल प्रभाव से कंपनी के बोर्ड ने चेयरमैन धीरज हिन्दुजा से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद संभालने का अनुरोध किया है। जल्द ही वे अशोक लेलैंड के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त होंगे। इधर विपिन सोंधी ने पद छोडऩे का कारण अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के चलते परिवार को अधिक समय देना बताया है। यहां बता दें कि विपिन सौंधी को 5 साल की अवधि के लिए दिसंबर 2019 में अशोक लेलैंड कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था। उन्होंने कोविड महामारी की स्थिति के बाद कुछ व्यक्तिगत और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का ध्यान रखने के लिए अधिक समय देने का इरादा व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि इसके लिए नई दिल्ली में उनकी निरंतर उपस्थिति की आवश्यकता है,परिणामस्वरूप उन्हे कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक पद छोडऩा होगा।
31 दिसंबर 2021 से प्रभावी होगा निर्णय
यहां बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी के सीईओ ओर एमडी विपिन सौंधी द्वारा पद छोडऩे का निर्णय कंपनी के बोर्ड द्वारा 31 दिसंबर 2021 से प्रभावी माना जाएगा। वहीं बोर्ड ने सोंधी के पद छोडऩे के पीछे उनके व्यक्तिगत कारणों का सम्मान करते हुए इसे अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही कहा है कि विपिन सौंधी एक सुचारू प्रबंधन परिवर्तन को पूर्णतया अपना समर्थन एवं सुविधा प्रदान करते रहेंगे। ऐसा कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा।
जानें, विपिन सौंधी का शानदार कैरियर
अशोक लेलैंड के निवर्तमान सीईओ और एमडी विपिन सोंधी का कैरियर शानदार उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। कंपनी ने कहा है सोंधी वर्ष 2019 में जेसीबी से हिन्दुजा समूह में शामिल हुए, जहां वे एमडीऔर सीईओ पद पर रहे। वहीं भारत, दक्षिण पूर्व एशिया एवं प्रशांत और वैश्विक कार्यकारी नेतृत्व टीम के सदस्य थे। वह करीब 14 वर्षों तक जेसीबी इंडिया के एमडी और सीईओ रहे जो डिजायन, गुणवत्ता और विनिर्माण के वैश्विक मानकों की शुरूआत करके जेसीबी के भारत पोर्टफोलियो को नेतृत्व की स्थिति में बदलने के साथ करीबी से जुड़े हुए थे। विपिन सोंधी ने जेसीबी से पहले करीब छह वर्षों तक टेकुमसेह इंडिया का प्रबंध निदेशक के रूप में नेतृत्व किया था, जबकि वहां 12 वर्ष तक सेवा की। इनके कैरियर की शुरूआत टाटा स्टील और श्रीराम होंडा से हुई। इन कंपनियों में वे 10 साल रहे। उनकी शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो विपिन सोंधी आईआईएम, अहमदाबाद के पूर्व छात्र और आईआईटी, दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। अशोक लेलैंड कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने टिप्पणी की है कि मैं अशोक लेलैंड में विपिन के महत्वपूर्ण योगदान को रिकार्ड में रखना चाहता हूं जो हमारे विजन को आगे बढ़ाने के लिए कोविड 19 महामारी और सीडिंग फर्म कार्यों के कारण हुए व्यवधान को नेविगेट कर रहा है। उन्होंने विपिन सोंधी को उनके भविष्य के सभी प्रयासों की शुभकामनाएं दी हैं।
विपिन सोंधी ने शेयर किए कंपनी के साथ अनुभव
अशोक लेलैंड के निवर्तमान एमडी एवं सीईओ विपिन सोंधी ने अपना पद छोडऩे के निर्णय के साथ कहा है कि इस महान संगठन का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है। उनका निर्णय विशुद्ध रूप से व्यक्तिगत है। सोंधी ने कहा है वे कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पुनरुद्धार देखते हैं। हिन्दुजा परिवार और अशोक लेलैंड टीम का नेतृत्व करने का एक समृद्ध अनुभव उन्हे रहा है। वैश्विक महामारी कोविड के समय का जिक्र करते हुए सोंधी ने कहा है कि महामारी के बावजूद सभी चुनौतियों का सामना करने में कंपनी पूरी तरह से सक्षम रही है। यही नहीं आगे भी विकास जारी रखने के लिए उन्होंने टीम के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यह बता दें कि अशोक लेलैंड दुनिया की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT