Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
17 दिसंबर 2022

भारत बेंज 4228 आर: 29890kg पेलोड क्षमता के साथ बेहतर माइलेज वाला ट्रक

By News Date 17 Dec 2022

भारत बेंज 4228 आर: 29890kg पेलोड क्षमता के साथ बेहतर माइलेज वाला ट्रक

भारत बेंज 4228 आर ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतीय वाणिज्यिक वाहनों बाजार में डेमलर इंडिया (Daimler India) कमर्शियल व्हीकल्स के ब्रांड भारतबेंज के ट्रक इन दिनों बहुत ज्यादा चर्चित हो रहे हैं। देशभर में इस ब्रांड के ग्राहकों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा है। कम समय में भारतबेंज ने भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वाणिज्यिक वाहन निर्मित करने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दी है। ब्रांड ने अपने ट्रकों की श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए अपना भारत बेंज 4228 आर ट्रक निर्मित किया है। ये ट्रक काफी अच्छे बॉडी लुक और बेहतर माइलेज के साथ में आपको देखने को मिलता है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको Bharat Benz 4228R Truck की सभी स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

भारत बेंज 4228 आर ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स

भारतबेंज के इस ट्रक  (Truck) में आपको 6 सिलेंडर और ओएम 926 के साथ 281 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। इस ट्रक की अधिकतम टार्क 1100 NM है। इस ट्रक में आपको 310 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जिसके साथ में आपको FUEL THEFT PROTECTION MESH की सुविधा भी दी जाती है। डेमलर कंपनी के भारतबेंज ब्रांड के इस ट्रक में आपको 42000 किलोग्राम का जीवीडब्लयू और 29890 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी दी जाती है। इस ट्रक में आपको 4 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है, अब आप ज्यादा लोड और ज्यादा माइलेज के साथ अपनी सेविंग को करें डबल। 

भारत बेंज 4228 आर ट्रक की बॉडी

इस BharatBenz Truck को 10992 MM लंबाई,  2490 MM चौड़ाई और 2939 MM ऊंचाई के साथ  6575MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। 14 चक्के वाले इस ट्रक में आपको Radial Tyres (Rib & Lug Pattern - 295/90R20) Tubeless Tyres (All Wheel Pattern - 295/80R22.5) फ्रंट टायर और Radial Tyres (Rib & Lug Pattern - 295/90R20) Tubeless Tyres (All Wheel Pattern - 295/80R22.5) रियर टायर देखने को मिलते हैं। इस भारतबेंज ट्रक में आपको फ्रंट में एक बड़ी विंडशील्ड के साथ में 2 वाइपर देखने को मिलते हैं। यदि इसके बॉडी लुक की बात की जाएं तो ये कहना मुश्किल नहीं होगी की ये सड़क पर चलता फिरता एक हवाई जहाज से कम नहीं है। 

भारत बेंज 4228 आर ट्रक के फीचर्स

भारत बेंज 4228 आर ट्रक (Bharat Benz 4228R Truck) में आपको  Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंग के साथ में G 131, 9 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। भारतबेंज ट्रक में Pneumatically Operated Hand Control Valve पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic Brakes ब्रेक दिए जाते हैं। इसके अलावा इस ट्रक को Parabolic, Type Leaf Spring with 2 Hydraulic Shock Absorbers with anti -roll bar फ्रंट सस्पेंशन और Balancer type semi-elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इस ट्रक में आपको बेहतर परर्फोमेंस के लिए अधिकतम स्पीड 80 kmph देखने को मिलती है। भारतबेंज के इस ट्रक में अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया गया है ताकि ये ट्रक आसानी से भारी सामान लेकर चढ़ाई वाले रास्तों पर चल सकें और तेज रफ्तार और धीमी रफ्तार में घुमाते वक्त किसी तरह की परेशानी ना हो। इस ट्रक का उपयोग आप सीमेंट, एग्री गुड्स, पार्सल एंड लॉजिस्टिक्स, नॉन-पीओएल टैंकर, मार्केट लोड और इंडस्ट्रियल गुड्स में कर सकते हैं।

भारत बेंज 4228 आर ट्रक का प्राइस

डेमलर के ब्रांड भारत बेंज 14 चक्का (14 Wheeler) Price बेहद कम रखा गया है। भारत बेंज ने अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अपने इस भारत बेंज 4228 आर ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 39.79 से 44.21 लाख रूपये रखी है। भारत बेंज 14 चक्का प्राइस पर आकर्षक ऑफर के साथ यदि आप भी इस ट्रक को खरीदना चाहते है हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं।

भारत बेंज 4228 आर ट्रक वेरिएंट और कीमत

भारतबेंज ट्रक प्राइस और वेरिएंट कुछ इस प्रकार है –
भारत बेंज 4228 आर सीबीसी/6575 (BharatBenz 4228R CBC/6575 Truck)  :  कीमत 39.79 - 44.18 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत)
भारत बेंज 4228 आर सीबीसी/6775 (BharatBenz 4228R CBC/6775 Truck) :  कीमत 39.79 - 44.19 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत)

भारत बेंज 4228 आर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 भारत बेंज 4228 आर ट्रक की कीमत?
Ans. भारत बेंज 14 चक्का 4228 आर ट्रक की प्राइस 39.79 से 44.21 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।

Q.2 भारत बेंज 4228 आर ट्रक के वेरिएंट्स?
Ans. भारतबेंज के इस ट्रक में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलते है जिसमें - भारत बेंज 4228 आर सीबीसी/6575 और भारत बेंज 4228 आर सीबीसी/6775 ट्रक शामिल है।

Q.3 भारत बेंज 4228 आर ट्रक की पेलोड क्षमता?
Ans. इस भारतबेंज ट्रक में आपको 29890 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Q.4 भारत बेंज 4228R ट्रक का माइलेज?
Ans. भारतबेंज के इस ट्रक में आपको 4 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

Q.5 भारत बेंज 4228 आर ट्रक की इंजन क्षमता?
Ans. भारत बेंज 4228 आर ट्रक में आपको 6 सिलेंडर और ओएम 926 के साथ 281 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है,  जिसकी अधिकतम टार्क 1100 NM है। 

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks