जानें, अशोक लेलैंड के इस प्रॉफिटेबल ट्रक के दमदार फीचर्स
कमर्शियल वाहनों का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनियों में से एक अशोक लेलैंड ने देश में SCV से लेकर HCV तक सभी कैटेगरी में तेजी से नाम कमाया है। कंपनी अपनी शुरुआत से ग्राहकों की सेफ्टी और उनको हर तरह की सुविधा का लाभ देने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करती आई है। जानकारी के लिए बता दें, अशोक लेलैंड कंपनी की स्थापना सन् 1948 में हुई थी। कंपनी हमेशा पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाकर अपने वाहनों को पेश करती आई है। कंपनी ने इस दिशा में काम करते हुए 2020 से बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स का अनुपालन करने वाले वाहनों का निर्माण शुरू कर दिया था। भारत में अशोक लेलैंड के मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक, बस, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर का अधिक उपयोग किया जा रहा है। गांवों से लेकर बड़े से बड़े शहरों तक में कंपनी के प्रोडक्ट्स आपको आसानी से देखने को मिल जाते हैं। अशोक लेलैंड के पार्टनर सीरीज में आने वाले ट्रक्स देश में अधिक उपयोग में लिए जाते हैं। अशोक लेलैंड पार्टनर सीरीज का इन दिनों कमर्शियल मार्केट में खास सुर्खियां बटोर रहा है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक की कुछ खासियतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
6 का दम और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट
कंपनी का यह ट्रक 6 का दम रखता है और इसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। अशोक लेलैंड का यह ट्रक ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट देने के लिए पहचाना जाता है। कंपनी के इस ट्रक से आपको ज्यादा टेक्नोलॉजी, ज्यादा पावर और माइलेज, ज्यादा ड्यूराबेल एग्रीगेट, ज्यादा पेलोड और लोडिंग स्पेस, ज्यादा कम्फर्ट, ज्यादा भरोसा मिल जाता है। आईये कंपनी के इन 6 के दम को आसानी से समझे।
ज्यादा टेक्नोलॉजी
अशोक लेलैंड के इस ट्रक में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस ट्रक में एडवांस सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (SCR) तकनीक- Nox, Co, HC और PM का बेहतर रिडक्शन करने के लिए दिया गया है। कंपनी यह ट्रक हरित और स्वच्छ टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।
ज्यादा पावर और माइलेज
अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में 4 सिलेंडर वाला ZD30 Diesel engine with DDTi (Double overhead camshaft common rail direct injection turbo intercooled BS6 इंजन आता है, जो 140 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 360 NM है, जो इसे कठिन रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त पावरफुल बनाती है। अशोक लेलैंड के इस ट्रक में आपको 7 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। कंपनी का यह ट्रक 90 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है।
ज्यादा ड्यूराबेल एग्रीगेट्स
कंपनी के इस ट्रक में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। कंपनी के इस ट्रक में 310 Diameter,diaphragm,plate type,single dry plate, hydraulic actuated क्लच दिया गया है। अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक Parabolic,overslung suspension with double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic (main) overslung suspension with double acting shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है।
ज्यादा पेलोड और लोडिंग स्पेस
अशोक लेलैंड के इस ट्रक में आपको 3760 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है, जिससे आप एक बार में अधिक माल की ढुलाई करके डबल कमाई कर सकते है। कंपनी के इस ट्रक में काफी बड़ी लोड बॉडी आती है। अशोक लेलैंड के इस ट्रक को 4920 MM लंबाई, 1960 MM चौड़ाई, 2250 MM ऊंचाई और 2685 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है।
ज्यादा कम्फर्ट
कंपनी के इस ट्रक में Power स्टीयरिंग आता है, जिससे ड्राइवर को ट्रक को ड्राइव करने में कम से कम थकान महसूस होती है। अशोक लेलैंड का यह ट्रक Tiltable Day केबिन के रुप में आता है, जिसमें आपको काफी अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है। इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। इस 4 चक्का ट्रक में 8.25X16, 16PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं, जो खराब से खराब रास्तों पर भी आराम दायक सफर देते हैं।
कम कीमत और ज्यादा भरोसा
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कम कीमत में दमदार वाहन लॉन्च करने के लिए पहचाने जाने वाली अशोक लेलैंड कंपनी ने अपने इस ट्रक का प्राइस भी किफायती रखा है। Ashok Leyland ने अपने इस अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का प्राइस 13.45 लाख से 14.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। कंपनी अपने इस ट्रक के साथ 3 साल या 3 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। यदि आपने भी इस प्रॉफिटेबल ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT