Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
11 जनवरी 2024

भारतबेंज 2823 आर : 20 टन से ज्यादा पेलोड कैपेसिटी वाला ट्रक

By News Date 11 Jan 2024

भारतबेंज 2823 आर : 20 टन से ज्यादा पेलोड कैपेसिटी वाला ट्रक

जानें भारतबेंज 2823 आर ट्रक की खासियत, फीचर्स, कीमत और उपयोगिता

कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रक की मांग लगातार बढ़ रही है। भारतबेंज भारत के लोकप्रिय ट्रक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। भारतबेंज का 2823 आर ट्रक मॉडल इन्हीं बेहतरीन वाहनों में से एक है। भारी कार्गो मैटेरियल्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए भारतबेंज का यह ट्रक बेहद उपयुक्त वाहन है। अगर आप भी अपनी कार्गो जरूरतों को पूरी करने के लिए ट्रक लेना चाहते हैं तो भारतबेंज का यह जबरदस्त हेवी ड्यूटी व्हीकल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ट्रक में 10 चक्के लगे हुए हैं, जो अपनी जबरदस्त पावर कैपेसिटी से 20 टन से भी ज्यादा पेलोड लेकर जा सकता है। वाहन की लंबाई अच्छी है और यह भारी पेलोड लेकर परिवहन कर पाने में सक्षम है। स्टील, सीमेंट, लोहा जैसे भारी मैटेरियल के अलावा कृषि उत्पाद आदि का परिवहन भी इस वाहन के माध्यम से किया जाता है। इस हेवी ड्यूटी ट्रक का पूरा नाम भारतबेंज 2823 आर ट्रक है। 30.64 लाख रुपए से इस ट्रक की एक्स शोरूम कीमत शुरू होती है। हालांकि इस ट्रक अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 34.29 लाख रुपए तक हो सकती है।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में भारतबेंज 2823 आर ट्रक के बारे में, इसके फीचर्स, इसकी उपयोगिता, कीमत और लोन आदि की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है भारतबेंज 2823 आर ट्रक की खासियत?

भारतबेंज का यह ट्रक निर्माण उत्पादों और भारी मैटेरियल की ढुलाई को आसान करता है। यह व्हीकल न केवल भारी लोड को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकता है बल्कि यह भारी वाहनों और अन्य जरूरी मैटेरियल का ट्रांसपोर्टेशन कर पाता है। यह 7200 सीसी इंजन कैपेसिटी से युक्त है। यह एक डीजल ईंधन ट्रक है। 241 एचपी की शक्ति के माध्यम से यह ट्रक जटिल से जटिल काम को आसान कर देता है। भारतबेंज का यह ट्रक अपने अत्याधुनिक फीचर्स और नवाचार के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस वाहन में मौजूद फीचर और इसकी परफॉर्मेंस पर गौर करें तो इस वाहन की प्राइस  बहुत वैल्यू फॉर मनी है। इस वाहन का जीवीडब्ल्यू यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 28000 किलोग्राम है। वाहन का व्हीलबेस 5175 mm है। इंजन की बात करें तो इस वाहन में ओ एम 926 तकनीक का दमदार इंजन है। यह वाहन 850 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वाहन के डाइमेंशन की बात करें तो यह वाहन 9892 mm लंबा है। वाहन की चौड़ाई 2490 mm है। वाहन की ऊंचाई 2942 mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm है। 

क्यों खरीदें भारतबेंज 2823 आर ट्रक?

यह ट्रक खास सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरत के हिसाब बेहद अच्छा है। यह वाहन अच्छा माइलेज देता है। 5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ यह वाहन सफर करता है, जो बेहद किफायती माना जा सकता है। यह वाहन 20,500 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी लेकर भारत के मुश्किल ट्रैक पर सफर कर सकता है। अच्छी माइलेज की वजह से यह ट्रक बहुत किफायती परिवहन प्रदान करता है। यह वाहन 380 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी से लैस है, जिससे यह व्हीकल बिना रुकावट, लंबी दूरी का सफर तय कर सकता है। रिफ्यूलिंग टाइम की बचत हो पाती है। इस प्रकार वाहन की उत्पादकता में भी वृद्धि होती है। इस वाहन की चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम हो सकती है।

भारतबेंज 2823 आर ट्रक के वेरिएंट

भारतबेंज 2823 आर ट्रक के कुछ वेरिएंट इस प्रकार हैं :

वेरिएंट कीमत
भारतबेंज 2823 आर सीबीसी/5175 ₹30.64 लाख रुपए से ₹34.15 लाख रुपए
भारतबेंज 2823 आर सीबीसी/5775 ₹30.64 लाख रुपए से ₹34.19 लाख रुपए
भारतबेंज 2823 आर सीबीसी/6375 ₹30.64 लाख रुपए से ₹34.09 लाख रुपए
भारतबेंज 2823 आर सीबीसी/6375/32(फीट) ₹30.64 लाख रुपए से ₹34.68 लाख रुपए

कैसे उठाएं लाभ?

अगर आप अत्याधुनिक तकनीक एवं नवीनतम फीचर्स से लैस यह पावरफुल ट्रक खरीदना चाहते हैं तो आप भारतबेंज के नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। अपने नजदीकी डीलर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ट्रक जंक्शन के भारतबेंज 2823 आर ट्रक पेज पर जाकर डीलर से बात करें विकल्प पर क्लिक करें। बता दें कि इस वाहन पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है।वाहन पर चल रहे ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफर प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top