भारतबेंज ने जनवरी-सितंबर की अवधि में 10,408 यूनिट ट्रक बेचे
भारत के कमर्शियल वाहन बाजार में भारत बेंज ने अपनी जड़ें फिर से गहरी कर ली हैं। आपको बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स जो कि भारत बेंज ट्रक ( Bharatbenz Truck ) और बस ब्रांड सेल करता है वह देश के वाणिज्यिक वाहन बाजार में मजबूत रिकवरी से उत्साहित होकर वापस 2019 के बिक्री रिकार्ड स्तर तक पहुंचने की ओर अग्रसर हो रहा है। यदि बिक्री की यही गति बनी रही तो चालू वित्तीय वर्ष 2021 के अंत तक कुल ट्रक बिक्री के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। यहां जानते हैं भारत बेंज ट्रक की बिक्री इस चालू वित्त वर्ष में किस तरह से लगातार बढ़ रही है? वहीं तुलनात्मक रूप से भारत बेंज ट्रक की बिक्री में कितना उछाल आ रहा है?
सितंबर 2021 की तिमाही में 29 प्रतिशत ज्यादा बिक्री
यहां बता दें कि सितंबर 2021 की तिमाही के दौरान भारत बेंज की बिक्री में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,640 इकाइयों के साथ, कंपनी की जनवरी से सितंबर तक ट्रक की बिक्री कुल 10,408 इकाई रही जो 2020 की मात्रा 9,624 इकाइयों से अधिक है।
भारत बेंज ट्रकों की मांग में लगातार सुधार जारी
बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स जो कि भारत बेंज और बस के ब्रांडस विक्रय करता है उसके ब्रांड भारत बेंज के ट्रकों की मांग में निरंतर सुधार आ रहा है। कंपनी ने दिसंबर 2020 की तिमाही में 3528 इकाइयों की मात्रा दर्ज की और मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में बेहतर मांग परिदृश्य के साथ कंपनी इस तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अधिक मात्रा में रिकार्ड कर सकती है। कुल मिला कर 2021 के लिए कंपनी कुल ट्रक बिक्री लगभग 2019 वॉल्यूम 14,474 यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। इसका मजबूत बिक्री वर्ष 2018 था जब कंपनी ने 22, 530 इकाइयां दर्ज कीं।
छह माह में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 65 प्रतिशत वृद्धि
यहां यदि बात की जाए सभी प्रकार के कामर्शियल वाहनों की बिक्री की वृद्धि की तो यह काफी उत्साहित है कि पिछले छह माह में करीब 65 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है। वहीं डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी का कहना है कि सीवी उद्योग की मात्रा में भी सुधार की संभावना बनी हुई है। स्वस्थ माल ढुलाई, उपलब्धता, बेहतर माल ढुलाई दरों और निर्माण गतिविधि में वृद्धि से उत्साहित है।
डेमलर इंडिया की रिकवरी रही प्रभावशाली
यहां बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने सीवी सेगमेंट में रिकवरी को प्रभावशाली माना है। वर्तमान बिक्री गति के साथ एमएंड एचसीवी उद्योग 2021 में समाप्त हो सकता है। इसकी कुल मात्रा 2 लाख के लगभग है। डेमलर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य ने ऐसा कहा। वहीं डीआईसीवी की मूल कंपनी डेमलर एजी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार जनवरी से सितंबर 2021 के दौरान डीआईसीवी की बाजार हिस्सेदारी 9 टन से अधिक खंड में करीब 8 प्रतिशत थी जो 2020 में इसी अवधि में 9.1 प्रतिशत से मामूली कम है।
डीआईसीवी अपने उत्पाद रेंज के अंतराल को भरेगा
यहां बता दें कि सीवी उद्योग जैसे-जैसे आगामी विकास चक्र में प्रवेश करेगा वैसे-वैसे डीआईसीवी भी अपने उत्पाद रेंज में नए प्रयोगों के साथ कई उत्पाद लांच कर सकता है। यह जरूरी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वर्ष 2022 तक 350 टच प्वाइंट तक पहुंच जाएंगे और इसे हासिल करने के लिए वे प्रयासरत हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT