Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
3 जुलाई 2025

BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक

By राकेश खंडेलवाल News Date 03 Jul 2025

BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक

भारतबेंज HX और Torq Shift सीरीज लाॅन्च : जानें दमदार इंजन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

भारत में कंस्ट्रक्शन और माइनिंग के काम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक यह सेक्टर 2030 तक $45 बिलियन के स्तर तक पहुंच सकता है। साल 2025 तक चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा निर्माण बाजार बनने की ओर अग्रसर है। इस बढ़ते बाजार को देखते हुए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने भारतबेंज ब्रांड के तहत नई HX और Torq Shift ट्रक सीरीज लॉन्च की है। यह दोनों सीरीज विशेष रूप से हेवी ड्यूटी निर्माण और खनन कार्यों के लिए डिजाइन की गई हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में BharatBenz की नई HX और Torq Shift ट्रक सीरीज के बारे में जानते हैं।

HX सीरीज : सबसे मुश्किल कामों के लिए बना दमदार ट्रक

भारत बेंज HX Series में दो मॉडल 2828C HX और 3532C HX शामिल हैं। ये ट्रक 280 से 320 एचपी तक की पावर और 1100 से 1250 एनएम तक टॉर्क के साथ आते हैं। 2828C HX मॉडल 60% तक ग्रेडेबिलिटी पर चढ़ाई करने में सक्षम है, वहीं 3532C HX 54% ग्रेड तक का लोड आसानी से संभाल सकता है। इनकी प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं :

  • हिल होल्ड असिस्ट : पहाड़ियों पर पीछे लुढ़कने से रोकता है
  • ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम : ड्राइवर की सतर्कता पर हमेशा नजर
  • बोल्स्टर बोगी सस्पेंशन + शॉक एब्जॉर्बर : ज्यादा भार के लिए बेहतरीन संतुलन
  • बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और एप्रोच एंगल : रफ टेरेन के लिए उपयुक्तविंड डिफ्लेक्टर + नई स्टाइलिंग
  • बेहतर माइलेज और स्टाइलिश लुक : किफायती डीजल खपत

 भारतबेंज HX रेंज खास तौर पर उन ठेकेदारों के लिए डिजाइन की गई है जो अपने 8 से 10 साल पुराने ट्रकों को अपग्रेड करना चाहते हैं।

भारतबेंज Torq Shift सीरीज : माइनिंग के लिए स्मार्ट और ऑटोमैटिक ट्रक

भारतबेंज की टॉर्क शिफ्ट सीरीज (Torq Shift Series) खासतौर पर माइनिंग के काम के लिए बनाई गई है। इस सीरीज में 2832CM और 3532CM जैसे दमदार ट्रक शामिल हैं। इन ट्रकों की सबसे खास बात AMT टेक्नोलॉजी यानी Automated Manual Transmission है, जिससे ट्रक ऑटोमैटिक गियर पर चलता है।

भारतबेंज टॉर्क शिफ्ट सीरीज के ट्रकों की खास बातें :

  • गियर बदलने में बिल्कुल देरी नहीं होती, जिससे ट्रक चलाना ज्यादा आसान और स्मूद
  • डीजल की बचत यानी फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा
  • ड्राइवर को कम थकान, जिससे लंबी दूरी पर भी ट्रक का आसानी से संचालन
  • तेज टर्नअराउंड टाइम (TAT) यानी कम समय में ज्यादा काम
  • माइनिंग जैसे भारी और कठिन रास्तों पर भी शानदार परफॉर्मेंस

अगर आप ऐसे ट्रक की तलाश में हैं जो कम डीजल खपत, ऑटोमैटिक सिस्टम और मजबूत बनावट जैसे फीचर्स से लैस हो, तो Torq Shift सीरीज आपके लिए एकदम राइट चॉइस है।

भारतबेंज 2828C RMC : कंक्रीट के लिए दमदार ट्रक

भारतबेंज 2828C RMC ट्रक खास तौर पर रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) ढोने के लिए बनाया गया है। इसमें 9 घन मीटर (cubic meter) कंक्रीट ले जाने की क्षमता है। इसमें पावरफुल OM 926 इंजन दिया गया है जो 280 हॉर्स पावर की ताकत और 1100 Nm टॉर्क देता है। इसका मतलब है कि ये ट्रक कठिन रास्तों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी आसानी से भारी कंक्रीट ले जा सकता है। अगर आपको निर्माण कार्य के लिए कंक्रीट ट्रांसपोर्ट करना है, तो 2828C RMC एक भरोसेमंद और मजबूत विकल्प है।

लॉन्च से पहले 150 से ज्यादा ट्रकों का रियल लाइफ परीक्षण

भारतबेंज ने अपनी नई ट्रक सीरीज को लॉन्च करने से पहले देशभर के माइनिंग और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 150 से ज्यादा ट्रकों की टेस्टिंग की। इस टेस्टिंग से पता चला कि इन ट्रकों का अपटाइम शानदार है यानी ये ट्रक बिना ज्यादा खराब हुए ज्यादा समय तक चलते हैं। कम समय में ज्यादा काम करते हैं और कंपनी और यूजर दोनों को शानदार फायदा पहुंचाते हैं।

हमेशा मिलेगा BharatBenz का भरोसा

भारतबेंज के इन ट्रकों में ECE R29-03 सेफ्टी स्टैंडर्ड वाला केबिन दिया गया है, जो ड्राइवर की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। कंपनी के भारत में 385 से ज्यादा सर्विस टचपॉइंट्स हैं, जिससे सर्विस जल्दी और आसानी से मिलती है। साथ ही कंपनी,000 घंटे तक का वार्षिक AMC (Annual Maintenance Contract) की सुविधा देती है जिससे ट्रक की देखभाल आसान हो जाती है। भारतबेंज ट्रकों में जीपीएस रिवर्स कैमरा, स्मार्ट डैशबोर्ड, अपटाइम सेंटर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानी आधुनिक टेक्नोलॉजी का पूरा साथ।

लॉन्च पर कंपनी की टिप्पणी

इस अवसर पर DICV के एमडी और CEO सत्यकाम आर्य ने कहा, “हम एक निर्णायक बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं,जहां बड़े ठेकेदार स्वामित्व वाले वाहन अपना रहे हैं। HX और Torq Shift ट्रक इस बदलाव को और मजबूत करेंगे।”

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks