Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
10 जनवरी 2025

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 : OSM लांच करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक व थ्री व्हीलर

By राकेश खंडेलवाल News Date 10 Jan 2025

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 : OSM लांच करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक व थ्री व्हीलर

ओमेगा सेकी मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में लंबी छलांग लगाने की तैयारी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 से 22 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली व नोएडा में किया जा रहा है। देश दुनिया की निगाह इस एक्सपो पर लगी हुई। यहां दिग्गज कंपनियों द्वारा अपने वाहनों को शोकेस किया जाएगा। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली ओमेगा सेकी मोबिलिटी इस एक्सपो में दो इलेक्ट्रिक ट्रक व एक अपडेटेड थ्री व्हीलर लांच करेगी। कंपनी का लक्ष्य टेलीमैटिक्स और बैटरी स्वैपिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ कॉस्ट इफेक्टिव, शून्य-उत्सर्जन वाहनों के माध्यम से भारत के परिवहन क्षेत्र में क्रांति लाना है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ओमेगा सेकी मोबिलिटी से जुड़े अपडेट के बारे में जानें।

भारत मोबिलिटी 2025 में OSM ये वाहन करेगी लांच

ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दो नए इलेक्ट्रिक ट्रक, M1KA 1.0 और M1KA 3.0 लॉन्च कर रहा है। साथ ही इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पैसेंजर वाहन, स्ट्रीम सिटी 2.0 का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च कर रहा है। ये वाहन इनोवेशन और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए ओएसएम की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA में मिलेंगी ये खूबियां

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) अपने इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA के साथ कार्गो परिवहन में क्रांति ला रहा है, जो भारत के बढ़ते ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा। OSM M1KA इलेक्ट्रिक ट्रक कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। जिनमें कॉस्ट एफिशिएंसी, एक्सटेंडेड रेंज, जीरो एमिशन और हैवी लोड कैपेसिटी शामिल है।

ओएसएम का इलेक्ट्रिक ट्रक ईंधन और मेंटनेंस के खर्च की बचत करके स्वामित्व की कुल लागत को कम करते हैं। इनमें एडवांस बैटरियां दी गई हैं जो लंबी दूरी तक यात्रा करने की क्षमता प्रदान करती हैं। जो पहले के मुकाबले रेंज संबंधी चिंताओं को दूर करती हैं। ये ट्रक शून्य उत्सर्जन का एक स्थायी समाधान जो व्यवसायों को उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में मदद करता है। इन इलेक्ट्रिक ट्रकों को डीजल ट्रकों के बराबर भारी भार को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।

OSM इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की खासियत

ओएसएम अपने इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक रिक्शा और कार्गों वाहनों के साथ लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन को बदल रहा है, जो पारंपरिक ईंधन-संचालित वाहनों के लिए लागत प्रभावी ऑप्शन प्रदान करता है। ओएसएम ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर स्ट्रीम सिटी 2.0 में पहली बार कंटीन्यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) पेश किया है, जो विभिन्न इलाकों में दक्षता, प्रदर्शन और ड्राइविंग गतिशीलता को बढ़ाता है। ओएसएम एकमात्र कंपनी जो फिक्स्ड फास्ट-चार्जिंग और स्वैपेबल बैटरी दोनों प्रदान करती है, जो फ्लीट दक्षता बढ़ाने के लिए लचीलापन और डाउनटाइम को कम करती है। इसके अलावा, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स के लिए रेज+फ्रॉस्ट एक अनूठा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जिसमें खराब होने वाले सामानों को स्थायी रूप से परिवहन करने के लिए एडवांस रेफ्रिजरेशन यूनिट है, जो खाद्य, दवा और खुदरा क्षेत्रों के लिए आदर्श है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के वाहनो में मिलती है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

ओएसएम के वाहनों में परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इसमें टेलीमैटिक्स, बैटरी स्वैपिंग और एडवांस चार्जिंग साल्यूशन्स जैसी तकनीक दी गई जो ईवी के अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। कंपनी भारत के सभी राज्यों में 235 से ज़्यादा डीलरशिप के साथ मौजूदगी रखती है और 40% इलेक्ट्रिक वाहन टियर II और III शहरों में तैनात करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स, ट्रकों और लास्ट-माइल डिलीवरी वाहनों पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी का लक्ष्य परिवहन क्षेत्र के कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। 

अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और  ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top