ग्रीन फ्लीट विस्तार के लिए कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने दिया ऑर्डर
ब्लू एनर्जी मोटर्स के एलएनजी ट्रक अपनी विश्वस्तरीय तकनीक, प्रभावशाली परफॉर्मेंस और पर्यावरण अनुकूल समाधान के लिए लोकप्रिय है। हाल ही में कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने ब्लू एनर्जी मोटर्स को 50 एलएनजी ट्रकों का ऑर्डर दिया है। अब कॉनकॉर के ग्रीन फ्लीट में 175 वाहन शामिल हो जाएंगे। इस ऑर्डर के तहत 50 एनएनजी ट्रकों की डिलीवरी मार्च 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। यह समझौता भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में हरित ऊर्जा समाधानों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए, ब्लू एनर्जी मोटर्स और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के बीच डील के बारे में जानते हैं।
डीजल ट्रक की तुलना में 40 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जन
एलएनजी ट्रकों की सबसे खास खूबी यह है कि ये ट्रक पारंपरिक डीजल वाहनों की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को 40% तक कम करते हैं। इस डील पर ब्लू एनर्जी मोटर्स के सीईओ अनिरुद्ध भुवालका का कहना है कि यह साझेदारी एलएनजी ट्रकिंग में कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगी। साथ ही माल ढुलाई क्षेत्र में भारत के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों का समर्थन करेगी। यह विस्तार ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारत के लॉजिस्टिक्स उद्योग पर भारी वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने का दबाव है। कंपनी भारत की नेट-जीरो महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप इनोवेटिव और रिलायबल सॉल्यूशन्स पर ध्यान केंद्रित करती है।
केंद्र सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने की पहल
परिवहन के क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करना केंद्र सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी स्वामित्व वाली लॉजिस्टिक्स कंपनी कॉनकॉर (CONCOR) एलएनजी ट्रकों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है। कॉनकॉर पूरे भारत में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का नेटवर्क संचालित करती है और यह डील परिवहन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने की सरकारी पहल के अनुरूप है।
ब्लू एनर्जी के एलएनजी ट्रक में मिलती है ये खूबियां
ब्लू एनर्जी मोटर्स पुणे स्थित अपने अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में एलएनजी ट्रकों का निर्माण करती है। कंपनी ने सितंबर 2022 में अपने पहले मॉडल, ब्लू एनर्जी 5528 4x2 को बाजार में उतारा। यह ट्रक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में, विशेष रूप से सीमेंट और स्टील उद्योगों में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सबसे आगे है। यह ट्रक FPT मल्टीपॉइंट स्टोइकोमेट्रिक कम्बशन इंजन तकनीक से लैस है और 280 एचपी की पॉवर और 1000 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे भारत में सबसे शक्तिशाली एलएनजी ट्रकों में से एक बनाता है। ट्रक में 990-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो एक बार भरने पर 1400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसमें ड्राइवर के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें एयर-सस्पेंडेड सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक विशाल कैब है, जो लंबी दूरी की यात्राओं को और अधिक आरामदायक बनाता है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT