भारत में 2 लाखवां भारतबेंज ट्रक डिलीवर, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने रचा नया रिकॉर्ड
डेमलर ट्रक की सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने भारत में अपने 2,00,000वें भारतबेंज ट्रक की डिलीवरी देकर एक नया माइल स्टोन स्थापित किया है। कंपनी ने यह उपलब्धि भारत में अपनी स्थापना के 15वें साल में हासिल की है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस खबर में भारतबेंज की इस उपलब्धि के बारे में जानते हैं।
भारतबेंज के ट्रक पोर्टफोलियो में 10 से 55 टन के ट्रक
भारतबेंज ब्रांड की शुरुआत साल 2012 में विशेष रूप से भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार के लिए की गई थी। कंपनी का ट्रक पोर्टफोलियो 10 टन से लेकर 55 टन तक के मॉडल्स को कवर करता है, जो स्थानीय डिलीवरी, लॉन्ग-हॉल ट्रांसपोर्ट और खनन (माइनिंग) जैसे विभिन्न उपयोगों के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा, भारतबेंज के पास विभिन्न प्रकार की बसें भी उपलब्ध हैं। कंपनी की पहुंच अब देशभर में 375 से अधिक कस्टमर टचपॉइंट्स तक है, जिससे ट्रकों की बिक्री और सेवा दोनों को आसान और सुविधाजनक बनाया गया है।
चेन्नई के ओरगडम में आधुनिक प्लांट में निर्मित होते हैं ट्रक
डीआईसीवी का मुख्यालय, उत्पादन और अनुसंधान केंद्र (R&D) तमिलनाडु के ओरगडम, चेन्नई में स्थित है। यह प्लांट करीब 400 एकड़ (160 हेक्टेयर) में फैला हुआ है और इसमें एक अत्याधुनिक टेस्ट ट्रैक भी शामिल है। यह उत्पादन केंद्र डेमलटर ट्रक की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क का हिस्सा है, जहां से BharatBenz, Mercedes-Benz, Freightliner और FUSO ब्रांड्स के कमर्शियल वाहन तैयार किए जाते हैं। ये वाहन 70 से अधिक देशों जैसे मिडिल ईस्ट, एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका निर्यात किए जाते हैं।
मर्सिडीज-बेंज ट्रक्स से किया इंटीग्रेशन
साल 2025 की शुरुआत से डीआईसीवी को डेमलर ट्रक ग्रुप के मर्सिडीज-बेंज ट्रक्स सेगमेंट के तहत शामिल किया गया है। अब यह यूनिट अचिम पुचर्ट, सीईओ, मर्सिडीज-बेंज ट्रक्स के नेतृत्व में कार्य कर रही है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY