देश के 65 शहरों में लांच की यू-फिल तकनीक
अभी तक अक्सर पेट्रोल पंपों पर ट्रक, थ्री व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक सहित पेट्रोल और डीजल इंजन वाले किसी भी वाहन में ईंधन भरवाने के लिए वाहनधारियों को देर तक इंतजार करना पड़ता है। कई बार पंप पर इतनी भीड़ हो जाती है कि डीजल या पेट्रोल भरवाना टेढी खीर साबित होने लगता है। यहां तक कि ग्राहकों और सेल्समैन के बीच कहीं-कहीं तीखी नोंकझोंक हो जाती है। ऐसी स्थिति से निजात दिलाने के लिए भारत पेट्रोलियम कंपनी ने एक नई तकनीक का ईजाद किया है।
आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक तरीके से ईंधन भरने वाली तकनीक यू-फिल को लांच कर दिया है। कंपनी की मानें तो इस नई प्रोद्योगिकी के जरिए शून्य या अंतिम रीडिंग सहित ऑफलाइन मैन्युअल हस्तक्षेप को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के अनुसार ईंधन भरने की इस नई तकनीक यू फिल को बेहद सुरक्षित और स्मार्ट बनाया गया है। अभी यह तकनीक देश के 65 शहरों में लांच की गई है और जल्द ही इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा। आइए, जानते हैं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. कंपनी की यूफिल तकनीक क्या है? इसके क्या फायदे वाहनधारियों को मिल सकेंगे?
ऐसे होगा नई तकनीक का इस्तेमाल
यहां आपको बता दें कि भारत पेट्रोलियम की ओर से शुरू की गई यू फिल तकनीक से ग्राहकों के लिए आउटलेट पर ही ईंधन भरवाने की ऑटोमैटिक सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्राहक अपने फोन पर पहले से डाउनलोड किए गए किसी भी भुगतान ऐप जैसे जी-पे, पे-टीम, फोन पे आदि का उपयोग कर सकेंगे। इस तरह से एसएमएस के माध्यम से रियल टाइम क्यूआर और वाउचर कोड प्रदान करता है। सभी बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर स्वीकार किया जाता है जहां यह फंक्शन दिया गया हो। कंपनी ने कहा है कि यदि अग्रिम भुगतान की गई राशि का आंशिक रूप से उपयोग किया जाता है तो शेष राशि तुरंत ग्राहक के बैंक एकाउंट में वापस कर दी जाएगी। यही नहीं यदि 48 घंटों के भीतर इसका उपयोग नहीं किया जाता है तो अग्रिम भुगतान किया गया धन ऑटोमैटिक उस बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा जहां से राशि डेबिट की गई थी।
नहीं पड़ेगी मैन्युअल हस्तक्षेप की जरूरत
भारत पेट्रोलिय कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जा रही यू फिल तकनीक के जरिए ग्राहक को ईंधन भरने के कंट्रोल के साथ-साथ टच फ्री पूर्व भुगतान समाधान प्रदान करती है। वितरण इकाई ग्राहको द्वारा अग्रिम रूप से भुगतान किए गए ईंधन के मूल्य के लिए ऑटोमैटिक तौर पर पहले से ही निर्धारित हो जाती है। वहीं बिक्री के प्वाइंट पर किसी भी मैन्युअल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती।
ईंधन भरवाते समय रीडिंग से पहले शून्य जांचने की जरूरत नहीं
यहां बता दें कि डीजल या पेट्रोल वाहन में भरवाने से पहले मीटर में शून्य की जांच की जाती है लेकिन बीपीसीएल की नई तकनीक यूफिल में शून्य जांचने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वितरण इकाई ऑटोमैटिक तौर पर ईंधन की सटीक मात्रा का वितरण करती है। इसके साथ ही यह कंपनी के अधिकारियों से लेकर डीलरों, प्रबंधकों और ड्राइव वे सेल्समैन सहित सभी स्टाक होल्डर्स की श्रृंखला में प्रभावी है।
यूफिल एक पारदर्शी तकनीक
यहां यह भी बता दें कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की ईंधन भरवाने की नई तकनीक यूफिल पूरी तरह से पारदर्शी है। कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य फ्यूल आउटलेट पर ग्राहक के टर्न अराउंड टाइम में सुधार करना है और लेन-देन की पारदर्शिता को बढ़ाना है। इससे रीटेल जैैैैैैसा एक्सपीरियंस बढ़ाया जा बढ़ाया जा सके। भारत पेट्रोलियम कॉरर्पोरेशन लिमिटेड ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट भी किया है। इसके अलावा एक बार भरने के बाद भुगतान करने के लिए प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बीपीसीएल के यूफिल प्रीपेड कोड के साथ बस ड्राइव आउट करें।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT