महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ और टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक का कंप्लीट कंपेरिजन
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट मिनी ट्रकों की डिमांड अक्सर बनी रहती है। इनके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण एक यह भी है कि मिनी ट्रक बड़े ट्रकों के मुकाबले आपको काफी कम कीमत में मिल जाते हैं और इनमें इस्तेमाल किए जाने वाला छोटा टर्निंग रेडियस शहरी इलाकों में माल डिलीवर करने के लिए ही निर्मित किया जाता है। मिनी ट्रक का कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से भी इन्हें काफी पंसद किया जाता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक है। लेकिन किफायती कीमत में जबरदस्त फीचर्स और कमाल का माइलेज देने वाले कॉम्पैक्ट ट्रकों में महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ और टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक शामिल है। दोनों ही मिनी ट्रक आपको शानदार परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाते हैं और इनका प्राइस भी लगभग एक समान ही है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ और टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स
यदि हम भारत के इन दो लोकप्रिय मिनी ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ मिनी ट्रक में RDE complaint BS6 इंजन आता है, जो 27 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 60 NM है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में 2 सिलेंडर वाला Water cooled, multipoint gas injection 694 cc CNG BS6 इंजन आता है, जो 26 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 51 NM है। महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में आपको 750 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक 640 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ आता है। सुप्रो सीरीज वाले इस मिनी ट्रक में आपको 23.35 km/kg माइलेज देखने को मिल जाता है और इसमें 75 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में 21.4 km/Kg माइलेज आता है और इसमें आपको 70 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक के फीचर्स
अगर हम इन मिनी ट्रकों के फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ मिनी ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 158 MM रखा गया है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक 160 MM व्हीलबेस में आता है। दोनों ही मिनी ट्रकों को लेटेस्ट लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इन्हें पंसद कर लेते हैं और खरीदना चाहते हैं। महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में 145 R12, 8PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं। वहीं टाटा के इस मिनी ट्रक में 145R12 LT 8PR RADIAL TUBELESS फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इन दोनों ही मिनी ट्रकों के फ्रंट में आपको एक मजबूत और काफी बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। दोनों में डबल हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर आते हैं और इनकी लोड बॉडी काफी ज्यादा मजबूत है।
महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक का प्राइस
इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमत में शानदार परफॉर्मेंस वाले वाहनों को लॉन्च करती आई है। दोनों ही कंपनियों ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमत की तरह इन मिनी ट्रकों का प्राइस भी कम रखा है। Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ मिनी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 6.32 लाख से 6.52 लाख रुपये रखा है। वहीं Tata Motors ने अपने इस टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख से 6.65 लाख रुपये रखा है। यदि आपने भी इस आर्टिकल के बाद इनमें से किसी एक मिनी ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस मिनी ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT