Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
3-व्हीलर रिटेल सेल्स : नवंबर 2024 में 4.23% की ग्रोथ, 108337 यूनिट बेची फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : नवंबर 2024 में 81,967 यूनिट्स की बिक्री इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की
22 फरवरी 2022

महिंद्रा की स्क्रैपिंग सुविधा के साथ डेमलर की हुई साझेदारी

By News Date 22 Feb 2022

महिंद्रा की स्क्रैपिंग सुविधा के साथ डेमलर की हुई साझेदारी

डेमलर को पुराने ट्रक बेड़े को नये वाहनों में बदलने में मिलेगी मदद 

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स भारत बेंज ट्रकों के निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी है। इसने हाल ही महिंद्रा समूह की CERO के साथ साझेदारी की घोषणा की है। बता दें कि CERO महिंद्रा की एमएसटीसी रीसाइक्लिंग के स्वामित्व वाली एक स्क्रैपेज और स्टील रीसाइक्लिंग सुविधा है। इस साझेदारी से डेमलर इंडिया अपने पूर्व वाहनों के मालिकों के लिए वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा मुहैया कराएगी। वहीं डेमलर इंडिया को बीएस-6 भारत-बेंज वाहनों के पुराने बेड़े को नये वाहनों में तब्दील करने में मदद मिलेगी। डेमलर इंडिया ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि महिंद्रा समूह के साथ साझेदारी से उसे अपने पूर्व के वाहनों के मालिकों को इन वाणिज्यिक वाहनों के स्क्रैप करने में जो मदद मिलेगी वह उन्हे परेशानी से मुक्ति दिलाकर नये वाहनों का बेड़ा खड़ा करने के लिए प्रेरित करने में मददगार साबित होगी। आइए, जानते हैं डेमलर इंडिया कमिर्शयल व्हीकल्स की महिंद्रा की सीईआरओ सुविधा के साथ इस साझेदारी से और क्या-क्या लाभ मिलेंगे? 

साझेदारी से नये वाहनों की बिक्री बढऩे की संभावना 

बता दें कि डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी CERO के साथ साझेदारी की है। इससे कंपनी को उम्मीद है कि एक ओर जहां डेमलर के पुराने ग्राहकों को अपने स्क्रैप किए गए वाहनों को भारत बेंज ट्रकों के साथ बदलने का अवसर मिलेगा वहीं डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी को नये ट्रकों की बिक्री की बड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य ने कहा है कि भारतीय सडक़ों से कार्बन फुटप्रिंट और पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को कम करने की दिशा में स्क्रैपेज एक महत्वपूर्ण कदम है, यह समय की जरूरत भी है। इसके अलावा डेमलर के ग्राहकों को अपने पुराने कमर्शियल  व्हीकल्स के बेड़े में बदलाव के नये अवसर मिलेंगे। नये ट्रक अत्याधुनिक तकनीक के साथ निर्मित किए गए हैं। सुरक्षा और गुणवत्ता की दृष्टि से ये वाहन काफी बेहतर माने जा रहे हैं। इधर डीआईसीवी के निदेशक सुमित इस्सर ने यह भी कहा है कि साझेदारी और स्क्रैपेज नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के माध्यम से डीआईसीवी नये ट्रकों की बिक्री बढ़ेगी। इसके साथ ही ग्राहकों की पहुंच मजबूत होगी। 

वाणिज्यिक वाहनों की स्क्रैपिंग होगी और आसान 

यहां बता दें कि पिछले साल दिसंबर में महिंद्रा एमएसटीसी रीसाइक्लिंग जो महिंद्रा एक्सेलो और एमएसटीसी के बीच का एक संयुक्त उद्यम है। इसने पूर्व में कई वाहन स्क्रैपिंग स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ भी साझेदारी की थी। वर्तमान में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के निर्धारित मानदंडों के अनुसार अब दोपहिया और थ्री व्हीलर वाहनों के साथ-साथ पैसेंजर एवं कमर्शियल  वाहनों के रिसाइक्लिंग की सुविधा भी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड कंपनी की ओर से प्रदान की जाएगी। 

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के भारत बेंज ट्रक  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड कंपनी के ही एक हिस्से के रूप में भारत बेंज कंपनी संचालित है। भारत बेंज बेहतरीन ट्रकों  और टिपर का निर्माण करती है। इसकी अन्य वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा है। भारत बेंज ट्रक की कीमत 17.46 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं भारत बेंज के वाहनों में बीएस-6 के अनुरूप अत्धाधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top