Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
05 Aug 2022
Automobile

कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल जुलाई 2022 में 27.32 प्रतिशत की वृद्धि

By News Date 05 Aug 2022

कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल जुलाई 2022 में 27.32 प्रतिशत की वृद्धि

जुलाई 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जुलाई 2022 की वाणिज्यिक वाहन की रिटेल बिक्री के डेटा जारी कर दिए हैं। इस ट्रक FADA सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2022 के अनुसार टाटा मोटर्स समूह 26908 इकाइयों की बिक्री कर 40 प्रतिशत लाभ के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। इसके अलावा जुलाई 2022 में ओईएम ने अच्छा फायदा उठाया। वहीं जुलाई 2022 में कई ब्रांडों ने साल दर साल के हिसाब से बिक्री में कई गुना वृद्धि की जबकि कुछ ब्रांड पिछले महीने  की समान अवधि की बिक्री के आंकड़ों को भी नहीं छू पाए। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों की जुलाई 2022 में हुई सेल्स ग्रोथ को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ट्रक FADA सेल्स रिपोर्ट इंडिया को अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

टाटा मोटर्स ने ऐसे कमाया 40.53 प्रतिशत लाभ

भारतीय वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों की सिरमौर कंपनी टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में सबसे ज्यादा 26,908 इकाइयों की बिक्री की जबकि एक साल पहले जुलाई माह में इस कंपनी ने 19,147 इकाइयों की बिक्री कर 40.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

अशोक लेलैंड सीवीकी सेल में 35. 05 फीसदी की वृद्धि

वाणिज्यिक वाहनों में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड ने जुलाई 2022 में 9785 इकाइयों की सेल की जिससे गत वर्ष के इसी माह की तुलना में अशोक लेलैंड ने 7,245 इकाइयोंं की बिक्री की थी।

वीईसीवी ने 4489 यूनिट बेची

वीईसीवी ने जुलाई 2022 में 4489 इकाइयों की सेलकर पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 28,05 इकाइयों की बिक्री कर 60.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेची 16,478 इकाइयां

जुलाई 2022 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 15.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि इसी महीने गत वर्ष इस समूह ने 14,222 इकाइयों की सेल की थी।

मारुति सुजुकी को नुकसान

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री के हिसाब से जहां टाटा, महिंद्रा, अशोक लेलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों को लाभ हुआ वहीं मारुति सुजकी को 23.39 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में 2,784 इकाइयों की बिक्री की जबकि पिछले वर्ष के जुलाई माह में इस कंपनी की 3,634 इकाइयां सेल हो गई थीं।

डेमलर समूह की ब्रांड भारतबेंज की 10.42 प्रतिशत की सेल ग्रोथ

यहां बता दें कि भारत में वैश्विक ट्रक निर्माता डेमलर समूह की ब्रांड भारतबेंज ट्रक बनाती हैं। इसने जुलाई  2022 में 858 यूूनिट की सेल की, इससे एक साल पहले इसी माह इसकी 777 इकाइयां विक्रय हुई थी। इस तरह साल दर साल की ग्रोथ 10.42 प्रतिशत रही।

एसएमएल इसुजु की 142.43 प्रतिशत की वृद्धि

वाणिज्यिक वाहनों की निर्माता कंपनियों में प्रमुख एसएमएल इसुजु ने जुलाई 2022 में 977 इकाइयां बेचीं वहीं जुलाई 2021 में 477 यूनिट की बिक्री दर्ज की। इससे कंपनी को यूनिट के हिसाब से 142.43 प्रतिशत का लाभ हुआ।

फोर्स मोटर्स की बिक्री उत्साहजनक

कमर्शियल कार्गो फोर्स मोटर्स ने अपने लोकप्रिय वाहनों की बिक्री में जुलाई 2022 में 50.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसने जुलाई 2021 की 721 इकाइयों की तुलना में जुलाई 2022 में 1,104 इकाइयों की सेल की।
कुल मिला कर जुलाई 2022 में साल दर साल के हिसाब से लगभग प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं ने बिक्री में बढ़त हासिल की। इसके अलावा अन्य कमर्शियल व्हीकल निर्माता ब्रांड की बिक्री करीब 4.82 प्रतिशत गिर गई। पिछले साल इन शेष ब्रांड्स की बिक्री 3,232 इकाइयां थीं जो इस साल 3,076 इकाइयों तक रह गई।

ट्रक जंक्शन की विजिट करें

क्या आप एक नया ट्रक  या  इस्तेमाल किया हुआ ट्रक खरीदना या बेचना चाहते हैं, ट्रक ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, श्रेणी और अन्य सुविधाओं के अनुसार अपने ट्रक का चयन करें ट्रक जंक्शन सिर्फ एक क्लिक के साथ और नवीनतम समाचार जानने के लिए ट्रक जंक्शन मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें। ट्रक उद्योग।
नवीनतम ट्रक उद्योग अपडेट के लिए हमें फॉलो करें -

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us