Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
21 दिसंबर 2021

जम्मू-कश्मीर में भारत बेंज की नई डीलरशिप का शुभारंभ

By News Date 21 Dec 2021

जम्मू-कश्मीर में भारत बेंज की नई डीलरशिप का शुभारंभ

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बढ़ रही भारत बेंज उत्पादों की मांग 

केंद्र प्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारत बेंज उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इससे उत्साहित होकर भारत बेंज ने यहां डीलरशिप खोली है। बता दें कि भारत बेंज डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स का ही ब्रांड है इसलिए डेमलर इंडिया ने PAL ट्रकिंग के सहयोग से जम्मू में नई भारत बेंज डीलरशिप के साथ उत्तर भारत इस ब्रांड का विस्तार किया है। आइए, जानते हैं जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भारत बेंज की इस नवीन डीलरशिप से ग्राहकों और कंपनी को क्या फायदे मिलेंगे? 

वाणिज्यिक वाहनों की मांग होगी मजबूत 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत बेंज की नई डीलरशिप (New BharatBenz Dealership in Jammu and Kashmir) खुलने से इस क्षेत्र के अलावा लद़्दाख में भी भारत बेंज उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ेगी। ऐसा ओईएम का भी मानना है कि जम्मू में नया टचप्वाइंट है जो भारत बेंज के उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। वहीं डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मार्केटिंग और बिक्री एवं ग्राहक सेवा के वाइस प्रेसीडेंट राजाराम कृष्णमूर्ति ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख में मूलभूत ढांचे में वृद्धि के साथ ही निर्माण संबंधी परियोजनाओं का विस्तार शुरू हो गया है। आने वाले महीनों में वाणिज्यिक वाहनों की मांग मजबूत होने की संभावना है। इसके अलावा PAL ट्रकिंग के डीलर प्रिंसिपल एवं एमडी निशांत लूथरा ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अपनी नई भारतबेंज डीलरशिप के शुभारंभ पर वे खुश हैं। जम्मू-कश्मीर में जम्मू भारत का प्रथम नेटवर्क टचप्वांइट है। 

ऐसे हो रहा 3 एस सुविधा का विस्तार 

बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स लि. की ब्रांड कंपनी भारत बेंज ट्रकों और बसों की पूरी श्रृंखला के लिए बिक्री, सेवा और विनिमय सहायता प्रदान करेगी। वहीं इसके द्वारा जम्मू-कश्मीर में खोली गई डीलरशिप से 3 एस सुविधा करीब 2,000 वर्गगज में फैली हुई है। इसमें 8 सर्विस वे हैं जबकि श्रीनगर में 3 एस सुविधा 1,000 वर्गगज में फैली हुई है जिसमें 4 सर्विस वे हैं। इसी तरह से राजौरी में 2 एस सुविधा करीब 450 वर्गगज में फैली हुई है। इसमें 3 सर्विस वे हैं। 

सभी डीलरशिप टचप्वाइंट प्रशिक्षित जनशक्ति से हैं लैस 

बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स  की ब्रांड कंपनी भारत बेंज द्वारा जम्मू- कश्मीर में खोली गई नई डीलरशिप के अलावा कंपनी की अन्य डीलरशिप भी टचप्वाइंट प्रशिक्षित जनशक्ति से भरपूर हैं। इनमें ड्राइवर लाउंज, ड्राइवर प्रशिक्षण सहित ईडब्ल्यू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें कि कंपनी की प्रमुख डीलरशिप राष्ट्रीय और राज्य के हाइवे पर स्थित हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के नेशनल हाइवे पर भारत बेंज के दो टच प्वाइंट हैं। 

जानें भारत बेंज ट्रक कंपनी के बारे में 

सबसे पहले बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स का ही ब्रांड है। यह जर्मन निर्माता डेमलर एजी है जो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कम समय में ही इसने भारत में तेजी से वाणिज्यिक व्हीकल्स में अपनी पहचान बना ली। भारत बेंज बस और ट्रक बनाती है। इसकी स्थापना डेमलर समूह ने 17 फरवरी 2011 को की गई। इसका मुख्यालय ओरगडम, चेन्नई में है। कंपनी की ओर से 4 जनवरी 2012 को दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना पहला ट्रक लांच किया था। भारतबेंज ब्रांड 9 टन से लेकर 55 टन तक सभी भार वाली श्रेणियों में ट्रकों की उन्नत रेंज प्रदान करता है। बता दें कि भारत बेंज कंपनी ट्रक कंपनी 222 से भी अधिक टच प्वाइंट के बड़े नेटवर्क के साथ पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रही है। 

भारत बेंज के ट्रकों की विशेषताएं 

  • भारत बेंज निर्मित ट्रक अपने ग्राहकों के बीच विश्वास जमाते हैं। 
  •  इनकी उच्च प्रदर्शन शक्ति और बढिय़ा माइलेज होती है। 
  •  भारत बेंज हमेशा उन्नत तकनीक के साथ अपनी उत्पाद श्रृंखला में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
  •  भारत बेंंज के टिपर बहुउपयोगी होते हैं और इनकी डिमांड बनी रहती है। 
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us