भारत से मिलेगा तकनीकी सहयोग, दक्षिण एशिया में बढ़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ प्रभाव
विश्व की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी डेमलर ट्रक (Daimler Truck) ने इंडोनेशिया में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है। यह यूनिट सिर्फ इंडोनेशिया के लिए नहीं, बल्कि भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। चेन्नई स्थित डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल (DICV) इस यूनिट को पूरी तरह से तकनीकी सहायता और कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट्स की सप्लाई करेगा। इंडोनेशिया के चिकारंग (Cikarang) स्थित इस अत्याधुनिक यूनिट का नाम डेमलर कमर्शियल व्हीकल्स मैन्यूफैक्चरिंग इंडोनेशिया (Daimler Commercial Vehicles Manufacturing Indonesia (DCVMI) है, जिसे 15 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 5,000 मर्सिडीज-बेंज ट्रक और बसें हैं। यह पूरी तरह से नई ग्रीनफील्ड यूनिट है। आइए, इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
भारत की भूमिका अहम
इडोनेशिया में डेमलर के नए फैसिलिटी सेंटर के शुभारंभ पर डीआईसीवी के एमडी और सीईओ सत्यकाम आर्य ने कहा, "हम डेमलर ट्रक के वैश्विक नेटवर्क का एक महत्वूपूर्ण हिस्सा बन रहे हैं। इस नई यूनिट में भारत से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, टैलेंट डेवलपमेंट और इकोसिस्टम मजबूत करने में हमारी बड़ी भूमिका होगी।" भारत में बनी CKD किट्स इंडोनेशिया भेजी जाएंगी और वहां उन्हें ट्रकों और बसों के रूप में असेंबल किया जाएगा।
इंडोनेशिया की डेमलर यूनिट में होगा यह खास
मर्सिडीज-बेंज की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड्स के अनुसार बनाए गए संयंत्र में एडवांस्ड पेंट बूथ, टेस्ट ट्रैक, और हाई-टेक असेम्बली लाइन लगाई गई हैं। यह यूनिट इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था को गति, स्थानीय रोजगार के अवसर और कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के विकास में अहम योगदान देगी।
इंडोनेशियाई बाजार की जरुरतों के अनुसार बनाए जाएंगे मॉडल
नई फैक्ट्री में इंडोनेशियाई बाजार की जरूरतों के अनुसार विशेष रूप से डिजाइन किए गए Mercedes-Benz Axor Truck Series के मॉडल बनाए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से 2528 CH, 4928 T, 4028 T, 4023 T, 2528 RMC, 2528 CX, 2528 C आदि मॉडल शामिल है। इसके अलावा बस चेसिस का निर्माण भी यहीं किया जाएगा।
स्थानीय विकास और ग्लोबल तकनीक का संगम
DCVMI के प्रेसिडेंट डायरेक्टर शंकरनारायणन राममूर्ति ने कहा, "यह यूनिट सिर्फ एक फैक्ट्री नहीं है, बल्कि इंडोनेशिया की आर्थिक प्रगति, कौशल विकास और इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को सशक्त करने की दिशा में हमारा बड़ा कदम है।"
कुल मिलाकर, इंडोनेशिया में डेमलर ट्रक की यह नई फैक्ट्री न केवल उस देश की अर्थव्यवस्था को बल देगी, बल्कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी। डीआईसीवी की भागीदारी से यह स्पष्ट है कि भारत अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि ऑटो इंडस्ट्री का वैश्विक हब बनने की ओर अग्रसर है।
अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यहां ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट हैवी कमर्शियल वाहन चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY