कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4.35 लाख यूनिट से ज्यादा होने की संभावना
चालू वित्त वर्ष में देश की ऑटोमोबाइल इंडस्टी को कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट से खुशी मिल सकती है। कमर्शियल व्हीकल उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है। वित्तवर्ष 2022-23 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4.35 लाख यूनिट से ज्यादा रहने की संभावना है। इसमें हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल ने यह उम्मीद जताई है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं क्या है ट्रक इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का अनुमान।
2018-19 में सबसे ज्यादा 577479 वाहन बेचे
कोविड 19 के बाद लगातार दो साल तक कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। कोविड से पहले वित्तवर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा 5 लाख 77 हजार 479 वाहन बेचे गए थे। ये वाहन 3.5 टन से अधिक क्षमता वाली श्रेणी में बेचे गए थे। इस बिक्री में निर्यात बाजार भी शामिल है। इसके बाद वित्तवर्ष 2020-21 में विभिन्न कारणों से सीवी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई और कुल 2,34,299 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई।
कोरोना काल में 3,34,425 कमर्शियल वाहन बेचे
देश में कोरोना काल जनवरी 2020 में शुरु हुआ था और अप्रैल आते-आते देश में लॉकडाउन लग गया। इस दौरान मार्च 2020 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कुल 3 लाख 34 हजार 425 यूनिट कमर्शियल व्हीकल बेचे गए थे। इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 22 में 3 लाख 43 हजार 199 कमर्शियल वाहन बेचे जिसमें साल-दर साल आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
सीवी उद्योग में चार महीने से लगातार ग्रोथ
देश की कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री पिछले चार महीनों से लगातार ग्रोथ कर रही है। इस आधार पर विशेषज्ञ अच्छी बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल ने शुक्रवार को निवेशकों की बैठक में कहा कि मौजूदा बाजार की स्थिति में पिछले चार महीनों में हो रही वृद्धि को देखते हुए, ऐसा लगता है कि हम (सीवी उद्योग) चरम और 2019-20 (स्तर) के बीच कहीं होंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग के कुछ सेगमेंट (जैसे हल्के और मध्यम शुल्क वाले वाहन) पहले से ही 2018-19 की बिक्री की मात्रा तक पहुंच रहे हैं, जबकि स्कूल बस खंड जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, जिसकी मात्रा 65,000-70,000 से गिरकर 11,000 हो गई थी। इसमें से भी रिकवरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों ने बसें खरीदना शुरू कर दिया है। हम इस साल भी बस सेगमेंट में अच्छे सुधार की की उम्मीद कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि वीईसीवी स्वीडिश ऑटो प्रमुख वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में 2.20-2.25 लाख ट्रक बिक्री की उम्मीद
इस वित्त वर्ष में हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट भी में अच्छी बिक्री की उम्मीद जताई गई है। कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट सबसे बड़ा सेगमेंट है। वीईसीवी के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल के अनुसार हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में पिछले वित्त वर्ष में लगभग 1.60 लाख यूनिट की बिक्री की गई थी। इस वर्ष बिक्री का यह आंकड़ा लगभग 2.20-2.25 लाख ट्रक तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 2018-19 में हैवी ड्यूटी ट्रक की बिक्री 2.95 लाख यूनिट दर्ज की गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि हैवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट इस साल 2018-19 के स्तर से दूर होगा, लेकिन यह अभी भी लगभग 2.20-25 लाख यूनिट तक पहुंच सकता है।
कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री रिकवरी की राह पर, अगले तीन साल बेहतर रहेंगे
कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में लगातार सुधार हो रहा है। विनोद अग्रवाल के अनुसार इंडस्ट्री के लिए अगले तीन साल अच्छे होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान रिप्लेसमेंट डिमांड नहीं होने के कारण वर्तमान में रिप्लेसमेंट डिमांड अधिक है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्टचर सेक्टर में बहुत अधिक निवेश हो रहा है और अर्थव्यवस्था भी लगातार विकास कर रही है। अग्रवाल ने कहा, इसलिए मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं और कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री रिकवरी की राहत पर है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT