10 लाख रुपए के जीवन बीमा और 5 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे!
अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों व श्रमिक वर्ग को सबसे अधिक दिया जाता रहा है। देश में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के हितों को हमेशा अनदेखा किया गया है। लेकिन अब वाहन चालकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। ऑटो चालकों को अपनी बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही ऑटो चालकों को 10 लाख रुपए के जीवन बीमा और 5 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। आइए, ऑटो चालकों के लिए सरकार की इस खास योजना के बारे में जानते हैं।
जानिए क्या है योजना
देश की राजधानी दिल्ली में ऑटो ड्राइवर्स की संख्या करीब 1 लाख है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने ऑटो ड्राइवरों को लुभाने के लिए 5 चुनावी गारंटी दी है। अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनती है तो हर ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। बेटी की शादी पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपए दिए जाएंगे। यदि ऑटो चालक का बच्चा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो कोचिंग का खर्च भी सरकार उठाएगी। साथ ही 'पूछो ऐप' फिर से शुरू होगा।
कब से मिलेगा योजना का लाभ
दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल ने अभी चुनावी घोषणाएं की है। फरवरी 2025 में चुनाव के बाद अगर आप की सरकार बनती है तो ऑटो चालकों को इन चुनावी गारंटियों का फायदा मिल सकता है। यहां आपको बता दें कि दिल्ली में ऑटो ड्राइवर प्रमुख तौर पर शहादरा, पंजाबी बाग, कोंडली, सरायकाले खां, संगम विहार और बुराड़ी इलाके की राजनीति को प्रभावित करते हैं।
ऑटो ड्राइवर्स के ये भी हैं प्रमुख मुद्द
दिल्ली में ऑटो चालक कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें मुख्य मुद्दा ट्रैफिक नियमों का रेगुलराइजेशन से जुड़ा है। इसके अलावा ई-रिक्शा की बढ़ोतरी और महिलाओं के लिए फ्री-बस सर्विस ने भी ऑटो ड्राइवर्स के काम-काज को प्रभावित किया है। इन दोनों कारणों से नियमित सवारी मिलना ऑटो ड्राइवर्स के लिए मुश्किल हो गया है। ये सब भी सरकारी नीतियों का परिणाम है। वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस भी दिल्ली में ऑटो ड्राइवर्स के लिए एक बड़ा मुद्दा है। फिलहाल, केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स के मुद्दों पर पहल कर चुनाव से पहले वोटर्स के एक बड़े वर्ग को साधने की कोशिश की है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT