Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
फाडा कंबाइंड सीवी सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025 : 7.51 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 206,458 यूनिट्स बेची फाडा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2025 में 99,425 कमर्शियल वाहनों की बिक्री FADA थ्री व्हीलर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025: बिक्री में 6.86 प्रतिशत की वृद्धि, 107,033 थ्री व्हीलर की बिक्री राजस्थान नेशनल हाइवे का रास्ता बदला, अब इन गांवों से होकर गुजरेगा वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने जनवरी 2025 में 6,295 यूनिट की बिक्री दर्ज की महिंद्रा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025 : घरेलू बाजार में 31369 यूनिट बेची अशोक लेलैंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2025 में 14098 वाहनों की बिक्री टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में 31988 कमर्शियल वाहन बेचे
राकेश खंडेलवाल
25 जनवरी 2025

ब्लू एनर्जी बनाएगी 30 हजार इलेक्ट्रिक ट्रक, प्लांट के लिए सरकार से साझेदारी

By राकेश खंडेलवाल News Date 25 Jan 2025

ब्लू एनर्जी बनाएगी 30 हजार इलेक्ट्रिक ट्रक, प्लांट के लिए सरकार से साझेदारी

ब्लू एनर्जी मोटर्स और महाराष्ट्र सरकार के बीच 3500 करोड़ रुपए का एमओयू

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेहतर भविष्य को देखते हुए ऑटोमोटिव सेक्टर की कंपनियां अपनी रणनीतियां बना रही है। वह समय ज्यादा दूर नहीं है जबकि जब सड़कों पर भारी भरकम इलेक्ट्रिक ट्रक दिखाई देंगे। अब नई खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र में एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए करोड़ों रुपए का निवेश करेगी। इस प्लांट में 30 हजार इलेक्ट्रिक ट्रक बनाए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट से ब्लू एनर्जी मोटर्स और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौते के बारे में जानते हैं।

3500 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर

एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी पहल में भागीदार और लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) से चलने वाले ट्रक को बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी (Blue Energy) ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर महाराष्ट्र सरकार के साथ 3500 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए हैं। इस एमओयू के अनुसार 2025-26 से 30000 इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और ईवी ट्रक विनिर्माण ढांचे को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाना है।

अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी की स्थापना करेगी ब्लू एनर्जी, 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इस परियोजना के तहत ब्लू एनर्जी मोटर्स महाराष्ट्र में एक अत्याधुनिक फैक्ट्री स्थापित करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण के लिए आरएंडडी (रिसर्च और डिवेलपमेंट) की अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी होगी। यह प्लांट बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर निर्माण के लिए अलग-अलग यूनिट्स से लैस होगा। इसके साथ ही ईवी ट्रकों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस निवेश से 4 हजार से अधिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

एआई और एमएल से लैस होंगे ट्रक

ब्लू एनर्जी के इस इंटर-कनेक्टेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक ट्रक बनाए जाएंगे। ये ट्रक अत्याधुनिक तकनीक, जैसे एआई और एमएल से लैस होंगे, जो इन्हें अधिक स्मार्ट और कुशल बनाएंगे। भारी सामान ढोने के लिए डिज़ाइन किए गए ये ईवी ट्रक प्रभावी, भरोसेमंद और ऊर्जा की खपत के मामले में अधिक किफायती होंगे। इन ट्रकों का संचालन कम समय में अधिक कुशलता से होगा और ये कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम करेंगे, जिससे पर्यावरण पर उनका प्रभाव न्यूनतम रहेगा।

कंपनी करेगी इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण

ब्लू एनर्जी मोटर्स के सीईओ अनिरुद्ध भुवालका ने महाराष्ट्र सरकार के साथ इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माइल स्टोन है। एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी पहल के साथ मिलकर कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण करेगी, जो प्रदूषण को कम कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे। इस निवेश से महाराष्ट्र ग्लोबल स्तर पर आधुनिक और स्वच्छ परिवहन साधनों के निर्माण का केंद्र बनेगा, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top