चिल्ला एडिवेटेड रोड का निर्माण एक बार फिर शुरू, तीन साल में खर्च होंगे 624 करोड़ रुपए
दिल्ली और नोएडा का सफर हर दिन लाखों लोग करते हैं और रोजाना ही जाम की समस्या से जूझते हैं। अब इस रूट पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से बंद चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण एक बार फिर शुरू हो गया है। इस रोड के निर्माण के बाद दिल्ली और नोएडा के लिए सफर काफी आसान हो जाएगा। दिल्ली और नोएडा दोनों शहरों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। आइए ट्रक जंक्शन के माध्यम से इस खबर को जानते हैं।
तीन साल में पूरी होगी परियोजना, 624 करोड़ रुपए होंगे खर्च
चिल्ला एडिवेटेड रोड का शिलान्यास 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। फंड की कमी के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया था। उस समय इस पर 79 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके थे। अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। इस परियोजना को तीन साल में पूरा किया जाना है और इस पर 624 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
296 पिलर पर होगा तैयार छह लेन का एलिवेटेड रोड
चिल्ला एडिवेटेड रोड छह लेन की होगी और इसे 296 पिलर पर तैयार किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, पहले चरण में पिलर के लिए बुनियाद बनाई जाएगी। इसके बाद आईआईटी से डिजाइन की स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद ऊपरी ढांचे का निर्माण शुरू होगा। इस एलिवेटेड रोड से प्रतिदिन करीब 5 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी और तीन साल में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
कहां से कहां तक जाएगा चिल्ला एलिवेटेड रोड
यह एलिवेटेड रोड चिल्ला बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे तक जाएगा। वाहन चालक चिल्ला बॉर्डर से लिंक रोड के जरिए एक्सप्रेस-वे पर चढ़ सकते हैं जिससे उन्हें जाम से राहत मिलेगी। यह रोड चिल्ला के पीछे मयूर विहार फ्लाईओवर से जुड़ेगा, जिससे एक्सप्रेस-वे पर जाने का एक नया मार्ग खुल जाएगा।
एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए 6 लूप बनाए जाएंगे
इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए कुल छह स्थानों पर लूप बनाए जाएंगे। ये लूप निम्नलिखित स्थानों पर होंगे :
- चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर-14 उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए।
- सेक्टर-15A के पास इस पर चढ़ने के लिए।
- डीएनडी से एमपी-1 रोड होते हुए सेक्टर-16 की ओर उतरने के लिए।
- सेक्टर-16A (फिल्म सिटी) की ओर चढ़ने के लिए।
- फिल्म सिटी के अंत के बाद, सेक्टर-18 के सामने से एमपी-2 एलिवेटेड रोड की ओर जाने के लिए।
- जीआईपी मॉल के पास चढ़ने के लिए।
इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात और अधिक सुगम होगा, जिससे रोजाना लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY