जानें, अशोक लेलैंड के इन तीन ट्रकों के बारें में जिन्होंने भारतीय कमर्शियल व्हीकल बाजार में आते ही लगा दी आग!
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में से एक अशोक लेलैंड कंपनी ने देश में छोटे वाणिज्यिक वहान से लेकर हेवी वाणिज्यिक वहानों तक सभी में तोजी से नाम कमाया है। शुरुआत से ही कंपनी अपने ग्रहकों की सेफ्टी और उनकों हर तरह की सुविधा का लाभ देनें के लिए अपने प्रॉक्ट्स पर काम करती आई है। आपको बता दें इस कंपनी की स्थापना सन् 1948 में हुई थी। वहीं अशोक लेलैंड हमेंशा ही पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाने में हमेशा ही आगे रही है और इसी दिशा में काम करते करते कंपनी ने 2020 से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स का अनुपालन करने वाले वाहनों को बनाना शुरु कर दिया था। आज इस कंपनी के देशभर में मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक, ट्रैक्टर, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर के कई मॉडल देशभर में चल रहे है। छोटे से छोटे गांव से लेकर बड़े से बड़े शहर में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स आपको बेहद आसानी से देखने को मिल जाते है। इसी श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी पार्टनर सिरीज के तीन नए ट्रकों को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने आईसीवी यानी इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल के पोर्टफोलियो में पार्टनर सुपर 914, पार्टनर सुपर 1014 और पार्टनर सुपर 1114 को अपने ग्रहकों की जरुरतों को देखते हुए लॉन्च किया है। इन सभी में ड्राइवर की सुरक्षा से लेकर उनकी सुविधा तक को बेहतर बनाने का काम किया है। आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ट्रक जंक्सन अशोक लेलैंड के आईसीवी के इन ट्रकों के बारें में विस्तार से इनकी स्पेसिफिकेशन्स, फिचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहा है।
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर सीरीज ICV
अशोक लेलैंड के पार्टनर सीरीज इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल वाले ये पार्टनर सुपर 914, पार्टनर सुपर 1014 और पार्टनर सुपर 1114 ट्रको में कंपनी ने अच्छी पेलोड क्षमता और आधुनिक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके इनका निर्माण किया है। ये सभी ट्रक फ्रूट्स, गुड्स, पार्सल, ई-कॉमर्स और बड़े-बड़े समानों की लोडिंग में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने के लिए कंपनी ने इन सभी ट्रकों में हाईस्पीड दी है और ज्यादा माइलेज देकर आपका पैसा बचाने की पुरी कोशिश की है। अशोक लेलैंड की पार्टनर सुपर सीरीज के इन ट्रकों में अपको एक शक्तिशाली इंजन और आज के हिसाब से एक सुरक्षित व आधुनिक केबिन देखने को मिलने वाला है।
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर सीरीज ICV का जबरदस्त इंजन
अशोक लेलैंड के इन इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल के यदि इंजन की बात की जाए तो इनमें आपको जापानी टेक्नोलॉजी पर आधारित इंजन देखने को मिलता है, इन ट्रकों में आपको हाई स्पीड के साथ में ज्यादा माइलेज का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन दिया जा रहा है। साथ ही इसके इंजन को अच्छी प्रफोमेंस और ड्यूरेबिलिटी के लिए इन ट्रकों में iEGR टेक्नॉलॉजी का सहारा लिया गया है। इसके अलावा कंपनी का इन आईसीवी ट्रक को भारतीय बाजार में उतारने का मकसद अपने ग्राहकों को एक अच्छा माइलेज प्रदान करने का रहा है। आइए जानें अशोक लेलैंड के पार्टनर सुपर 914, पार्टनर सुपर 1014 और पार्टनर सुपर 1114 के इंजन से लेकर इनकी मुख्य विशेषताएं।
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 914 ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 914 ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और BS6 – 4 cylinder CRS with i-Gen6 Technology इंजन के साथ में 140 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है और इस ट्रक के यदि टार्क की बात की जाए तो इसमें आपको 360NM टार्क दिया जा रहा है। इस ट्रक में 4267MM लंबाई, 2074MM चौड़ाई और 1614MM ऊंचाई के साथ 3425MM व्हीलबेस में इसे कंपनी ने लॉन्च किया है। अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 914 ट्रक में कंपनी ने इसी ग्रेडेबिलिटी को बढ़ाया है और इसमें आपको पेलोड की क्षमता भी काफी बेहतर देखने को मिलने वाली है। इस ट्रक में आपको 90/185 लीटर ईंधन की क्षमता रखने वाला एक बड़ा टैंक देखने को मिल रहा है। पार्टनर सुपर 914 में 9150KG का जी.वी.डब्ल्यू. दिया जा रहा है और यदि इसके ब्रेक की बात करें तो इसमें आपको पार्किंग ब्रेक के साथ में Parabolic Leaf Spring with Hydraulic Double Acting Telescopic Shock Absorbers फ्रंट सस्पेंशन और semi-elliptical Leaf Springs रियर सस्पेंशन मिलते है। वहीं इसके स्टीयरिंग के साथ में आपको 6 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1014 ट्रक की मुख्य विशेषताएं
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1014 में आपको 4 सिलेंडर और 4 cylinder with i-Gen6 के साथ 140 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। वहीं ये ट्रक 360NM टार्क तक उत्पन्न करता है और ये कई तरह के मुश्किल कामों को आसान बनाता है। कंपनी ने इस ट्रक को 4267MM लंबाई, 2074 MM चौड़ाई और 1614 MM ऊंचाई के साथ में 3425MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है, वहीं ट्रक के जरीए आपको एक जबरदस्त पेलोड दिया जा रहा है। 4 टायर वाला ये ट्रक आपको बेहतर ग्रेडेबिलिटी और ज्यादा टर्निंग रेडियस के साथ में देखने को मिलता है और इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो ये इसमें 90/185 Ltr. ईंधन की क्षमता वाला एक बड़ा टैंक देखने को मिलता है। इस ट्रक की जी.वी.डब्ल्यू. भी 10250KG है और 6 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स के साथ में इसका एक बड़ा और अच्छी हैंड ग्रीप वाला स्टीयरिंग देखने को मिलता है।
अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1114 ट्रक की जानकारी
अशोक लेलैंड के इस आईसीवी ट्रक में आपको 4 cylinder with i-Gen6 इंजन के साथ में 140 हॉर्स पावर देखने को मिल रही है। पार्टनर सुपर 1114 ट्रक में 360NM का टार्क जेनरेट करने की क्षमता है और इसका जी.वी.डब्ल्यू.11280KG है। पार्टनर सुपर 1114 ट्रक एक शक्तिशाली ट्रक है जो 6 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स के साथ में एक अच्छी हैंड ग्रीप देने वाले स्टीयरिंग के साथ में आता है। इस ट्रक की 4267MM लंबाई, 2074MM चौड़ाई और 1830 MM ऊंचाई के साथ में 3425MM का व्हीलबेस मौजूद है। वहीं 4 टायर वाले इस ट्रक में आपको 90/185 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और इसकी पेलोड कैपेसिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसके अलावा इस ट्रक को पहाडी इलाकों और खड़ी चढ़ाई पर अच्छी ग्रिप प्रदान करने के लिए ग्रेडेबिलिटी को कंपनी ने अपग्रेड किया है।
यदि आप अशोक लेलैंड की पार्टनर सुपर सीरीज के इन ट्रको को खरीदना चाहते है तो, आप हमारी ट्रक जंक्सन वेबसाइट पर जाकर इनकी जानकरी हासील कर सकते है और इनका एक्स शोरुम पाइज जान सकते है। साथ ही बेहद आसनी के साथ में इन्हें बुक भी कर सकते है।
ट्रक जंक्शन हमेशा से ही आपको कमर्शियल व्हीकल से जुड़ी सभी जानकारियों से अपडेट रखता है। ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर भारतीय व्हीकल बाजार में नए लॉन्च हुए ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोर्ट की खबरें रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके साथ ही हम आपको ट्रक की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और थ्री व्हीलर सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट में ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की सही और विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाते है। यदि आप भी हम से मासिक सदस्य के तौर पर जुड़ना चाहते है तो आप इस बेवसाइट के जरिए संपर्क कर सकते है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY