चालकों को यूनिफॉर्म के लिए भी मिलेंगे 2500 रुपए, जानें, पूरी जानकारी
ऑटो (AUTO) ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है। ऑटो ड्राइवरों के लिए खास बीमा ऑफर की घोषणा की गई है। इसके लिए ऑटो ड्राइवर इंश्योरेंस स्कीम (Auto Driver Insurance Scheme) चलाई जाएगी। इस स्कीम के तहत ऑटो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए के जीवन बीमा (Life Insurance) का लाभ दिया जाएगा। वहीं उन्हें 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) करवाने का वादा भी किया है। इसी के साथ ऑटो चालकों को साल में दो बार यूनिफॉर्म के लिए भी 2500 रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं हर ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
यह घोषणा दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी यानी आप ने अपने घोषणा–पत्र में की है। इसके अलावा भी आप ने बहुत–सी लुभावनी योजनाएं की है और इसे पूरा करने का आश्वासन “आप पार्टी” ने दिया है।
आप पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र में और क्या है खास
आम आदमी पार्टी यानी आप ने ऑटो ड्राइवरों के अलावा अन्य वर्गों के लिए भी लुभावनी योजनाओं की घोषणाएं की हैं, आप पार्टी के घोषणा–पत्र में जिन योजनाओं की घोषणाएं की गई है, वे इस प्रकार से हैं–
- महिलाओं को महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) के तहत हर महीना एक हजार रुपए दिए जाएंगे। दिल्ली चुनाव जीतने के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए किया जाएगा।
- स्टूडेंट्स फ्री बस योजना (Students Free Bus Scheme) के तहत छात्राओं को फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी। मेट्रो में भी स्टूडेंट्स को रियायत दी जाएगी।
- संजीवनी योजना (Sanjeevani Scheme) के तहत बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च आप पार्टी उठाएगी। इसके तहत सरकारी के साथ ही निजी अस्पताल के इलाज के बिल को भी शामिल किया गया है।
- प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के लिए भी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत प्रत्येक आरडब्ल्यूए में तैनात सिक्योरिटी गार्ड का वेतन दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- पुजारी ग्रंथी योजना (Pujari Granthi Yojana) के तहत मंदिर के पुजारियों व गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18,000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
कब मिलेगा इन लाभकारी योजनाओं का लाभ
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होना है और 8 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। यहां एक चरण में कुल 70 सीटों पर चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी यानी आप, बीजेपी और कांग्रेस तीन पार्टियां मैदान में है जिन्होंने अपने–अपने घोषणा पत्र में जारी करके वोटरों को अपनी पार्टी के पक्ष में लेने का प्रयास किया है ताकि दिल्ली का चुनाव हर हाल में जीता जा सके। ऐसे में यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार दुबारा सत्ता में आती है तो दिल्लीवासियों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT