फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली हाइब्रिड कमर्शियल वाहनों का होगा विकास
मार्केट में अब जल्द ही हाइब्रिड कमर्शियल वाहनों की संख्या में तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कमर्शियल वाहन निर्माता अब हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में अपने उत्पादों की लांचिंग का मन बना रहे हैं। हाल ही में बॉश ग्रुप के एक बड़े ऑफिशियल ने अपने बयान में कहा है कि वो OEM को टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए तैयार हैं और वो अभी इस संबंध में कई वाहन निर्माताओं से बातचीत में है। हाइब्रिड कमर्शियल वाहन पेश करने के लिए कई OEM से बॉश ग्रुप बातचीत कर रहा है।
हाइब्रिड इंजन एक ऐसा इंजन है, जिसे आने वाले समय में काफी सफलता मिल सकती है। हाइब्रिड इंजन की खासियत है कि यह इलेक्ट्रिसिटी और फॉसिल फ्यूल दोनों से चलती है। भारत में कमर्शियल वाहनों और पैसेंजर वाहनों में हाइब्रिड इंजन का आना एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है, इससे वाहन मालिक अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रिसिटी से चला सकते हैं। साथ ही चार्ज खत्म होने पर वो इंजन को स्विच करते हुए डीजल या पेट्रोल की मदद से भी बाकी का सफर पूरा कर सकते हैं।
वर्तमान में कई OEM से बातचीत में है बॉश ग्रुप
वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली ग्लोबल कंपनी बॉश ने कहा है कि भारतीय OEM अब भारत में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की पेशकश करने के लिए तैयार हैं और कंपनी हाइब्रिड इंजन वाले वाहनों की पूरी श्रृंखला पेश करेगी। इससे संबंधित टेक्नोलॉजी प्रदान करने के उद्देश्य से बॉश वर्तमान में कई वाहन निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। भारत में बॉश लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरु प्रसाद मुदलापुर ने बताया कि, वर्तमान में हम कई ओईएम से बात कर रहे हैं। पेश किए जा सकने वाले सभी हाइब्रिड सॉल्यूशन पर ओईएम के साथ चर्चा कर रहे हैं।
हाइब्रिड तकनीक के वाहनों की बढ़ रही है मांग
चार्जिंग स्टेशन और क्विक चार्जिंग फैसिलिटी या तकनीक के अभाव में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए हाइब्रिड वाहन एक आकर्षक विकल्प साबित हो रहा है। हाइब्रिड ने हाल ही में न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में एक बढ़ता क्रेज देखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी अनीश शाह ने भी मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा है कि ऑटोमेकर हाइब्रिड तकनीक पर बारीकी से विचार कर रहे हैं और यदि ग्राहकों की मांग इन वाहनों को लेकर मजबूत होती है तो सभी OEM हाइब्रिड वाहन पेश करने के लिए तैयार होंगे।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT