Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
03 Mar 2021
Automobile

अशोक लेलैंड की बिक्री 19 फीसदी ज्यादा, 13 हजार 703 वाहन बेचे

By News Date 03 Mar 2021

अशोक लेलैंड की बिक्री 19 फीसदी ज्यादा, 13 हजार 703 वाहन बेचे

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम : लाइट, मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल की मांग बढ़ी

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए फरवरी का महीना खुशियां लेकर आया है। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना करने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर अब अच्छा कारोबार कर रहा है और बाजार में बूम बना हुआ है। विभिन्न कंपनियों की ओर से फरवरी माह के जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। सबसे अच्छी खबर अशोक लेलैंड कंपनी की तरफ से आई है। अशोक लेलैंड ने कंपनी फरवरी 2021 के बिक्री संबंधी आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों में बिक्री में 19 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि बताई गई है।

साल 2021 की शुरुआत से ऑटोमोबाइल सेक्टर से राहत मिलना शुरू हो गई थी। आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने से देशभर में लाइट, मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी और एमएचसीवी) की मांग बढ़ रही है। इसका फायदा अशोक लेलैंड कंपनी को हुआ है। कंपनी के बिक्री आंकड़ों में इजाफा हुआ है। अशोक लेलैंड मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल बनाती है और इसके पास कमर्शियल व्हीकल की व्यापक रेंज है। 

हिन्दुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी में उसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढक़र 13 हजार 703 इकाई रही है। एक साल पहले इसी माह के दौरान उसकी बिक्री 11 हजार 475 इकाई रही। इस दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 12 हजार 776 इकाई रही जबकि पिछले साल यह बिक्री 10 हजार 612 वाहनों की रही थी। 

कंपनी के आंकड़ों में बताया गया है कि मध्यम और भारी कर्मशियल वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में पांच प्रतिशत बढक़र 7 हजार 114 वाहन रही जबकि एक साल पहले यह बिक्री 6 हजार 745 इकाई की रही थी। घरेलू बाजार में फरवरी माह के दौरान हल्के कर्मशियल वाहनों की बिक्री 5 हजार 662 इकाई रही है जबकि फरवरी 2020 में यह बिक्री 3 हजार 867 वाहनों की रही थी।

 

इन ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री भी बढ़ी

मारुति सुजूकी : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया की फरवरी माह में वाहन बिक्री 11.8 प्रतिशत बढक़र 1 लाख 64 हजार 469 वाहनों की रही है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इससे पिछले साल फरवरी माह में उसने 1 लाख 47 हजार 110 कारों की बिक्री की थी। कंपनी का कहना है कि कम्पैक्ट वर्ग में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री 15.3 प्रतिशत बढक़र 80,517 वाहन तक बढ़ गई जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उसने 69 हजार 828 कारों की बिक्री की थी।

बजाज आटो : दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाट ऑटो की फरवरी माह में कुल बिक्री छह प्रतिशत बढक़र 3 लाख 75 हजार 017 इकाई रही है। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 3 लाख 54 हजार 913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि दो प्रतिशत घटकर 1 लाख 64 हजार 811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1 लाख 68 हजार 747 इकाई रही थी। वहीं कंपनी का फरवरी में निर्यात कारोबार भी 13 प्रतिशत बढ़ा है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us