वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में रही तेजी
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की हाल ही जारी की गई सेल्स रिपोर्ट में मध्यम और हैवी कमर्शियल वाहन (HCV) की दिसंबर माह के आधार पर साल दर साल खुदरा बिक्री उत्साहपूर्ण रही है जबकि दोपहिया सहित कई अन्य वाहनों की खुदरा बिक्री में कोई इजाफा नहीं हो पाया। बता दें कि तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 59 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की तेजी रही। कमर्शियल वाहनों की खुदरा बिक्री में हुई यह वृद्धि अलग-अलग सीवी निर्माता कंपनियों के संदर्भ में कितनी बढ़ी? इसकी पूरी जानकारी यहां एफएडीए की जारी की गई इस रिपोर्ट के आधार पर दी जा रही है।
FADA ने साल दर साल आधार पर जारी की सेल्स रिपोर्ट
यहां फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट पर गौर करें तो थ्री व्हीलर्स एवं वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में दिसंबर माह के आधार पर साल दर साल रिटेल बिक्री में वृद्धि हुई। इस संबंध में एफएडीए के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा है कि सीवी सेगमेंट में एमएंड एचसीवी ने एलसीवी को पछाडऩे के साथ बढ़त हासिल की। यही कारण है कि थ्री व्हीलर्स, एलसीवी, एमसीवी और एचसीवी की दिसंबर 2021 में खुदरा बिक्री में 2020 के इसी माह की तुलना में खासी वृद्धि देखी गई।
यह रही वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री की वृद्धि दर
फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की जारी सेल्स रिपोर्ट में दिसंबर 2021 में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में गत दिसंबर 2020 की तुलना में अच्छी वृद्धि हुई है। थ्री व्हीलर्स (3 Wheelers) की खुदरा बिक्री दिसंबर 2020 में 27,766 यूनिट थी जो दिसंबर 2021 में बढ़ कर 44,288 यूनिट हो गई। इससे इस बिक्री में 59.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं कमर्शियल वाहनों की दिसंबर 2021 में कुल खुदरा बिक्री 58,847 यूनिट रही जबकि दिसंबर 2020 में यह 51,749 इकाइयों तक ही हो पाई। इसी तरह एलसीवी की साल दर साल दिसंबर माह के हिसाब से वर्ष 2020 में 34,167 यूनिट की बिक्री हुई जबकि दिसंबर 2021 में बढ़कर यह बिक्री 36,047 हो गई। वहीं एमसीवी की दिसंबर 2020 में 2,499 यूनिट बिक्री थी जो दिसंबर 2021 में 64.3 प्रतिशत बढ़ कर 4,099 हो गई। इसके अलावा एचसीवी की खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिसंबर 2020 में भारी वाहनों की खुदरा बिक्री 11,278 यूनिट थी जो दिसंबर 2021 में बढ़कर 16,066 हो गई।
दिसंबर 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री
बता दें कि एफएडीए की जारी सेल्स रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वर्ष 2019 में तिपहिया वाहन सहित कई वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ। दिसंबर 2019 में थ्री व्हीलर्स की रिटेल सेल 58,657 यूनिट रही जबकि सीवी की बिक्री 59,517 इकाइयां रही। इसी तरह एलसीवी (LCV) की बिक्री 38,268 यूनिट थी वहीं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,014 यूनिट थी। इसके अलावा एचसीवी की दिसंबर 2019 में 15,385 इकाइयां बिकीं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT