Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
29 Jan 2023
Automobile

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक Vs आयशर प्रो 2055 DSD ट्रक

By News Date 29 Jan 2023

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक Vs आयशर प्रो 2055 DSD ट्रक

जानें, अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर Vs आयशर प्रो 2055 DSD - कौनसा ट्रक है ज्यादा ताकतवर

अशोक लेलैंड और आयशर ये दो ऐसे नाम हैं जो भारत के करोड़ों लोगों की जुबा पर रहते हैं। देश की प्रमुख सीवी निर्माताओं में टाटा मोटर्स (TATA) के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीवी निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ग्राहकों के लिए आपकी जीत, हमारी जीत के आधार पर हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार करती है वहीं आयशर ग्रुप नये इनोवेशन और आधुनिक टेक्नॉलॉजी के साथ कमर्शियल व्हीकल्स का निर्माण करता है। भारतीय विशाल ट्रक मार्केट में इन दोनो कंपनियों के ट्रकों की खासी डिमांड रहती है। ग्राहकों का इनके प्रोडक्ट्स पर पूरा भरोसा है। अशोक लेलैंड हाउस से आने वाले 4 चक्के के ट्रक अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर और आयशर हाउस से आने वाले  6 चक्के के आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक की तुलना की जाए तो दोनो में अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हैं। इनकी माइलेज शानदार है। ये ईंधन की बचत करने वाले और कम मेंटीनेंस वाले बेस्ट ट्रक हैं। इनमें अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक की जीवीडब्ल्यू 6250 किलोग्राम है। वहीं आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है। इसी तरह अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का इंजन 140 एचपी पावर प्रदान करता है जबकि आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक से 120 एचपी की पावर मिल सकती है। ये दोनो ट्रक मॉडल 15 लाख रुपये से कम कीमत रेंज में उपलब्ध होते हैं।

इन दोनो के बीच मुकाबले में जीत किसकी होगी? यह जानने के लिए ट्रक जंक्शन पर इनकी कंपेयरिंग का यह पूरा आर्टिकल अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

जानें  इनके इंजन में है कितना दम ?

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक और आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक के इंजन एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी  से निर्मित हैं। ये काफी पावरफुल हैं लेकिन किस ट्रक का इंजन ज्यादा टॉर्क बनाता है‌? किसमें ज्यादा पावर है यह जानना भी जरूरी है। हालांकि दोनो की ट्रकों के इंजन में बीएस 6 एमिशन नोर्मस लागू है। अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का इंजन जेड डी 30 डीजल इंजन के साथ डीडीटीआई यानि डबल ओवरहेड कमशॉफ्ट कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंटरकूल्ड इंजन है। इससे 360 एनएम टॉर्क पैदा होता है। यह 2953 सीसी का इंजन है। वहीं आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का इंजन ई- 474 टैक्नीक से बना है। यह 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इससे कई तरह के कठिन कार्य बाधा रहित किए जा सकते हैं। इस इंजन की केपेसिटी 3,000 सीसी है।

केबिन और इसके फीचर्स की तुलना

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का केबिन डेक बॉडी ऑप्सन व्हीलर के रूप में पेश किया गया है। यह चेचिस के साथ आता है। वहीं डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर के अलावा 2 व्यकि्तयों की एक्स्ट्रा स्टडर्ड सीटें हैं। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल और कंफर्ट है। दूसरी ओर आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का केबिन भी डेक बॉडी ऑप्सन के साथ आता है। यह विद चेचिस है। यह भी डे केबिन टाइप है। इसके केबिन में आपको ड्राइवर सीट के साथ 1 पैसेंजर की सीट मिलेगी। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है।

गियरबॉक्स और स्टीयरिंग  

  • अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक में 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। इसकी स्टीयरिंग पावर सहित और टिल्टेबल स्टीयरिंग है। इसमें ट्रांसमिशन मैन्युअल है। 
  • वहीं आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक में 5 स्पीड का गियरबॉक्स आता है। इसमें भी पावर स्टीयरिंग टिल्टेबल टाइप है।

व्हीलबेस और सस्पेंशन

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का व्हीलबेस 2685 एमएम है जबकि आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक 2670 एमएम व्हीलबेस सहित आता है। वहीं  अशोक लेलैंड का फ्रंट सस्पेंसन Parabolic,overslung suspension with double acting shock absorbers और रियर सस्पेंशन Semi elliptic (main) overslung suspension with double acting shock absorbers में आता है। इसके अलावा आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का सस्पेंशन Grease free Semi-elliptical laminated leaves shock absorber फ्रंट और Grease free Semi-elliptical laminated leaves Helper रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

टायर और ब्रेक्स

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक के टायर 8.25 x 16, 16 पीआर फ्रंट और रियर टायर आते हैं। इसमें पार्किंग ब्रेक के अलावा हाइड्रोलिक ब्रेक दिए गए हैं। आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक में 7.50 x 16- 16 पीआर फ्रंट टायर और 7.50 x 16 -16 पीआर रियर टायर आते हैं। यह ट्रक पार्किंग ब्रेक के अलावा हाइड्रोलिक ब्रेक में आता है।

कीमत कंपेयरिंग

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 13.45 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये है जबकि आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 14.35 लाख रुपये से 14.75 लाख रुपये तक है। यह कीमत ग्राहकों की जरूरत और उचित सुविधा के अनुसार कंपनियों ने तय की है।

अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ

सवाल-1. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक और आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक की जीवीडब्ल्यू 6250 किलोग्राम है, जबकि आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है।

सवाल-2. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक का व्हीलबेस 2685 एमएम है।

सवाल-3. आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक के इंजन से कितनी पावर मिलती है?
जवाब- आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का इंजन  120 एचपी पावर प्रदान करता है।

सवाल- 4. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर ट्रक और आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक में कौनसा ट्रक सस्ता है?
जवाब- इनमें अशोक लेलैंड की एक्स शोरूम कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह ट्रक सस्ता है।

सवाल-5. आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
जवाब- आयशर प्रो 2055 डीएसडी ट्रक  350 एनएम टॉर्क बनाता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us