डीटीआईसीआई, डेमलर ट्रक की प्रोद्योगिकी के लिए करेगी काम
जर्मन वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर ने जर्मनी से बाहर भारत के बेंगलुरु में ग्लोबल इनोवेशन सेंटर शुरू किया है। इसे डेमलर ट्रक के लिए विश्व स्तरीय सभी प्रकार के नवाचारों और प्रोद्योगिकी के विकास के लिए जाना जाएगा। कंपनी इसे प्रोद्योगिकी विकास के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करने वाली कंपनी की सबसे बड़ी सुविधा बताया है। यहां बता दें कि डीटीआईसीआई यानि डेमलर ट्रक इनोवेशन सेंटर इंडिया का लक्ष्य भारत और वैश्विक स्तर पर नवीन उत्पादों को विकसित करने के लिए भारत की इंजीनियरिंग और आईटी प्रतिभा का दोहन करना है। इस प्रोद्योगिकी का लाभ मर्सिडीज बेंज ट्रक, फ्रंटलाइनर, वेस्टर्न स्टार, थामस बिल्ट बसें, फुसो, भारत बेंज और जीएमबीएच को मिलेगा। यहां जानते हैं डेमलर ट्रक के इस वैश्विक नवाचार केंद्र डीटीआईसीआई क्या है?
डेमलर ट्रक की व्यावसायिक क्षमता बढ़ाएगी डीटीआईसीआई
बता दें कि डेमलर ट्रक के लिए आधुनिकतम प्रोद्योगिकी का विकास करने के लिए कंपनी ने भारत के बेंगलुरु में जो नवाचार केंद्र स्थापित किया है वह डीटीआईसीआई डेमलर ट्रक के लिए इसकी व्यावसायिक इकाइयों और ब्रांड्स को सशक्त बनाएगा। वहीं डेमलर ट्रक होल्डिंग एजी का गठन पिछले साल दिसंबर में ट्रकों और बसों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में किया गया था। इसने भविष्य के लिए नवाचारों और प्रतिभा क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम किया था। अब कंपनी का कहना है कि डीटीआईसीआई दुनिया भर में डेमलर ट्रक की सभी व्यावसायिक इकाइयों और इसके ब्रांडों को मजबूत करेगी।
अत्याधुनिक प्रोद्योगिकी में आगे होगी डेमलर कंपनी
बता दें कि आटोमोटिव क्षेत्र बहुत तेज गति से विकास कर रहा है। वर्तमान में कंपनियों के लिए उद्योग में एक अंतर पैदा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली आगामी पीढी के लिए वाहन सर्वोपरि होंगे। इसमें डीटीआईसीआई का अहम योगदान रहेगा। इसके अध्यक्ष थामस उल्म ने कहा है कि अत्याधुनिक प्रोद्योगिकी और नवाचार के साथ वाहन खंड तेजी से आगे रहने के लिए केंद्र में इंजीनियरिग टीम होगी। यह टीम वाहन और पावरट्रेन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिानिक नियंत्रण इकाइयों के लिए साफ्टवेयर विकास और कम्प्यूटर एडेड इंजीनियरिंग की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा सीएडी, आईटी प्रोग्रामिंग सहित कई क्षेत्रों पर फोकस करेगी।
ये होगी नवाचार केंद्र की कार्यप्रणाली
बता दें कि डेमलर के लिए अत्याधुनिक प्रोद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए लांच की गई नई सुविधा डीटीआईसीआई अत्याधुनिक साफ्टवेयर टूल्स और लैब से लैस सेंटर कनेक्टिविटी, साइबर सिक्योरिटी,बिग डेटा और एडवांस्ड एनालिटिक्स, सिस्टम इंटीग्रेशन एवं विद्युतीकृत विषयों पर काम करेगी। इसके अलावा डिजायन टीम ट्रकों और बसों की श्रृंखला के अंदरूनी एवं बाहरी हिस्सों को फिर से परिभाषित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को विकसित करने पर ध्यान देगी।
आईटी क्षमता बढऩे से प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा
जर्मन कंपनी डेमलर ट्रक के लिए काम करने वाले इनोवेशन सेंटर के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राघवेंद्र वैद्य ने कहा है कि परिवहन उद्योग वर्तमान में शून्य उत्सर्जन एवं साफ़्टवेयर के नेतृत्व वाले नवाचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इससे नये उत्पादों को बनाने के लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंनेे कहा कि डीटीआईसीआई दुनिया भर में सभी डेमलर ट्रक एवं बसों के लिए जो प्रोद्योगिकी उपलब्ध कराएगी उससे इंजीनियरिंग और आईटी क्षमताएं मिलेंगी और वाणिज्यिक वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल पाएगा।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT