Detect your location
Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

वाणिज्यिक वाहन सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021, बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि

News Date 13 Dec 2021

वाणिज्यिक वाहन सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021, बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि

टाटा, अशोक लेलैंड, डेमलर, वीईसीवी और  मारुति की सेल रही ज्यादा 

भारत में वाणिज्यिक वाहनों की सेल्स रिपोर्ट की बात की जाए तो हाल ही फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने नवंबर 2021 के बिक्री परिणाम घोषित किए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यम कमर्शियल वाहन और  हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। इसी तरह तिपहिया वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 67 प्रतिशत की वृद्धि रही। आइए, जानते हैं क्या एफएडीए की नवंबर 2021 की सीवी बिक्री की रिपोर्ट?  

इन कमर्शियल वाहनों निर्माताओं की बढ़ी बाजार हिस्सेदारी 

बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और डेमलर कंपनी ने बाजी मारी है। इन कंपनियों के वाणिज्यिक वाहनों की रिटेल सेल में भी वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में वीई की बिक्री 3,745 इकाई तक पहुंच गई जो नवंबर 2020 में 2,592 इकाई थी। इससे वीई की बाजार हिस्सेदारी 6.53 प्रतिशत हो गई। इसी तरह से नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री 2,282 रही जो नवंबर 2021 में बढ़ कर 3,650 यूनिट हो गई। 

इस बिक्री से मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 4.51 प्रतिशत से बढ़ कर 6.36 प्रतिशत हो गई। वहीं बात करें डेमलर इंडिया की वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री के सुधार की तो यह  पिछले महीने नवंबर 2021 में 1,146 इकाई हो गई जबकि नवंबर 2020 में यह 853 इकाई थी। इसी तरह एसएमएल इसुजु ने भी वाणिज्यिक वाहन बिक्री में इजाफा किया है। नवंबर 2020 में एसएमएल इसुजु की सीवी बिक्री 370 इकाई थी जो नवंबर 2021 में 566 इकाई  हो गई। कुल मिला कर देखा जाए तो इन कंपनियों के अलावा अन्य कई सीवी निर्माता कंपनियों की मांग में भी सुधार हुआ है। 

मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी सेल 

नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में मध्यम और हैवी वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री क्रमश: 3,647 इकाई और 14,972 इकाईयों पर रही। इस तरह से 2,414 इकाईयों की तुलना में 51.08 प्रतिशत एवं 74, 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि नवंबर 2020 में  बिक्री का आंकड़ा 8,578 इकाई रहा। वहीं वाणिज्यिक वाहन बिक्री में नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स अग्रणी रहा है। टाटा मोटर्स की नवंबर 2021 में खुदरा बिक्री 25,132 इकाइयों की रही। इसने नवंबर 2020 में 17, 720 यूनिट बेची थीं। इससे टाटा मोटर्स की बाजार में हिस्सेदार 34.99 प्रतिशत से बढ़ कर 43.79 प्रतिशत हो गई। टाटा मोटर्स ने जनवरी  2022 से अपने वाणिज्यिक वाहन रेंज की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि स्टील, एल्युमीनियम और कीमती धातुओं जैसी वस्तुओं की उच्च कीमतों के अलावा कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि करना आवश्यक हो गया है। 

अशोक लेलैंड की बाजार हिस्सेदारी 13.26 प्रतिशत बढ़ी 

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की सीवी सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो पाएंगे कि देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड नवंबर 2021 में 7,609 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर  पर थी। पिछले वर्ष के इसी महीने में अशोक लेलैंड की सीवी बिक्री 6,131 इकाइयों से ज्यादा रही। यहां बता दें कि अशोक लेलैंड की नवंबर 2020 में बाजार हिस्सेदारी 12.11 प्रतिशत से बढ़ कर 13.26 प्रतिशत हो गई। अशोक लेलैंड हाइड्रोजन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर काम कर रही है। कंपनी की योजना इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सीएनजी से लैस वाणिज्यिक वाहनों को लांच करने की है। 

सीवी सेल में एक साल में 6745 यूनिट की वृद्धि हुई 

बता दें कि एक तरफ देश में वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर नवंबर 2021 में इन वाहनों की बिक्री में शानदार 6745 यूनिट की वृद्धि हुई है। नवंबर 2020 में कमर्शियल वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 50, 644 इकाई थी जो बढ़ कर नवंबर 2021 में 57,389 इकाई हो गई। 

किस कंपनी ने नवंबर 2021 कितने अधिक वाहन बेचे 

एफएडीए की कमर्शियल वाहनों की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2021 में महिंद्रा को छोड़ कर टाटा, मारुति सुजुकी, डेमलर इंडिया, वीईसीवी, इसुजु और फोर्स इन सभी कंपनियों ने वर्ष 2020 की तुलना में अधिक इकाइयों की बिक्री की है। अशोक लेलैंड ने नवंबर 2020 में 6,131 सीवी इकाइयों का बेचान किया जबकि नवंबर 2021 में 7,609 इकाइयों की सेल की। इस तरह से इस कंपनी ने 1478 वाणिज्यिक वाहन अधिक बेचे। 

इसी तरह वीईसीवी ने नवंबर 2020 में 2592 वाणिज्यिक वाहनों की सेल की और नवंबर 2021 में इससे 1153 इकाइयां ज्यादा बेचीं। मारुति सुजुकी ने नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में 1,368 इकाइयों का अधिक बेचान किया। इसके अलावा डेमलर ने नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में 853 सीवी इकाइयों की  ज्यादा बिक्री की। फोर्स कंपनी की नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में 164 इकाइयां ज्यादा बिकीं। इसके अलावा इसुजु कंपनी ने नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में 196 यूनिट अधिक बेचकर कुल वाणिज्यिक वाहन सेल की रिपोर्ट में अपना स्थान बनाया। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन  या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक