बजाज ऑटो ‘गोगो’ ब्रांड के तहत बढ़ाएगा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में दबदबा
बजाज ऑटो लिमिटेड ने फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में अपने समर्पित ब्रांड बजाज गोगो को लॉन्च किया और तीन पैसेंजर वैरिएंट P5009, P5012 और P7012 पेश किए थे। उस समय से देशभर में बजाज ऑटो डीलरशिप पर गोगो ब्रांड के वाहनों बुकिंग चल रही है। अब कंपनी जुलाई 2025 की शुरुआत में ‘बजाज गोगो’ के तहत एक नया इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है। यह लॉन्च भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बजाज की नेतृत्व की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। आइए, इस खबर को डिटेल से जानते हैं।
इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट में बजाज नंबर 1
कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने हाल ही में जानकारी दी कि बजाज ने इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट में पहले ही मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में बजाज की बाजार हिस्सेदारी 17% थी, अब वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत तक यह बढ़कर 33% हो गई है और अप्रैल-मई 2025 तक बजाज भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट में नंबर 1 बन गया है।
इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट गुणवत्ताहीन उत्पादों से भरा, बजाज करेगी सुधार
भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट में 30 से अधिक बड़ी और सैकड़ों की संख्या में छोटी कंपनियां काम कर रही हैं। यह सेगमेंट लगातार ग्रोथ कर रहा है, लेकिन बाजार में अभी क्वालिटी वाले उत्पादों की कमी है। आने वाले वर्षों में ब्रांडेड, उच्च गुणवत्ता वाले ई-रिक्शा की मांग और हिस्सेदारी लगातार बढ़ने वाली है। इस तथ्य पर राकेश शर्मा ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद आयोजित विश्लेषक कॉल में कहा,"हम जुलाई की शुरुआत में नया ई-रिक्शा लॉन्च करेंगे। वर्तमान यह सेगमेंट अव्यवस्थित और घटिया गुणवत्ता वाले उत्पादों से भरा है। हमारा लक्ष्य है कि एक अच्छी तरह से इंजीनियर और विश्वसनीय ई-रिक्शा लाकर ड्राइवरों और यात्रियों दोनों के अनुभव को बेहतर बनाया जाए।”
बजाज 40 हजार यूनिट्स का नया बाजार बनाने की तैयारी में
बजाज के गोगो ब्रांड के तहत जो ई-रिक्शा जुलाई माह में लॉन्च होगा उसमें लिथियम-आयन बैटरी होगी, जिससे बेहतर रेंज और कम रखरखाव का लाभ मिलेगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस उत्पाद के साथ वह इस सेगमेंट में 40,000 यूनिट्स का एक नया बाजार बनाएगी, जिसे भविष्य में और विस्तारित किया जा सकता है।
बजाज ने घरेलू कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक राजस्व कमाया
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने जानकारी दी कि कंपनी के घरेलू वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट ने अब तक का सबसे अधिक राजस्व हासिल किया है। यह सफलता इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में दोहरे अंकों की वृद्धि के चलते संभव हुई है।
शर्मा ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का फोकस बाजार के रुझानों को समझने और उत्पाद रणनीति को लगातार अनुकूलित करने पर रहेगा। उन्होंने कहा, "हम एक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद से शुरुआत करेंगे और उपयोगकर्ताओं से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर उसमें सुधार करते रहेंगे। यह रणनीति हमें यह तय करने में मदद करेगी कि बाजार में आगे कैसे बढ़ना है।"
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ईंधन में बदलाव और नीतिगत चुनौतियां इस क्षेत्र में बनी हुई हैं, फिर भी वे बजाज के थ्री-व्हीलर व्यवसाय की निरंतर वृद्धि को लेकर बेहद आशावादी हैं।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में बजाज, महिंद्रा, कायनेटिक, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY