Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
खुशखबरी : पीएम ई-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक ट्रक खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक की सब्सिडी NH Fee Rules, 2008 में बदलाव : टोल टैक्स में 50% की भारी कटौती डेमलर ट्रक ने पेश की 2030 की नई रणनीति : भारत में उत्पादन बढ़ेगा, यूरोप में खर्च घटेगा सहेली स्मार्ट कार्ड से बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा फाडा कंबाइंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में 173,992 यूनिट बेची, 6.64% की ग्रोथ फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे
28 जून 2023

बजाज आरई ई टीईसी 9.0 Vs महिंद्रा ट्रेओ : जाने कोनसा है बेस्ट इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

By News Date 28 Jun 2023

बजाज आरई ई टीईसी 9.0 Vs महिंद्रा ट्रेओ : जाने कोनसा है बेस्ट इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

महिंद्रा ट्रेओ और बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की संपूर्ण तुलना

भारत के थ्री व्हीलर्स ऑटो मोबाइल मार्केट में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं। थ्री व्हीलर्स पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट में आते हैं, जो हमेशा से ही लोगों के बीच डिमांड में बने रहते हैं। आज हम आपके लिए इंडिया के मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स लेकर आए हैं, जिनमें महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा और बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा शामिल है। पावर, कंफर्ट और फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही ऑटो रिक्शा कहीं से भी एक दूसरे से कम नहीं है। लेकिन यदि आपको इनमें से किसी एक को चुनना पड़े, तो आप भी एक बड़ी उलझन में फंस सकते हैं। दोनों ही इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आपको किफायती दाम में पावरफुल मोटर के साथ देखने को मिलते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा और महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के कंपेरिजन से जानें आपके लिए कौनसा ऑटो रिक्शा सबसे बेस्ट है।

इंजन, परफॉर्मेंस और रेंज की तुलना

यदि हम इन ऑटो रिक्शाओं के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में 7.37 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली पावरफुल मोटर आती है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 42 NM है। वहीं बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा 8.9 Kwh कैपेसिटी वाली बैटरी और शक्तिशाली मोटर के साथ आता है। इसकी अधिकतम टॉर्क 36 NM है। महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 125 से 141 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है। बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा एक बार फुल चार्ज होने पर 178 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। महिंद्रा के इस ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 55 KMPH रखी गई है। वहीं बजाज ऑटो रिक्शा 45 KMPH की हाई स्पीड के साथ आता है। यदि हम इनके चार्जिंग टाईम की बात करें, तो महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा 0 से 100% चार्ज होने के लिए 3 घंटे 50 मिनट का समय लेता है। वहीं बजाज के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

कम्फर्ट और सेफ्टी में कंपेयर

अगर हम इंडिया के इन पॉपुलर ऑटो रिक्शा के फीचर्स और बॉडी की तुलना करें, तो महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको Handle Bar के साथ Direct Drive ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। वहीं बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Handle Bar के साथ Automatic 2 Speed ट्रांसमिशन में आता है। महिंद्रा के इस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं बजाज का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पार्किंग ब्रेक के साथ Regenerative braking system with sensing mechanism ब्रेक्स में आता है। महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा को Helical Spring + Dampener + Hydraulic Shock Absorber फ्रंट सस्पेंशन और Rigid Axle with Leaf Sprig रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। वहीं बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा Single shock absorber with spring फ्रंट सस्पेंशन और Independent trailing arm with helical spring रियर सस्पेंशन के साथ आता है। दोनों ही थ्री व्हीलर आपको ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर्स सीट्स में देखने को मिल जाते हैं।

 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 Vs महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने उपभोक्ताओं के लिए शानदार परफॉर्मेंस वाले ऑटो रिक्शा पेश करता आए है। दोनों ही कंपनियों के इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा देश में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जा रहे है। Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 2.79 लाख से 3.02 लाख रुपये रखा है। वहीं Bajaj Auto ने अपने इस बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.07 लाख से 3.17 लाख रुपये है। यदि आपने भी इस ऑटो रिक्शा को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को आसानी से खरीद सकते है। 

वेरिएंट्स और प्राइस

महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है।

वेरिएंट कीमत
महिंद्रा ट्रेओ 3-सीटर/एचआरटी

₹ 2.79 - 3.00 लाख

महिंद्रा ट्रेओ 3-सीटर/एसएफटी

₹ 2.79 - 2.98 लाख


बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में आपको एक भी वेरिएंट देखने को नहीं मिलता।

बजाज आरई ई टीईसी 9.0 Vs महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और महिंद्रा ट्रेओ में सस्ता ऑटो रिक्शा कौनसा है?

Ans इनमें सस्ता ऑटो रिक्शा महिंद्रा ट्रेओ है, इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा प्राइस 2.79 लाख से 3.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q.2 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और महिंद्रा ट्रेओ में अधिक रेंज वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?

Ans इनमें अधिक रेंज वाला बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा है, इसे सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Q.3 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और महिंद्रा ट्रेओ में अधिक टॉर्क वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?

Ans इममें अधिक टॉर्क वाला महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा है, इसकी अधिकतम टॉर्क 42 NM है।

Q.4 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और महिंद्रा ट्रेओ में हाई स्पीड ऑटो रिक्शा कौनसा है?

Ans इनमें अधिक स्पीड वाला महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा है, इसकी हाई स्पीड 55 KMPH रखी गई है।

Q.5 बजाज आरई ई टीईसी 9.0 और महिंद्रा ट्रेओ में कम चार्जिंग टाइम वाला ऑटो रिक्शा कौनसा है?

Ans इनमें कम चार्जिंग टाइम वाला महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा है, इसे फुल चार्ज करने के लिए 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks