Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
21 मई 2022

डेमलर इंडिया ने ट्रकों की थोक बिक्री में दर्ज की 48 प्रतिशत वृद्धि

By News Date 21 May 2022

डेमलर इंडिया ने ट्रकों की थोक बिक्री में दर्ज की 48 प्रतिशत वृद्धि

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने बेचीं 14,222 इकाइयां 

दुनिया की शीर्ष ट्रक कंपनी डेमलर की भारतीय इकाई डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने ट्रकों की थोक बिक्री में वर्ष 2020 की अपेक्षा वित्त वर्ष 2021 में 48 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इसी के साथ इस कंपनी ने इस वर्ष 14,222 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई। वहीं बता दें कि भारत बेंज ब्रांड ट्रक और बसों का निर्माण करने वाली इस कंपनी ने 2020 में 9624 इकाइयों के ट्रक थोक बिक्री का रजिस्ट्रेशन किया था।  इधर डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य के अनुसार आपूर्ति श्रृंखला हेडविंड, बढ़ती इनपुट लागत, बढ़ती ईंधन की कीमतों और महामारी के प्रभाव के बावजूद हमने घरेलू थोक बिक्री में 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वर्ष को बंद कर दिया और ट्रकों, बसों और भागों के निर्यात में उच्चतम वृद्धि हासिल की। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं कैसे डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने गत वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2021 में डेमलर ट्रकों की होलसेल बिक्री में 48 प्रतिशत बढ़ोतरी कैसे की? 

भारतबेंज ने इंडियन मार्केट में 10 साल किए पूरे 

डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य का कहना है कि डीआईसीवी और भारतबेंज ने 2022 में भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं और इस साल सतत विकास के लिए  तैयार है। डीआईसीवी ने कहा कि उसने पूरे भारतबेंज के लिए बिक्री और सेवा नेटवर्क का विस्तार जारी रखा है और पिछले साल 270 टच प्वाइंट को पार कर गया है। यह भारत में बहुस्तरीय बाजारों में नेटवर्क पदचिन्ह का और विस्तार कर रहा है। 

जानेें, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के बारे में 

बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जर्मन डेमलर ट्रक एजी की सहायक कंपनी है। यह कंपनी भारतीय ग्राहकों की मांगों को पूरा करने वाले वाणिज्यिक वाहनों का डिजायन, निर्माण और बिक्री करती है। इस कंपनी के सीईओ सत्यकाम आर्य हैं। वहीं इसका मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी की स्थापना 2011 में की गई थी। डेमलर इंडिया की सहयोगी कंपनी भारत में भारतबेंज है। यहां यह बता दें कि दुनिया भर में एकमात्र डेमलर इकाई है जिसका ब्रांड अपने घरेलू बाजार भारतबेंज के लिए समर्पित है। जर्मन डीएनए के साथ भारतीय इंजीनियरिंग का एक अनोखा संयोजन, स्थानीय ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप भारतबेंज स्वामित्व, सुरक्षा, विश्वसनीयता और आराम की कुल लागत प्रदान करता है। 

भारतबेंज ब्रांड 9 से 49 टन भार के ट्रक बनाता है 

यह बता दें कि डेमलर इंडिया की सहायक कंपनी भारतबेंज  9 से 49 टन तक सभी भार श्रेणियों में अल्ट्रा माडर्न ट्रकों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। यह हमारे ट्रकों के पोर्टफोलियो के अलावा स्कूल बस स्टाफ और पर्यटक बसों की भी आपूर्ति करते हैं। इन वाहनों को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है और वैश्विक पहुंच के साथ दुनिया के अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माता डेमलर एजी की ओर से ग्राहकों की मांग की गई है। भारतबेंज ट्रकों और बसों को 130 से अधिक स्पर्श बिंदुओं के अखिल भारतीय नेटवर्क के माध्यम से बेचा और सर्विस किया जाता है जो लगातार टियर-2 और टियर 3 शहरों से आगे भी विस्तारित होता है। 

डेमलर इंडिया ने इन सिद्धातों के आधार पर की तेज तरक्की 

आपको बता दें कि डेमलर इंडिया ने महज 10 सालों में जो तरक्की कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण और इनके विक्रय क्षेत्र में की है उसके पीछे निश्चित तौर कंपनी के कुछ खास उसूल हैं जो इस प्रकार हैं-: 

1. डेमलर इंडिया की एक अनूठी विरासत 

चूंकि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डेमलर ऐजी का ही डीएनए ब्रांड है इसलिए बता दें कि इस कंपनी की विरासत भी निराली है। डेमलर ऐजी, गॉटलिब डेमलर और कार्लबेंज के संस्थापक पिता के नाम ऑटोमोबाइल्स के निर्माण के साथ अटूट रूप से जुड़े हुए हैं जो 1886 में डेमलर की पहली मोटर गाड़ी और कार्लबेंज के तीन पहिया वाहन के साथ शुरू हुआ था। 

2. भारतीय ट्रकिंग में भारी बदलाव लाना 

डेमलर इंडिया प्रारंभ से ही ऑटोमोबाइल को गुणवत्ता, सुरक्षा और आराम के लिए अग्रणी वाहनों के रूप में स्थान दिया गया है। आज यह कंपनी ट्रकिंग के क्षेत्र में विश्व स्तर पर जानी जाती है। अनूठी विरासत, आधुनिक तकनीक और अनुभव के बल पर ही यह कंपनी  निरंतर आगे बढ़ रही है। 

3 प्रोद्योगिकी की पावर 

बता दें कि भारतबेंज में वाणिज्यिक गतिशीलता समाधानों के माध्यम से  भारत की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत में व्यापार की  प्रगति को गति देगा। वहीं कंपनी का मानना है कि उसके पास प्रोद्योगिकी की ऐसी पावर है जो नये बाजार और अवसर पैदा करती  है। कंपनी का प्रयास रहता है कि वह हमेशा ग्राहकों को उत्कृष्टतापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराए। यहीं वजह है कि एक प्रोद्योगिकी नेता के रूप में डेमलर इंडिया भारत के सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय ट्रकों के लिए खड़ी है। कंपनी का विजन है कि ट्रकिंग समुदाय क्या चाहता है इसके लिए कंपनी कश्मीर से कन्याकुमारी तक समय-समय पर आंतरिक सर्वे भी कराती है और ट्रकों के ग्राहकों पर शोध कराती है। यही नहीं कंपनी के पास एक सुपर एलिवेशन ट्रैक है जो अलग-अलग गति से परीक्षण को सफल बनाता है और विश्वसनीयता की शक्ति को और बढ़ाता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top