Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
28 फरवरी 2025

बजाज ऑटो ने लांच किया “गोगो” इलेक्ट्रिक ऑटो, कीमत ₹ 3.26 लाख से शुरू

By राकेश खंडेलवाल News Date 28 Feb 2025

बजाज ऑटो ने लांच किया “गोगो” इलेक्ट्रिक ऑटो, कीमत ₹ 3.26 लाख से शुरू

“बजाज गोगो” इलेक्ट्रिक ऑटो : सिंगल चार्जिंग में मिलेगी 251 किमी की सबसे ज्यादा रेंज, जानिए खास फीचर्स

दोपहिया व तिपहिया वाहन सेगमेंट की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक ऑटो “बजाज गोगो” लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन वेरिएंट P5009, P5012 और P7012 पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत 3.26 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी के अनुसार, वाहनों के नाम का पहला शब्द ‘P’ पैसेंजर को दर्शाता है। ‘50’ और ‘70’ साइज को बताते हैं जबकि ‘09’ व ‘12’ क्रमश: 9KhW और 12KhW को दर्शाते हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में “बजाज गोगो” इलेक्ट्रिक ऑटो के प्रमुख फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

सिंगल चार्ज में मिलेगी 251 किमी की रेंज

“बजाज गोगो” की सबसे बड़ी खासियत इसकी 251 किमी की सिंगल चार्ज रेंज है जो अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा है। कंपनी इस ऑटो की बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी उपलब्ध करा रही है। बजाज का कहना है कि वह इस सीरीज के जरिये इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। कंपनी इस सीरीज के तहत पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट के लिए कई तरह के इलेक्ट्रिक ऑटो जल्द ही बाजार में लॉन्च करेगी।

इलेक्ट्रिक ऑटो “बजाज गोगो” पैसेंजर थ्री व्हीलर में मिलेंगे ये खास फीचर्स

बजाज ऑटो की गोगो इलेक्ट्रिक ऑटो रेंज को एफिशिएंसी, सेफ्टी और ड्युरेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इस सीरीज के व्हीकल में एक मजबूत फुल-मेटल बॉडी और बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर पहाड़ी चढ़ाई क्षमता के लिए दो-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन है। बजाज गोगो अपने सेगमेंट में पहला है, जो स्टैंडर्ड के रूप में ऑटो हैजर्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन प्रदान करता है। अन्य हाइलाइट्स में टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन, एलईडी लाइटिंग और हिल होल्ड असिस्ट शामिल है। इसके अलावा, जो ग्राहक और भी ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, उनके लिए प्रीमियम टेकपैक में रिमोट इमोबिलाइजेशन, रिवर्स असिस्ट समेत कई और अडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं।

“बजाज गोगो” की बुकिंग शुरू, ये होगी शुरुआती कीमत

देशभर में बजाज ऑटो डीलरशिप पर बजाज गोगो की बुकिंग शुरु हो चुकी है। बजाज गोगो पी5009 की कीमत 3,26,797 रुपए और पी7012 की कीमत 3,83,004 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। बजाज गोगो की कीमत आपके शहर में क्या होगी यह जानने के लिए आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

एक साल के अंदर टॉप 2 कंपनियों में शामिल हुई बजाज ऑटो

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में लगातार कमी और सरकारी प्रोत्साहन के चलते इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। इस सेगमेंट में पिछले तीन सालों के दौरान 30% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की गई है। बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में बहुत तेजी से अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, अपनी ई-ऑटो रेंज लॉन्च करने के सिर्फ़ एक साल के भीतर ही यह टॉप दो कंपनियों में से एक बन गई है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेजिडेंट समरदीप सुबंध ने कहा “इलेक्ट्रिक बजाज गोगो रेंज का लॉन्च इस सेगमेंट के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। 251 किमी तक की प्रमाणित रेंज, सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स और बजाज की भरोसेमंद रिलायबिलिटी और सर्विस के साथ बजाज गोगो उन कस्टमर्स के लिए एक कम्प्रेहैन्सिव सॉल्यूशन प्रदान करेगा जो डाउनटाइम और रखरखाव की परेशानियों को कम करते हुए अधिकतम कमाई करना चाहते हैं। कंपनी को नई बजाज गोगो लाइनअप की मांग में उछाल की उम्मीद है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top