Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
09 Feb 2022
Automobile

जनवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 20.52 % की वृद्धि

By News Date 09 Feb 2022

जनवरी 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 20.52 %  की वृद्धि

जनवरी 2022 के लिए वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री की रिपोर्ट हुई जारी 

कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री की बात करें तो जनवरी 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में यह बिक्री 20.52 प्रतिशत बढ़ी है। गत जनवरी 2021 के मुकाबले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स, मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में रिटेल बिक्री ने शानदार ग्रोथ हासिल की है। बता दें कि फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी जनवरी 2022 की वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। इस खुदरा बिक्री की वृद्धि में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और मारुति सुजुकी ने खास उपलब्धियां हासिल की है। आइए, जानते हैं वाणिज्यिक वाहनों की लगभग सभी श्रेणियों के वाहनों की खुदरा बिक्री में यह कैसे संभव हो पाया। वहीं किस कंपनी ने वर्ष 2022 के जनवरी माह में वर्ष 2021 के मुकाबले कितनी इकाइयों की ज्यादा बिक्री की। 

टाटा मोटर्स रही सीवी खुदरा बिक्री में टॉप पर 

यहां बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री के बारे में जो हाल ही फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सेल्स रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार देश की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पहले स्थान पर रही है। जनवरी 2022 में टाटा अग्रणी वाणिज्यिक वाहन खंड में टाटा मोटर्स पिछले महीने 30,079 इकाइयों की बिक्री के साथ टॉप पर थी। इसने जनवरी में 2021 में बेची गई 21,965 इकाइयों से अधिक थी। इससे टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी में साल दर साल आधार पर 44.39 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। टाटा मोटर्स एम एंड एचसीवी में प्राइमा, इंटरसिटी कोच, टरमैक कोच, वेंचर, ऐस, स्कूल बस आदि के लिए वाणिज्यिक वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। 

महिंद्रा समूह की जनवरी 2022 में बिकीं 14,306 इकाइयां 

यहां बता दें कि FADA की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल बिक्री में महिंद्रा समूह भी अग्रणी रहा है। इसने पिछले महीने महिंद्रा समूह के हिस्से के महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन में अपने बीएस-6 ट्रकों की पूरी श्रृंखला के लिए गेट मोर माइलेज या गिव ट्रक बैक गारंटी की घोषणा की। कंपनी 3.3-55 टन क्षमता वाले ट्रकों की एक श्रृंखला पेश करती है। इसमें  HCV Blazo X, IVC Furio और LCVs Furio  7 और Jayo रेंज शामिल हैं। बता दें कि महिंद्रा सीवी रिटेल जनवरी 2021 में बेची गई 13,742 इकाइयों से बढ़ कर 14,306 इकाई हो गई। हालांकि इसकी बाजार हिस्सेदारी नहीं बढ़ सकी। 

अशोक लेलैंड की सीवी बिक्री 9,921 इकाइयां रही 

वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण में देश की प्रमुख कंपनी अशोक लैलेंड की बात करें तो जनवरी 2022 में इसके 9,921 कमर्शियल वाहन बिकेे जो जनवरी 2021 के मुकाबले 18.19 प्रतिशत ज्यादा है। जनवरी 2021 में अशोक लेलैंड ने 8,394 यूनिट बेचीं। यहां यह भी गौरतलब है कि अशोक लेलैंड ने बंगलादेश सरकार द्वारा 200 ट्रकों के लिए एक टेंडर जारी किया था। इसमें 3 टी ट्रक, हाइड्रोलिक बीम लिफ्टर और सीवरेज सॉकर शामिल थे। कंपनी पहले ही इनमें से 135 वाहनों को बंगलादेश के सडक़ और राजमार्ग विभाग को सौंप चुकी है। बंगलादेश सरकार द्वारा तैनात किए जाने वाले एक विशेष वाहन ट्रक माउंडेड व्रेकर की 65 इकाइयों एक और लॉट पूरा करेगा। अशोक लेलैंड के बंगलादेश में 50 से अधिक टच प्वाइंट हैं। 

मारुति सुजुकी सहित इन कंपनियों ने भी बढ़ाई रिटेल सेल 

यहां बता दें कि वर्ष 2022 के जनवरी माह में लगभग सभी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों ने रिटेल सेल में इजाफा किया है। मारुति सुजुकी, डेमलर, इसुजु मारुति सुजुकी की सीवी रिटेल पिछले महीने बढ़ कर 3,789 यूनिट हो गई। यह जनवरी 2021 में बेची गई 3,049 इकाइयों के खिलाफ था। एमएमएल ईसुजु और फोर्स मोटर्स ने भी वाणिज्यिक वाहन रिटेल में क्रमश: 530 इकाइयों और 518 इकाइयों में सालाना वृद्धि दर्ज करवा कर कमर्शियल वाहन रिटेल बिक्री रिपोर्ट में स्थान पाया है। 

वीईसीवी और डेमलर ने भी बेची ज्यादा यूनिट 

यहां बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल बिक्री में वीईसीवी और डेमलर कंपनी भी पीछे नहीं रहीं। जनवरी 2022 में वीईसीवी ने 4,358 इकाइयां बेचीं जबकि जनवरी 2021 में यह बिक्री 3,530 इकाइयों की रही। इससे इस कंपनी ने 23. 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं डेमलर कंपनी ने जनवरी 2021 के मुकाबले 2022 के इसी महीने में 12 इकाइयां ज्यादा बेचीं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us