Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
23 Jun 2022
Automobile

डेमलर ट्रक्स की इस साल 5,20,000 वाहनों के निर्माण की योजना

By News Date 23 Jun 2022

डेमलर ट्रक्स की इस साल 5,20,000 वाहनों के निर्माण की योजना

बैटरी-ईंधन सेल से पावरट्रेन के साथ विकास में तेजी लाई जाएगी

सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर ट्रक्स ने कमर्शियल वाहन निर्माण के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 520,000 कमर्शियल वाहनों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इसके पीछे कंपनी का मुख्य उद्देश्य बैटरी और ईंधन सेल आधारित पावरट्रेन के साथ वाहनों के विकास में तेजी लाना है। वहीं वर्ष 2025 तक अपने औद्योगिक व्यवसाय में बिक्री पर 10 प्रतिशत न्यूनतम रिटर्न हासिल करना है। वैश्विक पहुंच के साथ सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर ट्रक्स का यह भी कहना है कि वह अपनी ताकत और चुनी गई साझेदारी के साथ कंपनी यह लक्ष्य अर्जित करेगी। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको डेमलर ट्रक्स की इस अहम योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है?

2030 की शुरूआत में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी की उम्मीद

बता दें कि डेमलर ट्रक्स कंपनी विश्व की जानी-मानी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है, इसने जो महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है उसके तहत वर्ष 2030 की शुरूआत में डेमलर ट्रक्स की बिक्री में स्थानीय स्तर पर उत्सर्जन मुक्त वाणिज्यिक वाहनों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। वहीं वर्ष 2039 के बाद से कंपनी केवल उत्तरी अमेरिका, यूरोप और जापान में ऐसे वाहनों की पेशकश करना चाहती है जो संचालित होने पर CO2 के आसपास हों। कंपनी के पर्यवेक्षी बोर्ड के अध्यक्ष जो कैसर ने कहा है कि अब कार्य भविष्य में स्थायी मूल्य निर्माण के अवसरों पर कड़ी नजर रखते हुए वर्तमान की परिचालन चुनौतियों में महारत हासिल करना है।

2022 में राजस्व 48 से 50 बिलियन यूरो होने की संभावना

वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर ट्रक्स का मानना है कि वर्ष 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की वैश्विक मांग समग्र व्यापक आर्थिक स्थिति तुलनात्मक रूप से अनुकूल बनी हुई है। इसके चलते कंपनी को इस वर्ष 500,000 और 520,000 के बीच यूनिट की बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं इससे कंपनी को 48 से 50 बिलियन यूरो राजस्व प्राप्ति होगी। डेमलर ट्रक्स के उत्पादों और सेवाओं की मांग इन दिनों काफी मजबूत बनी हुई है और कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला में धीमे सुधार के संकेत हैं। कंपनी को अपने समायोजित EBIT  में उल्लेखनीय वृद्धि की भी उम्मीद है। औद्योगिक व्यवसाय के लिए समायोजित आरओएस के संबंध में डेमलर ट्रक मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल को देखते हुए 7 से 9 प्रतिशत के बीच अपरिवर्तित रहेगा।

यह है डेमलर ट्रक्स कंपनी का विजन

बता दें कि डेमलर ट्रक्स कंपनी का विकासवादी विजन है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन ड्यूम के अनुसार डेमलर ट्रक में हम वर्तमान में एक असाधारण स्थिति में हैं जिससे हम एक मध्यम आर्थिक मंदी को कम कर सकते हैं, हम हाल ही में अपने ग्राहकों को कम वाहन वितरित कर सकते हैं, जो वास्तव में खरीदना चाहते थे। यही कारण है कि आपूर्ति श्रृंखला प्रतिबंधों के बावजूद कंपनी 2021 से सकारात्मक विकास जारी रखने में कामयाब रही और नये साल की शुरूआत इकाई बिक्री, राजस्व एवं EBIT में वृद्धि के साथ हुई।

पहली तिमाही में 8 प्रतिशत से ज्यादा सालाना बिक्री बढ़ी

यहां डेमलर ट्रक्स की सालाना आधार पर इस वित्तीय वर्ष  की बिक्री में वृद्धि की बात करें तो यह 8 प्रतिशत से ज्यादा रही है। कंपनी के अनुसार इस वृद्धि दर के आधार पर 109,300 इकाइयां उच्च स्तर के ऑर्डर सेवन को चिन्हित करती हैं। ऑर्डर बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। एक रिकार्ड स्तर तक पहुंच रहा है और कंपनी के उत्पादों में ग्राहकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।

जानें, डेमलर ट्रक्स कंपनी के बारे में

यहां बता दें कि डेमलर ट्रक्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी है। यह डेमलर एजी की ब्रांड कंपनी है। ऑटोमोबाइल के अलावा डेमलर एजी बसों का भी निर्माण करती है। इसके अलावा डेमलर फाइनेंसियल सर्विसेज शाखा के माध्यम से वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करती है। एरोस्पेस समूह में ईएडीएस में भी कंपनी की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है। इसी समूह के ब्रांड के रूप में भारत बेंज कंपनी भारत में वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन करती है। यह वर्ष 2011 में डेमलर इंडिया के कमर्शियल व्हीकल्स के एक ब्रांड के तौर पर स्थापित की गई। वैसे डेमलर कंपनी करीब 125 साल पुरानी है। इसकी स्थापना 1886 में हुई थी। इसका मुख्यालय स्टटगार्ट जर्मनी में है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us